ETV Bharat / bharat

MP के सभी टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी बंद करने का आदेश, वाहनों के शोर और लाइट से परेशान थे जंगली जानवर - नाइट सफारी बंद करने का आदेश

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व मे नाइट सफारी पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध मे पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने समस्त टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर को पत्र लिखकर नाइट सफारी पर प्रतिबंध (MP ban on night safari)लगाने के निर्देश जारी किये हैं. पीसीसीएफ ने पत्र मे लिखा है कि नाइट सफारी के कारण जंगल के जानवर परेशान होते हैं. हालांकि उन्होंने टाइगर रिजर्व के बाहर अर्थात रेगुलर फॉरेस्ट में नाइट सफारी जारी रखने की बात कही है. (MP ban on night safari) (Order stop night safari) (Tiger reserves of MP) (Wild animals disturbed) (MPPCCF order)

Order stop night safari
MP में नाइट सफारी बंद
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 4:03 PM IST

उमरिया। मध्यप्रदेश में विगत दो वर्षों से टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नाइट सफारी कराई जा रही थी. वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि नाइट सफारी के कारण जंगली जानवर बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. रात के समय जब जंगल के अंदर सन्नाटा छा जाता है तब वाहनों की आवाज और रोशनी वन्य जीवों के लिए घातक हो सकती है. वे इसके अभ्यस्त नहीं हैं. विभाग ने इसे बंद करने का फैसला किया है.

Order stop night safari
MP में नाइट सफारी बंद

दो साल पहले बांधवगढ़ में शुरू हुई थी सफर योजना : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवंबर 2020 मे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बफर मे सफर योजना शुरू की थी. इस योजना का उद्देश्य आदिवासियों को जंगल से रोजगार उपलब्ध कराना था. बफर में सफर की तरफ आकर्षण बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व मे नाइट सफारी भी शुरू कर दी गई. हालांकि नाइट सफारी केवल टाइगर रिजर्व के बफर जोन मे ही कराई जा रही थी. दरअसल, नई व्यवस्था के दौरान अफ्रीका के जंगल की तर्ज पर नाइट सफारी की मांग भी उठी और विभाग ने शाम सात से रात नौ या 10 बजे तक बफर क्षेत्र मे पर्यटन की अनुमति दे दी थी.

Order stop night safari
MP में नाइट सफारी बंद

नाइट सफारी में 10 वाहन थे : नाइट सफारी के लिए वाहनों की संख्या आठ से 10 ही रखी गई थी. जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अलावा प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा और पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नाइट सफारी कराई जा रही थी. हालांकि नाइट सफारी को सबसे ज्यादा सफलता कान्हा टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ही मिली. वन्य प्राणी विशेषज्ञ भी अधिकारियों के तर्क से सहमत हैं. उनका कहना है कि रात के समय जंगल के अंदर वाहन चलाने से जानवरों को परेशानी होती है.

Satpura Tiger Reserve: छिंदवाड़ा में खुलेगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का गेट, हो सकेंगे टाइगर्स के दीदार

एनटीसीए ने जताई थी आपत्ति : वाहनों की तेज लाइट चेहरे पर पड़ने से जंगली जानवरों की आंखें चुंधिया जाती हैं. वहीं वाहनों के शोर से भी जंगली जानवर परेशान होते हैं. चूंकि जंगली जानवर प्राकृतिक रोशनी मे रहने की आदी है. इसलिए एनटीसीए ने मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व मे कराई जा रही नाइट सफारी पर आपत्ति जताई. इस मामले को लेकर एनटीसीए और मध्यप्रदेश वन विभाग के बीच लंबे समय से तकरार चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक अभी तक अधिकारी इस मामले को लटकाए हुए थे, लेकिन जब एनटीसीए सख्त हुआ तो पीसीसीएफ जेएस चौहान ने सभी टाइगर रिजर्व को पत्र लिखकर नाइट सफारी बंद करने का आदेश दिया. (MP ban on night safari) (Order stop night safari) (Tiger reserves of MP) (Wild animals disturbed) (MPPCCF order)

उमरिया। मध्यप्रदेश में विगत दो वर्षों से टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नाइट सफारी कराई जा रही थी. वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि नाइट सफारी के कारण जंगली जानवर बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. रात के समय जब जंगल के अंदर सन्नाटा छा जाता है तब वाहनों की आवाज और रोशनी वन्य जीवों के लिए घातक हो सकती है. वे इसके अभ्यस्त नहीं हैं. विभाग ने इसे बंद करने का फैसला किया है.

Order stop night safari
MP में नाइट सफारी बंद

दो साल पहले बांधवगढ़ में शुरू हुई थी सफर योजना : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवंबर 2020 मे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बफर मे सफर योजना शुरू की थी. इस योजना का उद्देश्य आदिवासियों को जंगल से रोजगार उपलब्ध कराना था. बफर में सफर की तरफ आकर्षण बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व मे नाइट सफारी भी शुरू कर दी गई. हालांकि नाइट सफारी केवल टाइगर रिजर्व के बफर जोन मे ही कराई जा रही थी. दरअसल, नई व्यवस्था के दौरान अफ्रीका के जंगल की तर्ज पर नाइट सफारी की मांग भी उठी और विभाग ने शाम सात से रात नौ या 10 बजे तक बफर क्षेत्र मे पर्यटन की अनुमति दे दी थी.

Order stop night safari
MP में नाइट सफारी बंद

नाइट सफारी में 10 वाहन थे : नाइट सफारी के लिए वाहनों की संख्या आठ से 10 ही रखी गई थी. जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अलावा प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा और पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में नाइट सफारी कराई जा रही थी. हालांकि नाइट सफारी को सबसे ज्यादा सफलता कान्हा टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ही मिली. वन्य प्राणी विशेषज्ञ भी अधिकारियों के तर्क से सहमत हैं. उनका कहना है कि रात के समय जंगल के अंदर वाहन चलाने से जानवरों को परेशानी होती है.

Satpura Tiger Reserve: छिंदवाड़ा में खुलेगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का गेट, हो सकेंगे टाइगर्स के दीदार

एनटीसीए ने जताई थी आपत्ति : वाहनों की तेज लाइट चेहरे पर पड़ने से जंगली जानवरों की आंखें चुंधिया जाती हैं. वहीं वाहनों के शोर से भी जंगली जानवर परेशान होते हैं. चूंकि जंगली जानवर प्राकृतिक रोशनी मे रहने की आदी है. इसलिए एनटीसीए ने मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व मे कराई जा रही नाइट सफारी पर आपत्ति जताई. इस मामले को लेकर एनटीसीए और मध्यप्रदेश वन विभाग के बीच लंबे समय से तकरार चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक अभी तक अधिकारी इस मामले को लटकाए हुए थे, लेकिन जब एनटीसीए सख्त हुआ तो पीसीसीएफ जेएस चौहान ने सभी टाइगर रिजर्व को पत्र लिखकर नाइट सफारी बंद करने का आदेश दिया. (MP ban on night safari) (Order stop night safari) (Tiger reserves of MP) (Wild animals disturbed) (MPPCCF order)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.