ETV Bharat / bharat

MP: छिंदवाड़ा से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का बेटा बना महापौर, राहुल गांधी का है मुरीद - विक्रम आहाके के मुुरीद हुए राहुल गांधी

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव में गरीब परिवार के बेटे विक्रम आहके महापौर का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीत गए हैं. (Mayor Of Chhindwara Vikram Ahake) विक्रम आहके की मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और पिता किसान. नवनिर्वाचित महापौर की फोटो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए राहुल गांधी ने तारीफ की है.

ongress leader Rahul Gandhi admired the newly elected Mayor of Chhindwara
छिंदवाड़ा से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का बेटा बना महापौर, राहुल गांधी का है मुरीद
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 11:17 AM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस ने 18 साल बाद बड़ी जीत दर्ज की है. (MP Nagar Nigam Election) कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी विक्रम आहाके ने साबित कर दिया कि, (Vikram Ahake Mayor Of Chhindwara) अगर सच्ची मेहनत, लगन और ईमानदारी से अपने सपनों के लिए लड़ा जाए तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है. नवनिर्वाचित मेयर, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी खूब भा रहे हैं. राहुल और विक्रम आहाके भले ही एक दूसरे से कभी नहीं मिले, लेकिन वायरल फोटो को देख विक्रम के मुरीद हो गए.

Rahul Gandhi admired newly elected Mayor
छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित महापौर की फोटो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए राहुल गांधी ने की तारीफ

कांग्रेस की बड़ी जीत: राहुल ने अपने फेसबुक पेज पर उन फोटो पोस्ट करने के साथ मैसेज भी लिखा. पोस्ट का उन्होंने शीर्षक दिया- "'मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पिता किसान और बेटा महापौर". दरअसल, छिंदवाड़ा को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है. लंबे अंतराल के बाद छिंदवाड़ा महापौर पद पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कांग्रेस के विक्रम आहाके ने भाजपा प्रत्याशी अंनत धुर्वे को विक्रम ने 3,786 मतों से मात दी है. जहां विक्रम को 64,363 मत प्राप्त हुए, तो वहीं 60,577 वोट अनंत धुर्वे को मिले. छिंदवाड़ा में कुल मतों की संख्या 1,30,907 रही.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस की शानदार जीत, विक्रम आहाके बने महापौर

कांग्रेस को विक्रम पर गर्व: विक्रम आहाके कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष थे. युवा कांग्रेस के जिला सचिव के तौर पर वह संघर्षरत थे. राहुल गांधी ने लिखा है कि, " हमारा सपना है कि एक ऐसा हिंदुस्तान बने जहां अमीर गरीब में फ़ासला ना हो. सबको समानता का अधिकार मिले. कांग्रेस पार्टी जनता से किए गए अपने सभी वादों के प्रति प्रतिबद्ध है. मुझे और पूरी कांग्रेस पार्टी को विक्रम आहके पर गर्व है. हमें आपके जैसे ही निडर और पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले कार्यकर्ताओं की जरूरत है".

Rahul Gandhi admired newly elected Mayor
विक्रम आहाके की राहुल गांधी ने की तारीफ

नहीं चला शिवराज का जादू: छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने महापौर पद के साथ-साथ वार्ड पार्षद के 30 पदों पर भी जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा की बात की जाए तो महापौर प्रत्याशी अंनत धुर्वे ने निगम सहायक आयुक्त पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा था. भाजपा ने कमलनाथ के गढ़ में हरसंभव प्रयास किया. प्रयास भी ऐसा कि शिवराज सिंह चौहान खुद दो बार अपने प्रत्याशी के समर्थन में उतरे, लेकिन शहर की जनता ने सामान्य नेता पर भरोसा जताया.

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस ने 18 साल बाद बड़ी जीत दर्ज की है. (MP Nagar Nigam Election) कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी विक्रम आहाके ने साबित कर दिया कि, (Vikram Ahake Mayor Of Chhindwara) अगर सच्ची मेहनत, लगन और ईमानदारी से अपने सपनों के लिए लड़ा जाए तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है. नवनिर्वाचित मेयर, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी खूब भा रहे हैं. राहुल और विक्रम आहाके भले ही एक दूसरे से कभी नहीं मिले, लेकिन वायरल फोटो को देख विक्रम के मुरीद हो गए.

Rahul Gandhi admired newly elected Mayor
छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित महापौर की फोटो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए राहुल गांधी ने की तारीफ

कांग्रेस की बड़ी जीत: राहुल ने अपने फेसबुक पेज पर उन फोटो पोस्ट करने के साथ मैसेज भी लिखा. पोस्ट का उन्होंने शीर्षक दिया- "'मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पिता किसान और बेटा महापौर". दरअसल, छिंदवाड़ा को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है. लंबे अंतराल के बाद छिंदवाड़ा महापौर पद पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कांग्रेस के विक्रम आहाके ने भाजपा प्रत्याशी अंनत धुर्वे को विक्रम ने 3,786 मतों से मात दी है. जहां विक्रम को 64,363 मत प्राप्त हुए, तो वहीं 60,577 वोट अनंत धुर्वे को मिले. छिंदवाड़ा में कुल मतों की संख्या 1,30,907 रही.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस की शानदार जीत, विक्रम आहाके बने महापौर

कांग्रेस को विक्रम पर गर्व: विक्रम आहाके कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष थे. युवा कांग्रेस के जिला सचिव के तौर पर वह संघर्षरत थे. राहुल गांधी ने लिखा है कि, " हमारा सपना है कि एक ऐसा हिंदुस्तान बने जहां अमीर गरीब में फ़ासला ना हो. सबको समानता का अधिकार मिले. कांग्रेस पार्टी जनता से किए गए अपने सभी वादों के प्रति प्रतिबद्ध है. मुझे और पूरी कांग्रेस पार्टी को विक्रम आहके पर गर्व है. हमें आपके जैसे ही निडर और पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले कार्यकर्ताओं की जरूरत है".

Rahul Gandhi admired newly elected Mayor
विक्रम आहाके की राहुल गांधी ने की तारीफ

नहीं चला शिवराज का जादू: छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने महापौर पद के साथ-साथ वार्ड पार्षद के 30 पदों पर भी जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा की बात की जाए तो महापौर प्रत्याशी अंनत धुर्वे ने निगम सहायक आयुक्त पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा था. भाजपा ने कमलनाथ के गढ़ में हरसंभव प्रयास किया. प्रयास भी ऐसा कि शिवराज सिंह चौहान खुद दो बार अपने प्रत्याशी के समर्थन में उतरे, लेकिन शहर की जनता ने सामान्य नेता पर भरोसा जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.