ETV Bharat / bharat

MP: चोरी के आरोप में 'सजा ए मौत', ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, नाले किनारे फेंका शव - हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान

मध्य प्रदेश के खंडवा में चने चोरी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर इतना पीट दिया कि वह जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा और फिर कभी उठ न सका. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

MP Khandwa Taliban punishment
चोरी के आरोप में सजा ए मौत
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 9:34 PM IST

हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को ग्रामीणों ने तालीबानी सजा दे दी. युवत को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. दरअसल चने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार दिया. पिटाई के बाद उसे छोटी छैगांव के पास नाले के किनारे फेंक दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस की ओर से हत्या की वजह स्पष्ट नहीं की गई है. मृतक युवक के परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

नाले के किनारे मिला शव: शहर के मोघट थाने के पिछे शकर तालाब क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय फिराेज की हत्या हुई है. दरअसल फिरोज अधमरी हालत में रविवार को छोटी छैगांव के पास नाले के किनारे पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना की. छैगांवमाखन थाने से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस फिरोज को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकर बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने फिराेज के परिवार का पता लगाकर उन्हें घटना की जानकारी दी. परिजन छैगांवमाखन थाने पहुंचे और थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय से कहा कि ''उनके बेटे को गांव वालों ने मार दिया. वह चोरी नहीं करता था, वह तो दरवाजे खिड़की बनाने और वेल्डिंग का काम करता था. उसे बांधकर पीटा है, उसकी हत्या करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो.''

8 से अधिक अपराध दर्ज थे: फिराेज ने लव मैरिज की थी. उसके परिवार के लोग खानशाहवली कॉलोनी में रहते हैं. फिरोज अपनी पत्नी के साथ मोघट थाने के पीछे शकर तालाब क्षेत्र में रह रहा था. शहरी क्षेत्र के थानों में उसका अपराधिक रिकार्ड है. उस पर मारपीट और अन्य मामलों के करीब आठ प्रकरण दर्ज हैं. कुछ ही समय पहले उस पर धारा 377 का भी केस दर्ज हुआ था. इधर यह बात भी सामने आई है फिरोज के साथ तीन युवक शाहरुख, आबिद और पाड़ा थे. यह तीनों भी रात से लापता हैं. इससे पुलिस को इन पर शक गहरा गया है. इन तीनों की भी तलाश की जा रही है.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

क्या कहना है इनका: हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि ''हत्या की वजह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही पता चला सकेगा की फिराेज की हत्या किस वजह से की गई है. हत्या से संबंधित सभी बिंदूओं पर जांच की जा रही है. मामले में जो भी आरोपी होगा उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.''

हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को ग्रामीणों ने तालीबानी सजा दे दी. युवत को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. दरअसल चने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार दिया. पिटाई के बाद उसे छोटी छैगांव के पास नाले के किनारे फेंक दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस की ओर से हत्या की वजह स्पष्ट नहीं की गई है. मृतक युवक के परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

नाले के किनारे मिला शव: शहर के मोघट थाने के पिछे शकर तालाब क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय फिराेज की हत्या हुई है. दरअसल फिरोज अधमरी हालत में रविवार को छोटी छैगांव के पास नाले के किनारे पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना की. छैगांवमाखन थाने से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस फिरोज को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकर बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने फिराेज के परिवार का पता लगाकर उन्हें घटना की जानकारी दी. परिजन छैगांवमाखन थाने पहुंचे और थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय से कहा कि ''उनके बेटे को गांव वालों ने मार दिया. वह चोरी नहीं करता था, वह तो दरवाजे खिड़की बनाने और वेल्डिंग का काम करता था. उसे बांधकर पीटा है, उसकी हत्या करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो.''

8 से अधिक अपराध दर्ज थे: फिराेज ने लव मैरिज की थी. उसके परिवार के लोग खानशाहवली कॉलोनी में रहते हैं. फिरोज अपनी पत्नी के साथ मोघट थाने के पीछे शकर तालाब क्षेत्र में रह रहा था. शहरी क्षेत्र के थानों में उसका अपराधिक रिकार्ड है. उस पर मारपीट और अन्य मामलों के करीब आठ प्रकरण दर्ज हैं. कुछ ही समय पहले उस पर धारा 377 का भी केस दर्ज हुआ था. इधर यह बात भी सामने आई है फिरोज के साथ तीन युवक शाहरुख, आबिद और पाड़ा थे. यह तीनों भी रात से लापता हैं. इससे पुलिस को इन पर शक गहरा गया है. इन तीनों की भी तलाश की जा रही है.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

क्या कहना है इनका: हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि ''हत्या की वजह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही पता चला सकेगा की फिराेज की हत्या किस वजह से की गई है. हत्या से संबंधित सभी बिंदूओं पर जांच की जा रही है. मामले में जो भी आरोपी होगा उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.''

Last Updated : Apr 9, 2023, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.