ETV Bharat / bharat

MP News: ग्वालियर के 2 अपराधियों पर लगी रासुका, बदमाशों ने युवक का अपहरण कर तलवे चाटने को किया था मजबूर - एमपी न्यूज

वाहन में युवक के साथ बर्बरता करने वाले 2 आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई की गई है. सीधी पेशाब कांड के बाद ग्वालियर की ये घटना खूब चर्चाओं में रही है.

MP News
युवक से तलवा चटाया
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 10:37 AM IST

राजेश सिंह चंदेल, एसपी

ग्वालियर। चार पहिया वाहन में बर्बरता से मारपीट करने और तलवे चटवाने वाले दो गुंडों पर रासुका लगाई गई है. पूछताछ में दोनों गुंडों ने पुलिस को बताया कि इनके कहने पर ही मुख्य आरोपी ने मोहसिन खान से कार में बर्बरता की थी. उसे पहले चप्पलों से पीटा फिर तलवे चटवाए, जिस वाहन में बर्बरता हुई, वह इन्हीं गुंडों का है. दोनों पर पूर्व में बस लूट, आर्म्स एक्ट, डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.

आदतन अपराधी हैं आरोपी: ग्वालियर में शुक्रवार को युवक से बर्बरता कर तलवे चटवाने का वीडियो पूरे प्रदेश में चर्चित रहा था. सीधी कांड के बाद ग्वालियर में बर्बरता का यह वीडियो सामने आने से पुलिस अलर्ट हुई थी. पुलिस ने शनिवार दोपहर तक मुख्य आरोपी, अमित गुर्जर, तेजेंद्र गुर्जर और सुदीप गुर्जर को पकड़ लिया था. मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है. उसकी उम्र 17 वर्ष 11 माह बताई गई है. सुदीप को जेल भेज दिया गया. वारदात में शामिल अमित पर पूर्व के दो और तेजेंद्र पर छह अपराध दर्ज हैं.

Also Read

ऐसे बनाया वारदात का प्लान: वारदात की प्लानिंग अमित और तेजेंद्र ने की थी. 23 जून को आरोपितों ने पहले शराब पी, मुख्य आरोपित को भी शराब पिलाई. प्लानिंग से करण गोस्वामी को मिलेनियम प्लाजा के पास से अगवा किया. उससे फोन कर मोहसिन उर्फ मंत्री खान को बुलवाया. इसके बाद उसे भी चार पहिया वाहन में अगवा कर बर्बरता की थी. वाहन तेजेंद्र गुर्जर का है ऐसे में इन दोनों आदतन अपराधियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है.

राजेश सिंह चंदेल, एसपी

ग्वालियर। चार पहिया वाहन में बर्बरता से मारपीट करने और तलवे चटवाने वाले दो गुंडों पर रासुका लगाई गई है. पूछताछ में दोनों गुंडों ने पुलिस को बताया कि इनके कहने पर ही मुख्य आरोपी ने मोहसिन खान से कार में बर्बरता की थी. उसे पहले चप्पलों से पीटा फिर तलवे चटवाए, जिस वाहन में बर्बरता हुई, वह इन्हीं गुंडों का है. दोनों पर पूर्व में बस लूट, आर्म्स एक्ट, डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.

आदतन अपराधी हैं आरोपी: ग्वालियर में शुक्रवार को युवक से बर्बरता कर तलवे चटवाने का वीडियो पूरे प्रदेश में चर्चित रहा था. सीधी कांड के बाद ग्वालियर में बर्बरता का यह वीडियो सामने आने से पुलिस अलर्ट हुई थी. पुलिस ने शनिवार दोपहर तक मुख्य आरोपी, अमित गुर्जर, तेजेंद्र गुर्जर और सुदीप गुर्जर को पकड़ लिया था. मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है. उसकी उम्र 17 वर्ष 11 माह बताई गई है. सुदीप को जेल भेज दिया गया. वारदात में शामिल अमित पर पूर्व के दो और तेजेंद्र पर छह अपराध दर्ज हैं.

Also Read

ऐसे बनाया वारदात का प्लान: वारदात की प्लानिंग अमित और तेजेंद्र ने की थी. 23 जून को आरोपितों ने पहले शराब पी, मुख्य आरोपित को भी शराब पिलाई. प्लानिंग से करण गोस्वामी को मिलेनियम प्लाजा के पास से अगवा किया. उससे फोन कर मोहसिन उर्फ मंत्री खान को बुलवाया. इसके बाद उसे भी चार पहिया वाहन में अगवा कर बर्बरता की थी. वाहन तेजेंद्र गुर्जर का है ऐसे में इन दोनों आदतन अपराधियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.