ETV Bharat / bharat

MP News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का सोनिया गांधी से सवाल- किस प्रदेश में गारंटी पूरी की कांग्रेस ने

तेलंगाना में फिर से सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने छह गारंटी स्क्रीम की घोषणा की है. इस मामले में कांग्रेस की सोनिया गांधी से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जवाब मांगा है. फडणवीस ने कांग्रेस की इन गांरटी को झूठा करार दिया है. सोमवार को इंदौर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तेलंगाना ही नहीं, जहां-जहां कांग्रेस ने गारंटी दी, वहां एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई.

Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का सोनिया गांधी से सवाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 2:07 PM IST

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का सोनिया गांधी से सवाल

इंदौर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को इंदौर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने 9 वर्षों में लोगों के जीवन में बदलाव किया है, जो आज दिखाई दे रहा है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में शिवसेना और उद्धव ठाकरे के शामिल होने की संभावना के सवाल पर कहा कि इस अलायंस में कोई भी एक दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है. यहां पर जितनी पार्टी हैं, उससे दोगुनी संख्या में नेता हैं.

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना : इंडिया गठबंधन पर फडणवीस ने कहा कि एक-एक पार्टी में दो-दो नेता हैं. इसलिए इस प्रकार का गठबंधन कभी कारगर नहीं होता. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से अधिकांश नेताओं का एक-दूसरे के राज्य में कोई वजूद नहीं है. ऐसे लोग एकमत भी हो जाएं, तब भी कोई परिणाम नहीं आने वाला. क्योंकि ममता दीदी यूपी में कोई परिणाम नहीं दिखा सकती और अखिलेश यादव बंगाल में कोई कमाल नहीं कर सकते. उन्होंने राहुल गांधी के सवाल पर भी जवाब दिया, जिसमें राहुल गांधी ने तेलंगाना में ओवैसी और अन्य नेताओं पर केस दर्ज नहीं करने के आरोप मोदी सरकार पर लगाए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

राहुल गांधी पर कसा तंज : देवेंद्र फडणवीस ने कहा राहुल गांधी सुबह क्या कहते हैं, उन्हें शाम को खुद याद नहीं रहता. शाम को क्या कहते हैं, अगले दिन पता नहीं होता. इसलिए राहुल गांधी भले कांग्रेस के बड़े नेता हों लेकिन उनके बयानों को गंभीरता से लेना मैं नहीं मानता कि बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति और धर्म के खिलाफ कभी किसी को नहीं बोलना चाहिए. हिंदू धर्म के अलावा आप किसी और धर्म पर बोलकर देख लीजिए. इस्लाम पर बोलकर देख लीजिए ? क्रिश्चियन पर बोलकर देख लीजिए तो हंगामा खड़ा हो जाएगा ?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का सोनिया गांधी से सवाल

इंदौर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को इंदौर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने 9 वर्षों में लोगों के जीवन में बदलाव किया है, जो आज दिखाई दे रहा है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में शिवसेना और उद्धव ठाकरे के शामिल होने की संभावना के सवाल पर कहा कि इस अलायंस में कोई भी एक दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है. यहां पर जितनी पार्टी हैं, उससे दोगुनी संख्या में नेता हैं.

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना : इंडिया गठबंधन पर फडणवीस ने कहा कि एक-एक पार्टी में दो-दो नेता हैं. इसलिए इस प्रकार का गठबंधन कभी कारगर नहीं होता. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से अधिकांश नेताओं का एक-दूसरे के राज्य में कोई वजूद नहीं है. ऐसे लोग एकमत भी हो जाएं, तब भी कोई परिणाम नहीं आने वाला. क्योंकि ममता दीदी यूपी में कोई परिणाम नहीं दिखा सकती और अखिलेश यादव बंगाल में कोई कमाल नहीं कर सकते. उन्होंने राहुल गांधी के सवाल पर भी जवाब दिया, जिसमें राहुल गांधी ने तेलंगाना में ओवैसी और अन्य नेताओं पर केस दर्ज नहीं करने के आरोप मोदी सरकार पर लगाए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

राहुल गांधी पर कसा तंज : देवेंद्र फडणवीस ने कहा राहुल गांधी सुबह क्या कहते हैं, उन्हें शाम को खुद याद नहीं रहता. शाम को क्या कहते हैं, अगले दिन पता नहीं होता. इसलिए राहुल गांधी भले कांग्रेस के बड़े नेता हों लेकिन उनके बयानों को गंभीरता से लेना मैं नहीं मानता कि बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति और धर्म के खिलाफ कभी किसी को नहीं बोलना चाहिए. हिंदू धर्म के अलावा आप किसी और धर्म पर बोलकर देख लीजिए. इस्लाम पर बोलकर देख लीजिए ? क्रिश्चियन पर बोलकर देख लीजिए तो हंगामा खड़ा हो जाएगा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.