ETV Bharat / bharat

शहडोल में कटनी-चोपन रेलमार्ग पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, रूठ ठप - मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से पलटे

Shahdol Train Accident : शहडोल जिले में रेल हादसा होने से हड़कंप मच गया. पश्चिम मध्य रेल खंड के कटनी-चोपन रेलमार्ग पर ब्यौहारी छतैहनी स्टेशन के बीच रविवार देर रात यार्ड में कोयले से लोड मालगाड़ी के 6 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. कई मालगाड़ियों के अलावा यात्री ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. कुछ ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं.

Train Accident in Shahdol
कटनी-चोपन रेलमार्ग पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से पलटे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 2:48 PM IST

कटनी-चोपन रेलमार्ग पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से पलटे

शहडोल। कटनी-चोपन रेल मार्ग पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी जा रही थी. इसी दौरान अचानक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से कटनी-सिंगरौली मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार रात लगभग 2:30 बजे हुई. ये मालगाड़ी कटनी से सिंगरौली की ओर जा रही थी. हादसे के बाद इस रेल लाइन से आने जाने वाली 16 मालगाड़ियां और यात्री गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. Shahdol Train Accident

रूट बहाली में लगेंगे 24 घंटे : अधिकारियों की मानें ने तो सोमवार की देर रात तक यहां से ट्रेनों की आवाजाही फिर से बहाल हो सकती है. इस मामले को लेकर जबलपुर रेल जोन के डीआरएम विवेकशील का कहना है कि रात में सूचना मिलते ही यहां रेलवे के अधिकारी पहुंच गए थे, बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. लगभग 750 मीटर रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. इसके सुधार कार्य में समय लगेगा. ट्रेन के 6 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए, वहीं तीन डिब्बे डिरेल हुए हैं. रेलवे तेजी के साथ रूट को दुरुस्त करने का काम कर रहा है. मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं. हालांकि राहत की बात है कि किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है. Shahdol Train Accident

ALSO READ:

यात्री हुए परेशान : रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे लाइन की मरम्मत में लगभग 24 घंटे का समय लगेगा. तेजी के साथ सुधार कार्य जारी है. इसके लिए सीनियर अधिकारियों की टीम भी गठित कर दी गई है, जो इस बात का पता लगाएगी कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई. वहीं, ट्रेनें प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हादसे के बाद से ही पूरा ठप ठप है. इसके अब सोमवार देर रात या फिर मंगलवरा सुबह तक ठीक होने की उम्मीद है. Shahdol Train Accident

कटनी-चोपन रेलमार्ग पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से पलटे

शहडोल। कटनी-चोपन रेल मार्ग पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी जा रही थी. इसी दौरान अचानक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से कटनी-सिंगरौली मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार रात लगभग 2:30 बजे हुई. ये मालगाड़ी कटनी से सिंगरौली की ओर जा रही थी. हादसे के बाद इस रेल लाइन से आने जाने वाली 16 मालगाड़ियां और यात्री गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. Shahdol Train Accident

रूट बहाली में लगेंगे 24 घंटे : अधिकारियों की मानें ने तो सोमवार की देर रात तक यहां से ट्रेनों की आवाजाही फिर से बहाल हो सकती है. इस मामले को लेकर जबलपुर रेल जोन के डीआरएम विवेकशील का कहना है कि रात में सूचना मिलते ही यहां रेलवे के अधिकारी पहुंच गए थे, बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. लगभग 750 मीटर रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. इसके सुधार कार्य में समय लगेगा. ट्रेन के 6 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए, वहीं तीन डिब्बे डिरेल हुए हैं. रेलवे तेजी के साथ रूट को दुरुस्त करने का काम कर रहा है. मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं. हालांकि राहत की बात है कि किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है. Shahdol Train Accident

ALSO READ:

यात्री हुए परेशान : रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे लाइन की मरम्मत में लगभग 24 घंटे का समय लगेगा. तेजी के साथ सुधार कार्य जारी है. इसके लिए सीनियर अधिकारियों की टीम भी गठित कर दी गई है, जो इस बात का पता लगाएगी कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई. वहीं, ट्रेनें प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हादसे के बाद से ही पूरा ठप ठप है. इसके अब सोमवार देर रात या फिर मंगलवरा सुबह तक ठीक होने की उम्मीद है. Shahdol Train Accident

Last Updated : Dec 18, 2023, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.