ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश के सीहोर में युवक को कार से बांधकर 25 किमी तक घसीटा, दर्दनाक मौत - दो आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे सीहोर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. वारदात ऐसी कि तालीबानी भी शर्मा जाएं. दो लोगों ने एक युवक को कार की सीट बेल्ट से बांधा और 25 किलोमीटर तक घसीटते गए. इस दौरान युवक की मौत हो गई. खास बात ये है कि पुलिस ने कार का कई किमी तक पीछा किया. अंततः पुलिस ने दोनों दरिदों को गिरफ्तार कर लिया. Brutally murdered tied car dragged

young man brutally murdered
मध्यप्रदेश के सीहोर में युवक को कार से बांधकर 25 किमी तक घसीटा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 3:39 PM IST

मध्यप्रदेश के सीहोर में युवक को कार से बांधकर 25 किमी तक घसीटा

सीहोर। जिले में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. घटना शनिवार-रविवार रात की है. देर रात को लगभग 12 बजे पुलिस को किसी ने कॉल किया कि भोपाल-ब्यावरा सड़क मार्ग पर एक कार में युवक घिसटता हुआ जा रहा है. पुलिस ने तुरंत बताए गए स्थान से कार का पीछा किया. कई किमी पीछा करने के बाद पुलिस ने दोराहा टोल नाके के नजदीक कार को रोक लिया. कार में एक व्यक्ति पीछे इतना घिसटा गया था कि उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक का नाम भोपाल निवासी 33 वर्षीय संदीप आत्मक रमेश है. Brutally murdered tied car dragged

राजस्थान से भोपाल आ रहे थे : पुलिस के अनुसार राजधानी भोपाल का रहने वाला संदीप नकवाल (35) एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से राजस्थान के नसीराबाद गया था. इसी कार्यक्रम में उसका चचेरा भाई संजीव भी गया था. संजीव भोपाल से राजेश चढ़ार की टैक्सी किराए पर लेकर वहां पहुंचा था. इसके बाद संजीव और संदीप नकवाल कार से वापस लौट रहे थे. रास्ते में दोनों ने ड्राइवर राजेश चिढ़ार के साथ एक ढाबे पर शराब पी और खाना खाया. खाना खाने के बाद संदीप का इन दोनों से कुछ विवाद हुआ.

पुलिस ने पीछा कर दबोचा : विवाद बढ़ने पर चचेरे भाई संजीव और ड्राइवर राजेश ने संदीप नकवाल को कार की सीट बेल्ट से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार रास्ते में कुछ लोगों ने कार में युवक को घसीटते हुए देखा तो इसकी सूचना डॉयल 100 को दी. डॉयल 100 ने कार का कई किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद कार को नाके पर घेर कर रोक लिया. पुलिस ने बेल्ट में फंसे संदीप नकवाल को बाहर निकाला. इसके बाद कार चला रहे राजेश चिराड़ और पीछे की सीट पर बैठे संजीव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार दोनों शराब के नशे में धुत थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

घटना पर एसपी का बयान : इस संबंध में सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का कहना है कि पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में दोनों अलग-अलग बातें कर रहे हैं. इसलिए पुलिस मामले में बयानों की तसदीक कर रही है. वहीं श्यामपुर टीआई आरएन मालवीय का कहना है कि देर रात का मामला था. अभी मामले में जांच जारी है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर आरबी राठौर का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

मध्यप्रदेश के सीहोर में युवक को कार से बांधकर 25 किमी तक घसीटा

सीहोर। जिले में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. घटना शनिवार-रविवार रात की है. देर रात को लगभग 12 बजे पुलिस को किसी ने कॉल किया कि भोपाल-ब्यावरा सड़क मार्ग पर एक कार में युवक घिसटता हुआ जा रहा है. पुलिस ने तुरंत बताए गए स्थान से कार का पीछा किया. कई किमी पीछा करने के बाद पुलिस ने दोराहा टोल नाके के नजदीक कार को रोक लिया. कार में एक व्यक्ति पीछे इतना घिसटा गया था कि उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक का नाम भोपाल निवासी 33 वर्षीय संदीप आत्मक रमेश है. Brutally murdered tied car dragged

राजस्थान से भोपाल आ रहे थे : पुलिस के अनुसार राजधानी भोपाल का रहने वाला संदीप नकवाल (35) एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से राजस्थान के नसीराबाद गया था. इसी कार्यक्रम में उसका चचेरा भाई संजीव भी गया था. संजीव भोपाल से राजेश चढ़ार की टैक्सी किराए पर लेकर वहां पहुंचा था. इसके बाद संजीव और संदीप नकवाल कार से वापस लौट रहे थे. रास्ते में दोनों ने ड्राइवर राजेश चिढ़ार के साथ एक ढाबे पर शराब पी और खाना खाया. खाना खाने के बाद संदीप का इन दोनों से कुछ विवाद हुआ.

पुलिस ने पीछा कर दबोचा : विवाद बढ़ने पर चचेरे भाई संजीव और ड्राइवर राजेश ने संदीप नकवाल को कार की सीट बेल्ट से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार रास्ते में कुछ लोगों ने कार में युवक को घसीटते हुए देखा तो इसकी सूचना डॉयल 100 को दी. डॉयल 100 ने कार का कई किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद कार को नाके पर घेर कर रोक लिया. पुलिस ने बेल्ट में फंसे संदीप नकवाल को बाहर निकाला. इसके बाद कार चला रहे राजेश चिराड़ और पीछे की सीट पर बैठे संजीव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार दोनों शराब के नशे में धुत थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

घटना पर एसपी का बयान : इस संबंध में सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का कहना है कि पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में दोनों अलग-अलग बातें कर रहे हैं. इसलिए पुलिस मामले में बयानों की तसदीक कर रही है. वहीं श्यामपुर टीआई आरएन मालवीय का कहना है कि देर रात का मामला था. अभी मामले में जांच जारी है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर आरबी राठौर का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Last Updated : Dec 5, 2023, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.