ETV Bharat / bharat

लखनऊ में युवाओं पर लाठीचार्ज: राहुल और वरुण गांधी ने सरकार पर साधा निशाना - MP Gandhi in support of farmers

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस की लाठीचार्ज के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

mp varun gandhi (file photo)
सांसद वरुण गांधी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 2:33 PM IST

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. लखनऊ में शनिवार को शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यार्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने पर वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

लाठीचार्ज का वीडियो ट्वीट करते हुए सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं. इनकी बात मानना तो दूर कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस पर भी इनके ऊपर यह बर्बर लाठीचार्ज. सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि अपने दिल पर हाथ रख कर सोचिए क्या यह आपके बच्चे होते, तो इनके साथ यही व्यवहार होता. आपके पास रिक्तियां भी हैं, और योग अभ्यार्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?

भाजपा सांसद वरुण गांधी के बागी तेवर बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहे हैं. पहले किसानों के समर्थन में सांसद वरुण गांधी ने कृषि नीति में संशोधन की मांग की. इसके बाद लखीमपुर में हुई घटना को लेकर भी सांसद वरुण गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून को वापस लिए जाने के बाद सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी की गारंटी देने की मांग की. ऐसे में कहीं न कहीं वरुण गांधी के ट्वीट बम भाजपा के लिए मुसीबत साबित होते जा रहे हैं.

  • ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज।

    अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??

    आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?? pic.twitter.com/6F67ZDJgzW

    — Varun Gandhi (@varungandhi80) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोजगार मांगने वालों को लाठियां देती है यूपी सरकार: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की खबरों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रोजगार मांगने वालों को यह सरकार लाठियों से पीटती है. गांधी ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वोट मांगने आए तो जनता इसे याद रखे.

पढ़ें : बीजेपी को शिकस्त देने के लिए टीएमसी से गठबंधन को तैयार अखिलेश ?

राहुल ने इन खबरों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा कि लखनऊ पुलिस ने शनिवार शाम को कैंडललाइट मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर लाठियां चलाईं. खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारी 2019 में हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर मार्च निकाल रहे थे.

  • रोज़गार माँगने वालों को #UP सरकार ने लाठियाँ दीं-
    जब भाजपा वोट माँगने आए तो याद रखना! pic.twitter.com/ZZGg9thd7n

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता ने घटना का कथित वीडियो साझा करते हुए हिंदी में ट्वीट किया कि रोजगार मांगने वालों को उत्तर प्रदेश सरकार ने लाठियां दीं. जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में हुई 69,000 शिक्षक भर्ती में 22,000 अतिरिक्त पद जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को लखनऊ बीजेपी दफ्तर का घेराव किया था. इस दौरान अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया था.

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. लखनऊ में शनिवार को शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यार्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने पर वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

लाठीचार्ज का वीडियो ट्वीट करते हुए सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं. इनकी बात मानना तो दूर कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस पर भी इनके ऊपर यह बर्बर लाठीचार्ज. सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि अपने दिल पर हाथ रख कर सोचिए क्या यह आपके बच्चे होते, तो इनके साथ यही व्यवहार होता. आपके पास रिक्तियां भी हैं, और योग अभ्यार्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?

भाजपा सांसद वरुण गांधी के बागी तेवर बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहे हैं. पहले किसानों के समर्थन में सांसद वरुण गांधी ने कृषि नीति में संशोधन की मांग की. इसके बाद लखीमपुर में हुई घटना को लेकर भी सांसद वरुण गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून को वापस लिए जाने के बाद सांसद वरुण गांधी ने एमएसपी की गारंटी देने की मांग की. ऐसे में कहीं न कहीं वरुण गांधी के ट्वीट बम भाजपा के लिए मुसीबत साबित होते जा रहे हैं.

  • ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज।

    अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??

    आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?? pic.twitter.com/6F67ZDJgzW

    — Varun Gandhi (@varungandhi80) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोजगार मांगने वालों को लाठियां देती है यूपी सरकार: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की खबरों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रोजगार मांगने वालों को यह सरकार लाठियों से पीटती है. गांधी ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वोट मांगने आए तो जनता इसे याद रखे.

पढ़ें : बीजेपी को शिकस्त देने के लिए टीएमसी से गठबंधन को तैयार अखिलेश ?

राहुल ने इन खबरों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा कि लखनऊ पुलिस ने शनिवार शाम को कैंडललाइट मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर लाठियां चलाईं. खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारी 2019 में हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर मार्च निकाल रहे थे.

  • रोज़गार माँगने वालों को #UP सरकार ने लाठियाँ दीं-
    जब भाजपा वोट माँगने आए तो याद रखना! pic.twitter.com/ZZGg9thd7n

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता ने घटना का कथित वीडियो साझा करते हुए हिंदी में ट्वीट किया कि रोजगार मांगने वालों को उत्तर प्रदेश सरकार ने लाठियां दीं. जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में हुई 69,000 शिक्षक भर्ती में 22,000 अतिरिक्त पद जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को लखनऊ बीजेपी दफ्तर का घेराव किया था. इस दौरान अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया था.

Last Updated : Dec 5, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.