नरसिंहपुर। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने के लिए एक आरोपी की मां पुलिस की गाड़ी के बोनट पर लटक गई. आरोपी भाग ना जाए इसलिए पुलिस की कार करीब 50 मीटर तक महिला को बोनट पर टंगी रहने के बाद भी चलती रही. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच पूरी होने तक दो एसआई व एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है.
ये है मामला: पुलिस ने जिले में अवैध नशा के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा हैं जिसके चलते विशेष टीमें लगातार तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है. सोमवार को गोटेगांव के नया बाजार क्षेत्र में दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस टीम थाने जा रही थी इसी दौरान फव्वारा चौक पर कार जैसे ही धीमी हुई आरोपियों के चिल्लाने पर एक आरोपी की मां बोनट पर चढ़ गई. आरोपी भाग न जाए इसलिए पुलिस टीम धीमी गति से कार चलाते हुए चंद कदम दूर थाने पहुंची. इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
Also Read |
तीन पुलिसकर्मी एसपी सस्पेंड: मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच पूरी होने तक दो एसआई व एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि गोटेगांव का नया बाजार क्षेत्र लंबे समय से स्मैक-गांजा के अवैध विक्रय और अन्य अवैधानिक गतिविधियों का अड्डा माना जाता है. सोमवार को तस्करों के बारे में जानकारी लगी. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को नया बाजार में दबिश दी. यहां से रानू एवं अन्य एक युवक को मादक पदार्थ सहित पकड़ा. इन्हें कार में बैठाकर थाने ले जाने लगे तो थाने से चंद कदम दूर फव्वारा चौक के सामने एक आरोपी ने फल की दुकान चलाने वाली महिला को चिल्लाकर, इशारा कर छुड़ाने कह दिया. महिला दुकान छोड़कर भीड़ वाले रास्ते पर धीमी हुई कार के बोनट से लटक गई. पुलिस टीम ने किसी तरह का कोई हादसा न हो, ये देखकर कार को धीमा रखते हुए थाना परिसर पहुंचाया.