बालाघाट। मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाके बालाघाट में शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने दलम की एरिया कमांडर और गार्ड की दो बड़ी महिला नक्सलियों को मार गिराया है, दोनों पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था. फिलहाल मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है, अभी और भी नक्सलियों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है.
14-14 लाख की इनामी नक्सली ढेर: शनिवार तड़के सुबह गढ़ी थाना अंतर्गत कदला के जंगल में हॉक फोर्स के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही थी, जिसमें जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए 2 महिला नक्सली को मार गिराया है, साथ ही और भी अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है. इस मुठभेड़ के बाद से जवानों द्वारा जंगल में सघन तलाश जारी है. घटनास्थल पर बालाघाट आईजी संजय, एसपी समीर सौरभ और सीईओ मौजूद रहे. बता दें कि दोनों महिला नक्सली पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था.
Must Read: |
अन्य नक्सलियों के घायल होने की खबर: बालाघाट पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि "मुठभेड़ के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. मारी गई एक नक्सली में सुनीता, एसीएम भोरम देव एरिया कमांडर टाडा दलम में काम कर रही थी, वहीं दूसरी महिला नक्सली सरिता, खटिया मोचा, एसीएम कबीर के साथ गार्ड के रूप में काम करती थी. सुबह तड़के हुई इस मुठभेड़ में और भी अन्य नक्सलियों के घायल होने की बात कही जा रही है."