ETV Bharat / bharat

Rajasthan Paper Leak case : ईडी ने किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज, किरोड़ी मीणा ट्वीट कर बोले- ईडी मुंह से खाए हुए को नाक से निकाल लेगी - Rajasthan Paper Leak case

राजस्थान के पेपर लीक मामले में ईडी ने आरपीएससी के खिलाफ कार्रवाई शुरू (MP Kirodi Lal Meena Tweet) कर दी है. इस मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट किया है.

MP Kirodi Lal Meena Tweet
ईडी करेगा पेपर लीक मामले की जांच
author img

By

Published : May 11, 2023, 5:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बहुत चर्चित पेपर लीक प्रकरण में अब ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जयपुर प्रवर्तन निदेशालय ने आरपीएससी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए आरपीएससी सदस्य, अध्यक्ष-सचिव को नोटिस दिया है. ईडी की ओर से शुरू हुई इस कार्रवाई पर पेपर लीक प्रकरण को लेकर लगातार आंदोलन करने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब ईडी मुंह से खाए हुए को नाक से निकाल लेगी.

मीणा ये किया ट्वीटः किरोड़ी लाला मीणा ने कहा कि कई बार सबूतों के साथ बताया कि गहलोत सरकार के संरक्षण में नकल माफिया पेपर लीक कर युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है. सीबीआई जांच की मांग की, लेकिन सरकार ने इसकी अनुशंसा नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के नाम पर सिर्फ प्यादों पर कार्रवाई और मगरमच्छों को क्लीन चिट देती रही. सरकार के इस खेल को देखते हुए मैंने ईडी को शिकायत भेजी थी. सूचना मिली है कि ईडी ने नोटिस भेजे हैं. अब ईडी मुंह से खाए हुए को नाक से निकाल लेगी. इसका खुलासा भी होगा कि पेपर लीक के मास्टरमाइंड और कोई नहीं, बल्कि सरकार में शीर्ष पर बैठे हुए लोग ही हैं. नकल माफिया के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा. करोड़ों रुपए का वह हिसाब भी बाहर आएगा जो युवाओं के सपनों को बेचकर 10 जनपथ भेजा गया.

पढ़ें. Rajasthan Politics : पेपर लीक के मुद्दे पर सचिन पायलट का जन संघर्ष पैदल मार्च 11 मई से, बोले-कुछ लोग पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं

ईडी का नोटिसः बता दें कि राजस्थान लोकसेवा आयोग से पेपर लीक मामले में एसओजी के बाद अब ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ईडी पेपर लीक के लिए हुए मनी ट्रांजेक्शन की पड़ताल करेगी. ईडी ने आरपीएससी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर एसओजी में गिरफ्तार हुए सदस्य बाबूलाल कटारा के अलावा आरपीएससी चेयरमैन संजय श्रोत्रिय और सचिव हरजीलाल अटल को नोटिस भी जारी किए हैं. बता दें कि पेपर लीक के खिलाफ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाम मीणा ने आंदोलन भी किया था. इसके साथ ही उन्होंने ईडी में इस पूरे मामले को मनी लॉन्ड्रिंग का बताते हुए शिकायत भी दर्ज कराइ थी.

जयपुर. राजस्थान में बहुत चर्चित पेपर लीक प्रकरण में अब ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जयपुर प्रवर्तन निदेशालय ने आरपीएससी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए आरपीएससी सदस्य, अध्यक्ष-सचिव को नोटिस दिया है. ईडी की ओर से शुरू हुई इस कार्रवाई पर पेपर लीक प्रकरण को लेकर लगातार आंदोलन करने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब ईडी मुंह से खाए हुए को नाक से निकाल लेगी.

मीणा ये किया ट्वीटः किरोड़ी लाला मीणा ने कहा कि कई बार सबूतों के साथ बताया कि गहलोत सरकार के संरक्षण में नकल माफिया पेपर लीक कर युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है. सीबीआई जांच की मांग की, लेकिन सरकार ने इसकी अनुशंसा नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के नाम पर सिर्फ प्यादों पर कार्रवाई और मगरमच्छों को क्लीन चिट देती रही. सरकार के इस खेल को देखते हुए मैंने ईडी को शिकायत भेजी थी. सूचना मिली है कि ईडी ने नोटिस भेजे हैं. अब ईडी मुंह से खाए हुए को नाक से निकाल लेगी. इसका खुलासा भी होगा कि पेपर लीक के मास्टरमाइंड और कोई नहीं, बल्कि सरकार में शीर्ष पर बैठे हुए लोग ही हैं. नकल माफिया के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा. करोड़ों रुपए का वह हिसाब भी बाहर आएगा जो युवाओं के सपनों को बेचकर 10 जनपथ भेजा गया.

पढ़ें. Rajasthan Politics : पेपर लीक के मुद्दे पर सचिन पायलट का जन संघर्ष पैदल मार्च 11 मई से, बोले-कुछ लोग पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं

ईडी का नोटिसः बता दें कि राजस्थान लोकसेवा आयोग से पेपर लीक मामले में एसओजी के बाद अब ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ईडी पेपर लीक के लिए हुए मनी ट्रांजेक्शन की पड़ताल करेगी. ईडी ने आरपीएससी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर एसओजी में गिरफ्तार हुए सदस्य बाबूलाल कटारा के अलावा आरपीएससी चेयरमैन संजय श्रोत्रिय और सचिव हरजीलाल अटल को नोटिस भी जारी किए हैं. बता दें कि पेपर लीक के खिलाफ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाम मीणा ने आंदोलन भी किया था. इसके साथ ही उन्होंने ईडी में इस पूरे मामले को मनी लॉन्ड्रिंग का बताते हुए शिकायत भी दर्ज कराइ थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.