भोपाल : मध्य प्रदेश में पिछले आठ दिनों से चल रही जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctors) की हड़ताल खत्म हो गई है. राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से बातचीत के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली.
इससे मध्य प्रदेश के मरीजों को राहत मिलेगी, क्योंकि जूनियर डॉक्टर्स तुरंत काम पर लौट रहे हैं. मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों के स्टाइपेंड में 17 फीसदी की बढ़ोतरी पर सरकार सहमत हो गई है.
इधर, JUDA के पदाधिकारियों ने भी कहा कि सरकार से बातचीत के बाद हड़ताल खत्म हो गई है. सरकार 17 प्रतिशत स्टाइपेंड (Stipend) बढ़ाने पर राजी हो गई है. इसका लिखित आदेश शाम तक आने की उम्मीद है.
बाकी मांगों पर चर्चा के लिए बनेगी समन्वय समिति
JUDA पदाधिकारियों ने बताया कि बाकी मांगों पर विचार करने के सरकार और जूनियर डॉक्टरों के बीच एक समिति बनाई जाएगी, जो दोनों के बीच समन्वय करेगी.