ETV Bharat / bharat

MP के डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, HC के आदेश के बाद वापस काम पर लौटे धरती के भगवान

मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली है. बता दें याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर कोर्ट ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल को गैरकानूनी कहा है. हाई कोर्ट ने डॉक्टरों को तुरंत काम पर लौटने के आदेश जारी किए है.

court and doctor
कोर्ट और डॉक्टर
author img

By

Published : May 3, 2023, 5:25 PM IST

Updated : May 3, 2023, 11:09 PM IST

कोर्ट ने हड़ताल को बताया गैरकानूनी

जबलपुर। डीएसीपी लागू करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं मध्यप्रदेश के डॉक्टरों की हड़ताल पर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डॉक्टरों को हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने जनहित याचिका की सुनवाई के बाद यह फैसला है. लिहाजा इस फैसले से हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों को झटका लग सकता है.

डॉक्टरों की हड़ताल गैरकानूनी: जबलपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद इंद्रजीत कुंअर पाल सिंह ने 17 फरवरी 2023 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाकर डॉक्टरों की हड़ताल को चुनौती दी थी. जब डॉक्टर पहली बार हड़ताल पर गए थे. मध्य प्रदेश में आज दोबारा सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल की है. डॉक्टर वेतन और प्रमोशन संबंधी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. इसी जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए एमपी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल गैरकानूनी है और वे तुरंत काम पर लौटे. अपने आदेश में मुख्य न्यायाधीश ने यह भी कहा है कि आज भी कोई भी मरीज बिना इलाज के सरकारी अस्पताल से वापस नहीं जाना चाहिए. इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने अपने आदेश में लिखा है कि इस आदेश के बाद सरकारी अस्पताल के डॉक्टर बिना कोर्ट की अनुमति लिए हड़ताल नहीं कर सकेंगे. सांकेतिक हड़ताल करने के पहले भी उन्हें कोर्ट को जानकारी देनी होगी.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

जारी रही हड़ताल तो मानी जाएगी कोर्ट की अवमानना: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस रवि मलिमथ और जस्टिस विशाल मिश्रा की बैंच ने इस मामले की सुनवाई की. कोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टरों की हड़ताल के सामने संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है. यदि डॉक्टर हड़ताल को जारी रखते हैं तो यह कोर्ट की अवमानना होगी. गौरतलब है कि इसके पहले वकीलों ने हड़ताल की थी और वकीलों की हड़ताल को मुख्य न्यायाधीश ने गैरकानूनी घोषित कर दिया था. इसके बाद हड़ताल करने वाले वकीलों को नोटिस जारी किए गए थे. यदि इस मामले में भी डॉक्टर हड़ताल पर रहे तो हो सकता है कि कोर्ट उन्हें नोटिस जारी कर दे. बता दें जनहित याचिकाकर्ता की ओर से संजय अग्रवाल, राहुल गुप्ता और नीरजा अग्रवाल ने पैरवी की.

कोर्ट ने हड़ताल को बताया गैरकानूनी

जबलपुर। डीएसीपी लागू करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं मध्यप्रदेश के डॉक्टरों की हड़ताल पर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डॉक्टरों को हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने जनहित याचिका की सुनवाई के बाद यह फैसला है. लिहाजा इस फैसले से हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों को झटका लग सकता है.

डॉक्टरों की हड़ताल गैरकानूनी: जबलपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद इंद्रजीत कुंअर पाल सिंह ने 17 फरवरी 2023 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाकर डॉक्टरों की हड़ताल को चुनौती दी थी. जब डॉक्टर पहली बार हड़ताल पर गए थे. मध्य प्रदेश में आज दोबारा सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल की है. डॉक्टर वेतन और प्रमोशन संबंधी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. इसी जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए एमपी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल गैरकानूनी है और वे तुरंत काम पर लौटे. अपने आदेश में मुख्य न्यायाधीश ने यह भी कहा है कि आज भी कोई भी मरीज बिना इलाज के सरकारी अस्पताल से वापस नहीं जाना चाहिए. इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने अपने आदेश में लिखा है कि इस आदेश के बाद सरकारी अस्पताल के डॉक्टर बिना कोर्ट की अनुमति लिए हड़ताल नहीं कर सकेंगे. सांकेतिक हड़ताल करने के पहले भी उन्हें कोर्ट को जानकारी देनी होगी.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

जारी रही हड़ताल तो मानी जाएगी कोर्ट की अवमानना: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस रवि मलिमथ और जस्टिस विशाल मिश्रा की बैंच ने इस मामले की सुनवाई की. कोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टरों की हड़ताल के सामने संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है. यदि डॉक्टर हड़ताल को जारी रखते हैं तो यह कोर्ट की अवमानना होगी. गौरतलब है कि इसके पहले वकीलों ने हड़ताल की थी और वकीलों की हड़ताल को मुख्य न्यायाधीश ने गैरकानूनी घोषित कर दिया था. इसके बाद हड़ताल करने वाले वकीलों को नोटिस जारी किए गए थे. यदि इस मामले में भी डॉक्टर हड़ताल पर रहे तो हो सकता है कि कोर्ट उन्हें नोटिस जारी कर दे. बता दें जनहित याचिकाकर्ता की ओर से संजय अग्रवाल, राहुल गुप्ता और नीरजा अग्रवाल ने पैरवी की.

Last Updated : May 3, 2023, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.