छिंदवाड़ा। कार्यकाल पूरा होने पर स्कूल में शिक्षक और बच्चों ने मिलकर शिक्षिका का विदाई समारोह आयोजित किया और फिर 5 दिन बाद शिक्षिका का प्रमोशन लेटर जारी होता है. ये एमपी में ही मुमकिन है कि सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका जो 31 जुलाई को रिटायर हो जाती हैं. बाकायदा स्कूल में उनका विदाई समारोह आयोजित होता है और फिर रिटायरमेंट के पांच अगस्त को उनका प्रमोशन लैटर आता है और उन्हें शिक्षिका से प्रभारी प्राचार्य बना दिया जाता है. इसलिए कहते हैं एमपी अजब है एमपी गजब है.
रिटायरमेंट के बाद जारी हुआ प्रमोशन लेटर: शिक्षा विभाग भी गजब है. यहां पर पांच दिन पहले जिस शिक्षिका के रिटायर होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई. उसी शिक्षिका को पांच दिन बाद प्रमोशन का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया. मामला एमएलबी स्कूल का है जहां 31 जुलाई को शिक्षिका को रिटायर होने के बाद पांच अगस्त को उच्च पद पर प्रभार देने का आदेश जारी हो गया है. यहां विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ''यह प्रक्रिया भोपाल से होती है और गलती भी वहीं से हुई है.''
स्कूल में शिक्षिका का विदाई समारोह: दरअसल एमएलबी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता जुलाई में सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, जिसके लिए एमएलबी स्कूल में विदाई समारोह भी आयोजित किया गया था. लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने 5 अगस्त को एक आदेश जारी करते हुए इन्हें जवाहर कन्या शाला छिंदवाड़ा में प्राचार्य पद का प्रभार देने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद अब विभागीय अधिकारी वरिष्ठ कार्यालय से होने वाली गलती बता रहे हैं.
स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल से जारी हुआ आदेश: इस मामले में शिक्षिका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि ''शासकीय नियम के अनुसार वह 31 जुलाई को रिटायर हो चुकी हैं.'' उन्होंने बताया कि ''स्कूल शिक्षा विभाग के राजपत्रित सेवा भर्ती नियम के उच्च पद का प्रभार दिए जाने का प्रावधान किया गया है. इसी के तहत व्याख्याता को प्राचार्य हाईस्कूल जवाहर कन्या शाला कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार अगले सात दिनों के भीतर उन्हें निर्धारित स्थल पर ज्वाइनिंग देने को कहा गया है.''
Also Read: |
गलती से जारी हुआ आदेश: जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया कि ''उच्च पद पर प्रभार दिए जाने की प्रक्रिया हुई है. एमएलबी की रिटायर व्याख्यता का आदेश भोपाल कार्यालय से जारी हुआ है. भोपाल कार्यालय से यह गलती से जारी हुआ होगा इसकी सूचना विभागीय तौर पर दी जाएगी.'' वहीं, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के प्रिंसिपल भारत सोनी ने बताया कि ''31 जुलाई को शिक्षिका सेवानिवृत्त हो चुकी हैं लेकिन शासकीय जवाहर कन्या शाला विचार पर प्रमोशन देने के स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी हुए हैं. इसकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को दी गई है."