ETV Bharat / bharat

MP IAS Swati Meena: सोशल मीडिया पर महिला IAS की फेक स्टोरी वायरल, स्वाति मीणा ने पोस्ट कर सच्चाई से उठाया पर्दा

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की महिला आईएएस स्वाति मीणा नायक के जीवन और संघर्षों से जुड़ी पोस्ट की गई है. स्वाति मीणा ने इस पोस्ट की सच्चाई को सिरे से नकारते हुए लोगों से इस और ध्यान नहीं देने की अपील की है. उनका कहना है कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में झूठी कहानियां दिखाई जा रही हैं, जबकि असल में इसका सच से कोई वास्ता नहीं है.

Fake story of female IAS viral on social media
सोशल मीडिया पर महिला आईएएस की फैक स्टोरी वायरल
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 12:14 PM IST

भोपाल। ''मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं जो मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में झूठी कहानियां पोस्ट और रीपोस्ट कर रहे हैं, कृपया इससे दूर रहें. भले ही वे प्रेरक और दिल को पिघलाने वाली लगें लेकिन वास्तव में यह नकली भावनाओं के साथ बोला गया झूठ है'' (IAS Swati Meena viral facebook Post). ये पोस्ट उस आईएएस महिला अफसर स्वाति मीणा नायक का है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर परोसे गई फेक न्यूज की शिकार हो रही हैं. झूठी कहानी से इतनी परेशान हुईं कि इनको फेसबुक पर लिखना पड़ा कि जो मेरा पारिवारिक बैकग्राउंड बताया जा रहा है वो पूरी तरह झूठ है. मेरे बारे में झूठी कहानियां पोस्ट और रीपोस्ट की जा रही हैं.

आखिर IAS महिला को ऐसा क्यों लिखना पड़ा: मध्यप्रदेश कॉडर की तेज-तर्रार महिला आईएएस ऑफिसर इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रही फेक न्यूज से इतनी ज्यादा परेशान हो गईं हैं कि उन्हें खुद सोशल मीडिया पर सफाई पेश करनी पड़ी है. अपनी सफाई में मीणा ने लिखा कि मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं जो मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में झूठी कहानियां पोस्ट और रीपोस्ट कर रहे हैं, कृपया उनसे दूर रहें. भले ही वे प्रेरक और दिल को पिघलाने वाली लगें लेकिन वास्तव में यह नकली भावनाओं के साथ बोला गया झूठ है.

महिला बाल विकास में सचिव हैं स्वाति मीणा: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वाति मीणा की संघर्ष की कहानी बताई जा रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि स्वाति मीणा बेहद गरीब परिवार से आती हैं. एक समय उनके पिता के पास उन्हें डोसा खिलाने के पैसे भी नहीं थे. सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि स्वाति ने बेहद तंगहाली में जीवन गुजार कर यूपीएससी पास की है. यह स्टोरी उत्तर प्रदेश कॉडर की आईएएस नेहा शर्मा के सोशल मीडिया के एकॉउंट से स्वाति मीणा की फोटो लगाकर चलाई जा रही है, जबकि असल में सच्चाई कुछ और ही है.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

स्वाति मीणा नायक की हकीकत कुछ और: स्वाति नायक राजस्थान के अजमेर में पैदा हुई हैं, उनकी पढ़ाई अजमेर के सबसे प्रतिष्ठित सोफिया स्कूल और कॉलेज से हुई. उनकी मां उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थीं लेकिन स्वाति की तमन्ना अफसर बनने की थी. उनके पिता राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसर थे. जबकि मां पेट्रोल पंप संचालित करती हैं. ऐसे में स्वाति का सवाल है कि वो गरीब कैसे हो सकती हैं. स्वाति का विवाह 2009 बैच के अफसर तेजस्वी नायक के साथ हुआ है. मध्यप्रदेश कैडर में शुरुआती नौकरी के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं और फिर उन्होंने 2014 में शादी का फैसला किया था. तेजस्वी वर्तमान में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर के पीएस हैं. स्वाति इन दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव पद पर हैं और मातृत्व अवकाश पर चल रही हैं.

खंडवा कलेक्टर रहते हुए चर्चा में रहीं: स्वाती मीणा 2007 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वह 22 साल की उम्र में आईएएस में सिलेक्ट हुई थीं. खंडवा कलेक्टर रहते हुए उनके कामों की खूब चर्चा रही है. वह मूलरूप से राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के गांव बुरजा की ढाणी की रहने वाली हैं. स्वाति मीणा के पति तेजस्वी नायक भी मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस हैं.

क्या कहा स्वाति मीणा नायक ने: महिला ias स्वाति मीणा ने कहा कि ''मेरे बारे में गलत लिखा गया है, ये सच्चाई नहीं है. मुझे इस बात पर दिक्कत नहीं है कि लोग मेरे बारे में सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं लेकिन जो सच्चाई है वो लिखते तो अच्छा होता. मेरे बारे में कहानी झूठ लिखी जा रही है. ये सिर्फ हिट्स लेने के लिए किया जा रहा है. यदि मैं गरीब परिवार से आती और मेरी संघर्ष की कहानी सच होती तो मुझे बताने मे अच्छा लगता. लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है, इसलिए मैंने फेसबुक पर अपना कमेंट लिखा''.

भोपाल। ''मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं जो मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में झूठी कहानियां पोस्ट और रीपोस्ट कर रहे हैं, कृपया इससे दूर रहें. भले ही वे प्रेरक और दिल को पिघलाने वाली लगें लेकिन वास्तव में यह नकली भावनाओं के साथ बोला गया झूठ है'' (IAS Swati Meena viral facebook Post). ये पोस्ट उस आईएएस महिला अफसर स्वाति मीणा नायक का है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर परोसे गई फेक न्यूज की शिकार हो रही हैं. झूठी कहानी से इतनी परेशान हुईं कि इनको फेसबुक पर लिखना पड़ा कि जो मेरा पारिवारिक बैकग्राउंड बताया जा रहा है वो पूरी तरह झूठ है. मेरे बारे में झूठी कहानियां पोस्ट और रीपोस्ट की जा रही हैं.

आखिर IAS महिला को ऐसा क्यों लिखना पड़ा: मध्यप्रदेश कॉडर की तेज-तर्रार महिला आईएएस ऑफिसर इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रही फेक न्यूज से इतनी ज्यादा परेशान हो गईं हैं कि उन्हें खुद सोशल मीडिया पर सफाई पेश करनी पड़ी है. अपनी सफाई में मीणा ने लिखा कि मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं जो मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में झूठी कहानियां पोस्ट और रीपोस्ट कर रहे हैं, कृपया उनसे दूर रहें. भले ही वे प्रेरक और दिल को पिघलाने वाली लगें लेकिन वास्तव में यह नकली भावनाओं के साथ बोला गया झूठ है.

महिला बाल विकास में सचिव हैं स्वाति मीणा: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वाति मीणा की संघर्ष की कहानी बताई जा रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि स्वाति मीणा बेहद गरीब परिवार से आती हैं. एक समय उनके पिता के पास उन्हें डोसा खिलाने के पैसे भी नहीं थे. सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि स्वाति ने बेहद तंगहाली में जीवन गुजार कर यूपीएससी पास की है. यह स्टोरी उत्तर प्रदेश कॉडर की आईएएस नेहा शर्मा के सोशल मीडिया के एकॉउंट से स्वाति मीणा की फोटो लगाकर चलाई जा रही है, जबकि असल में सच्चाई कुछ और ही है.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

स्वाति मीणा नायक की हकीकत कुछ और: स्वाति नायक राजस्थान के अजमेर में पैदा हुई हैं, उनकी पढ़ाई अजमेर के सबसे प्रतिष्ठित सोफिया स्कूल और कॉलेज से हुई. उनकी मां उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थीं लेकिन स्वाति की तमन्ना अफसर बनने की थी. उनके पिता राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसर थे. जबकि मां पेट्रोल पंप संचालित करती हैं. ऐसे में स्वाति का सवाल है कि वो गरीब कैसे हो सकती हैं. स्वाति का विवाह 2009 बैच के अफसर तेजस्वी नायक के साथ हुआ है. मध्यप्रदेश कैडर में शुरुआती नौकरी के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं और फिर उन्होंने 2014 में शादी का फैसला किया था. तेजस्वी वर्तमान में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर के पीएस हैं. स्वाति इन दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव पद पर हैं और मातृत्व अवकाश पर चल रही हैं.

खंडवा कलेक्टर रहते हुए चर्चा में रहीं: स्वाती मीणा 2007 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वह 22 साल की उम्र में आईएएस में सिलेक्ट हुई थीं. खंडवा कलेक्टर रहते हुए उनके कामों की खूब चर्चा रही है. वह मूलरूप से राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के गांव बुरजा की ढाणी की रहने वाली हैं. स्वाति मीणा के पति तेजस्वी नायक भी मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस हैं.

क्या कहा स्वाति मीणा नायक ने: महिला ias स्वाति मीणा ने कहा कि ''मेरे बारे में गलत लिखा गया है, ये सच्चाई नहीं है. मुझे इस बात पर दिक्कत नहीं है कि लोग मेरे बारे में सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं लेकिन जो सच्चाई है वो लिखते तो अच्छा होता. मेरे बारे में कहानी झूठ लिखी जा रही है. ये सिर्फ हिट्स लेने के लिए किया जा रहा है. यदि मैं गरीब परिवार से आती और मेरी संघर्ष की कहानी सच होती तो मुझे बताने मे अच्छा लगता. लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है, इसलिए मैंने फेसबुक पर अपना कमेंट लिखा''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.