रीवा। जिले के गुढ़ तहसील प्रांगण में शुक्रवार को किसानों के द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. पंजाब के अमृतसर में थाने के सामने हुए बलवे और आंदोलनकारियों के द्वारा लगाए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार हिंदू-सिखों को लड़ाना चाहती है. इसके अलावा बीजेपी के भगवा टोपी पर भी उन्होंने निशाना साधा. बोले, भाजपा वाले काली टोपीधारी हैं. उनका राजनीति के अलावा भगवा से कोई लगाव नहीं है. भगवा तो समाज के लिए है.
किसान महापंचायत में पहुंचे थे टिकैतः दरअसल एमएसपी सहित अन्य कई मांगों को लेकर किसानों के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं रीवा के गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन में रेलवे के द्वारा अधिग्रहित की गई किसानों की भूमि पर किसानों को सरकार के द्वारा वादा किए जाने के बावजूद नौकरी नहीं दी गई. जिसके लिए गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन में कई दिनों से किसान आंदोलनात हैं. इन्हीं सब बातों को लेकर आज रीवा के गुढ़ में किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया और इसमें शामिल होने के लिए किसानों के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत रीवा पहुंचे थे.
धीरेंद्र शास्त्री को बना देना चाहिए CBI का चीफः इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने मध्य प्रदेश सरकार पर भी हमला बोला और उन्होंने कहा कि यहां के डकैतों ने बनी हुई सरकार को लूट लिया. ऐसे में किसानों को लूटना कौन सी बड़ी बात है. विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर उन्होंने साफ किया है कि चुनाव का कोई महत्व ही नहीं है. ये तो बड़े डकैत बनीं बनाई सरकार लूट लेते हैं. वहीं बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भी उन्होंने चौका देने वाला बयान दिया है और कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री को सीबीआई का चीफ बना देना चाहिए.
पंजाब में भाजपा सरकार करा रही बवालः इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने पंजाब के अमृतसर में हुए बवाल के दौरान आंदोलनकारियों के द्वारा लगाए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर भी किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार हिंदू और सिखों को लड़ाना चाहती है. ज्ञात हो बीते दिनों पंजाब के अमृतसर में थाने के सामने बड़ा विवाद हो गया था. उग्र आंदोलनकारी हथियार लेकर थाने में घुस गए हंगामा किया और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. जिसको लेकर राकेश टिकैत ने केंद्र की भाजपा सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है.
Must Read: राकेश टिकैत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... |
भाजपा के भगवा प्रेम को बताया ढकोसलाः इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के भगवा प्रेम को भी उन्होंने ढकोसला बताया है. भगवा टोपी पहनकर किसान महापंचायत के मंच में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत से जब पत्रकारों ने भगवा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह भगवा तो बीजेपी का है ही नहीं वह तो काली टोपीधारी है. भगवा केवल राजनीति के लिए उपयोग किया जा रहा है. यह तो समाज को दिखाने के लिए है.
एमएसपी की लड़ाई लड़ रहा किसानः रीवा के गुढ़ तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और उन्होंने कहा कि किसान एमएसपी के लिए लड़ाई लड़ रहा है और यह लड़ाई अनवरत जारी रहेगी क्योंकि इस सरकार के चलते किसानों को अपनी जमीन तक बेचनी पड़ रही है मगर बीजेपी सरकार किसानों के प्रति किसी भी प्रकार की ध्यान नहीं दे रही है.