ETV Bharat / bharat

MP में तेलुगु भाई-बहनों का CM शिवराज ने किया स्वगात, बोले- इसे अपना ही प्रदेश समझें - तेलुगु भाइयों बहनों का एमपी की धरती पर स्वागत

पीएम मोदी के 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' योजना के अंतर्गत तेलांगना के लोग मध्य प्रदेश के भोपाल पहुंचे, जहां उनका स्वागत सीएम शिवराज ने किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश और तेलांगना में कई सामन्यताएं हैं. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर तेलुगु भाई-बहनों का हमेशा स्वागत है.

cm shivraj welcome bharat darshan yatra in bhopal
भोपाल में भारत दर्शन यात्रा का स्वागत
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 9:13 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम हाउस पर "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" योजना के तहत समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को साझा करने की पहल को लेकर 'तेलुगु संगमम्' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "भारत की अतिथि देवो भव की परंपरा रही है. मध्यप्रदेश की धरती पर तेलुगु भाई-बहनों का हमेशा स्वागत है. सांस्कृतिक रूप से भारत सदैव एक था, एक है और एक रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. मध्यप्रदेश की विकास दर निरंतर आगे बढ़ रही है, इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई है."

mp telugu sangamam
एमपी तेलुगु संगमम

सीएम हाउस में तेलुगु भाई-बहनों का स्वागत: तेलुगु संगम संस्था द्वारा भारत दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, 3 दिन पहले रवाना हुई यात्रा सोमवार शाम को भोपाल पहुंची, जिसका स्वागत मुख्यमंत्री निवास में किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में सीएम शिवराज ने पुष्पवर्षा कर भारत दर्शन यात्रा के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए तेलुगु संगमम् कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में 30 कलाकारों के दल द्वारा तेलुगु नृत्य एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई. अतिथियों का स्मृति-चिन्ह और स्टॉल भेंट कर तेलंगाना और मध्यप्रदेश राज्य की कला-संस्कृति अनुसार अभिनंदन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, तेलुगु संगमम् के संस्थापक पी.मुरलीधर राव, सांसद प्रज्ञा सिंह, सासंद वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत तेलुगु भाषी भाई-बहन और अन्य नागरिक उपस्थित थे.

shivraj said telugu people welcome on land of mp
शिवराज बोले एमपी की धरती पर तेलुगु लोगों का स्वागत
  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में एक बार फिर से वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का संकल्प अब पूरा हो रहा है।

    - माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#TeluguSangamamMP pic.twitter.com/84Z6Fir3uy

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज ने बताई एमपी-तेलुगु संस्कृति की समनाताएं: कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने तेलुगु भाई-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से मैं 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना' में भारत दर्शन यात्रा में पधारे तेलुगू भाई-बहनों का स्वागत करता हूं. मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्य में कई समानताएं हैं. मध्यप्रदेश हीरों की खान है, यहां सतपुड़ा, पेंच, कान्हा जैसे कई टाइगर रिजर्व हैं. प्रदेश सड़क, बिजली, सिंचाई सहित अनेक क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है. यह आपका अपना ही प्रदेश है, अपने आप को कभी अलग नहीं समझना. आत्मीयता और स्नेह से मध्यप्रदेश की धरती पर हमेशा पधारें." वहीं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की पहल की है. हम गौरवान्वित हैं कि प्रदेश में तेलुगु भाषी भाई-बहन भारत दर्शन यात्रा में भोपाल पधारे हैं. मैं आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूं."

Telugu dance organized during Bharat Darshan Yatra in Bhopal
भोपाल में भारत दर्शन यात्रा के दौरान तेलुगु नृत्य का आयोजन

कुछ खबर यहां पढ़ें

इस योजना की खासियत शब्दों से किया बयां: राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि "तेलंगाना और मध्यप्रदेश की संस्कृति की अनुभुति इस कार्यक्रम से हो रही है. वास्तव में हमारी संस्कृति एक ही है, हमारी अध्यात्मिक परंपरा हम सबको जोड़ती है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में श्रेष्ठ बन रहा है." तेलुगु संगमम् के संस्थापक पी. मुरलीधर राव ने कहा कि "तेलुगु भाई-बहन इस योजना के अंतर्गत भारत दर्शन के लिए निकले हैं. आज तीसरे दिन भोपाल में पहुंचे हैं, यहां आकर ऐसा लगता है कि हम अपने घर में ही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना की पहल सराहनीय है, हम सब एक हैं." वहीं आई.वाय.आर. कृष्णाराव ने कहा कि "सांस्कृतिक एकता भारत की पहचान है. भारत ने अपनी सांस्कृतिक एकता की विदेशों में भी अमिट छाप छोड़ी है, मध्यप्रदेश शासन ने सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण कराया है."

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम हाउस पर "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" योजना के तहत समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को साझा करने की पहल को लेकर 'तेलुगु संगमम्' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "भारत की अतिथि देवो भव की परंपरा रही है. मध्यप्रदेश की धरती पर तेलुगु भाई-बहनों का हमेशा स्वागत है. सांस्कृतिक रूप से भारत सदैव एक था, एक है और एक रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. मध्यप्रदेश की विकास दर निरंतर आगे बढ़ रही है, इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई है."

mp telugu sangamam
एमपी तेलुगु संगमम

सीएम हाउस में तेलुगु भाई-बहनों का स्वागत: तेलुगु संगम संस्था द्वारा भारत दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, 3 दिन पहले रवाना हुई यात्रा सोमवार शाम को भोपाल पहुंची, जिसका स्वागत मुख्यमंत्री निवास में किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में सीएम शिवराज ने पुष्पवर्षा कर भारत दर्शन यात्रा के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए तेलुगु संगमम् कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में 30 कलाकारों के दल द्वारा तेलुगु नृत्य एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई. अतिथियों का स्मृति-चिन्ह और स्टॉल भेंट कर तेलंगाना और मध्यप्रदेश राज्य की कला-संस्कृति अनुसार अभिनंदन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, तेलुगु संगमम् के संस्थापक पी.मुरलीधर राव, सांसद प्रज्ञा सिंह, सासंद वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत तेलुगु भाषी भाई-बहन और अन्य नागरिक उपस्थित थे.

shivraj said telugu people welcome on land of mp
शिवराज बोले एमपी की धरती पर तेलुगु लोगों का स्वागत
  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में एक बार फिर से वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का संकल्प अब पूरा हो रहा है।

    - माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#TeluguSangamamMP pic.twitter.com/84Z6Fir3uy

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज ने बताई एमपी-तेलुगु संस्कृति की समनाताएं: कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने तेलुगु भाई-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से मैं 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना' में भारत दर्शन यात्रा में पधारे तेलुगू भाई-बहनों का स्वागत करता हूं. मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्य में कई समानताएं हैं. मध्यप्रदेश हीरों की खान है, यहां सतपुड़ा, पेंच, कान्हा जैसे कई टाइगर रिजर्व हैं. प्रदेश सड़क, बिजली, सिंचाई सहित अनेक क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है. यह आपका अपना ही प्रदेश है, अपने आप को कभी अलग नहीं समझना. आत्मीयता और स्नेह से मध्यप्रदेश की धरती पर हमेशा पधारें." वहीं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की पहल की है. हम गौरवान्वित हैं कि प्रदेश में तेलुगु भाषी भाई-बहन भारत दर्शन यात्रा में भोपाल पधारे हैं. मैं आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूं."

Telugu dance organized during Bharat Darshan Yatra in Bhopal
भोपाल में भारत दर्शन यात्रा के दौरान तेलुगु नृत्य का आयोजन

कुछ खबर यहां पढ़ें

इस योजना की खासियत शब्दों से किया बयां: राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि "तेलंगाना और मध्यप्रदेश की संस्कृति की अनुभुति इस कार्यक्रम से हो रही है. वास्तव में हमारी संस्कृति एक ही है, हमारी अध्यात्मिक परंपरा हम सबको जोड़ती है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में श्रेष्ठ बन रहा है." तेलुगु संगमम् के संस्थापक पी. मुरलीधर राव ने कहा कि "तेलुगु भाई-बहन इस योजना के अंतर्गत भारत दर्शन के लिए निकले हैं. आज तीसरे दिन भोपाल में पहुंचे हैं, यहां आकर ऐसा लगता है कि हम अपने घर में ही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना की पहल सराहनीय है, हम सब एक हैं." वहीं आई.वाय.आर. कृष्णाराव ने कहा कि "सांस्कृतिक एकता भारत की पहचान है. भारत ने अपनी सांस्कृतिक एकता की विदेशों में भी अमिट छाप छोड़ी है, मध्यप्रदेश शासन ने सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण कराया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.