ETV Bharat / bharat

Independence Day Offer: 15 अगस्त को यहां मिलेगी किराए से 'आजादी', ₹1 में होगी भोपाल-इंदौर की यात्रा, जानिए धांसू ऑफर की पूरी डिटेल - mp hindi news

Independence Day 2023 Offer: अगर आप सफर के शौकीन हैं और कम पैसों में यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल इलेक्ट्रिक बस सेवा 15 अगस्त के दिन यात्रियों को महज 1 रुपए में सफर करने का स्पेशल ऑफर लेकर आई है. मध्य प्रदेश के इंदौर-भोपाल के यात्रियों के लिए यह सुनहरा मौका है. 1 रुपए में यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. जानिए ऑफर की पूरी डिटेल...

nuego bus special offer on august 15
1 रुपए में होगी भोपाल इंदौर की यात्रा
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 6:34 PM IST

1 रुपए में होगी भोपाल इंदौर की यात्रा

इंदौर। 15 अगस्त यानी देश की आजादी का दिन. इस दिन इंदौर-भोपाल के यात्रियों को बस के किराए से आजादी मिलने जा रही है. दरअसल प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा ने देश में अपने विभिन्न रूटों पर यात्रियों को एक रुपए में यात्रा कराने का फैसला किया है. शर्त यह है कि यात्रियों को एक ही मोबाइल नंबर से अधिकतम दो टिकट बस की वेबसाइट पर बुक कराने होंगे. यही नहीं इस बस सेवा का मकसद Go Green है यानि यह संदेश देना है कि अब वक्त आ गया है इलेक्ट्रिक सर्विस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके.

ग्रीन इंडिया के तहत कंपनी की पहल: दरअसल ग्रीन इंडिया के पहल के मद्देनजर कंपनी ने यात्री सुविधा के लिहाज से यह पहल की है. गौरतलब है यह देश की ऐसी बस सेवा है जो प्रीमियम इलेक्ट्रिक बसों के कोच अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी यह बस सेवा 25 सुरक्षा जांच के दायरे से भी गुजरती है.

ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं यात्री: दरअसल 15 अगस्त को देश के नागरिकों को ग्रीन सेल मोबिलिटी से रूबरू कराने के लिए यह प्रयास किया गया है. जिसके तहत 15 अगस्त तक एक रुपए की अविश्वसनीय कीमत पर यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. 15 अगस्त को बस में निर्धारित रूट पर ₹1 में यात्रा की सुविधा दी जाएगी. फिलहाल देश में इंटरसिटी इलेक्ट्रिक एसी कोच बस सेवा इंदौर-भोपाल के अलावा दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-जयपुर, आगरा-जयपुर, बेंगलुरु-तिरुपति, चेन्नई-तिरुपति, चेन्नई-पुडुचेरी और हैदराबाद से विजयवाड़ा की यात्रा शामिल है.

Also Read:

1 रुपए में सफर, यात्री हुए उत्साहित: फिलहाल 'बस यात्रा 1 रुपए में' अभियान के बाद अब जो यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करा रहे हैं वह पहली बार बस में एक रुपए में यात्रा करने को लेकर उत्साहित हैं. इनमें इंदौर-भोपाल के अप डाउनर के अलावा ऐसे सैकड़ों यात्री हैं जो छुट्टी के दिन या तो भोपाल जाते हैं या भोपाल से इंदौर लौटते हैं.

इलेक्ट्रिक बस का अनुभव करेंगे यात्री: प्रदेश में किसी बस सेवा द्वारा शुरू किए गए अपनी तरह के इस अभियान को लेकर ग्रीन मोबिलिटी के सीईओ और एचडी देवेंद्र चावला बताते हैं कि ''देश में स्वतंत्रता का 75वां उत्सव मनाते हुए इस क्रांतिकारी अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें ₹1 की कीमत वाले टिकट के साथ कोशिश है कि देश के नागरिकों को इलेक्ट्रिक बस का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करने के साथ देश को हरा-भरा बनाए रखने की दिशा में लोगों को प्रेरित करना है.''

जानें क्या है इंदौर से भोपाल के बीच लग्जरी बस सेवा और ट्रेन का किराया: अगर आप वॉल्वो एसी बस से इंदौर से भोपाल या भोपाल से इंदौर जाते हैं तो इसका किराया काफी रीजनेबल है. हालांकि इस 1 रुपए के मुकाबले तो काफी ज्यादा है. बस का सामान्य फेयर - 240 रुपए से लेकर 400 रुपए एक तरफ से है. वहीं टैक्सी कार का किराया - एक तरफ से 480 रुपए है.

वंदे भारत एक्सप्रेस और ट्रेन का एसी फेयर: अगर बात ट्रेन की करें तो इसका किराया - स्लीपर 200 रुपए, AC-थर्ड - 550 रुपए है. वहीं हाल ही में शुरु हुई इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस (Indore Bhopal Vande Bharat express Fair) का फेयर 950 रुपए एसी चेयर कार है जिसमें फूड इन्क्लूड है.

1 रुपए में होगी भोपाल इंदौर की यात्रा

इंदौर। 15 अगस्त यानी देश की आजादी का दिन. इस दिन इंदौर-भोपाल के यात्रियों को बस के किराए से आजादी मिलने जा रही है. दरअसल प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा ने देश में अपने विभिन्न रूटों पर यात्रियों को एक रुपए में यात्रा कराने का फैसला किया है. शर्त यह है कि यात्रियों को एक ही मोबाइल नंबर से अधिकतम दो टिकट बस की वेबसाइट पर बुक कराने होंगे. यही नहीं इस बस सेवा का मकसद Go Green है यानि यह संदेश देना है कि अब वक्त आ गया है इलेक्ट्रिक सर्विस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके.

ग्रीन इंडिया के तहत कंपनी की पहल: दरअसल ग्रीन इंडिया के पहल के मद्देनजर कंपनी ने यात्री सुविधा के लिहाज से यह पहल की है. गौरतलब है यह देश की ऐसी बस सेवा है जो प्रीमियम इलेक्ट्रिक बसों के कोच अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी यह बस सेवा 25 सुरक्षा जांच के दायरे से भी गुजरती है.

ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं यात्री: दरअसल 15 अगस्त को देश के नागरिकों को ग्रीन सेल मोबिलिटी से रूबरू कराने के लिए यह प्रयास किया गया है. जिसके तहत 15 अगस्त तक एक रुपए की अविश्वसनीय कीमत पर यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. 15 अगस्त को बस में निर्धारित रूट पर ₹1 में यात्रा की सुविधा दी जाएगी. फिलहाल देश में इंटरसिटी इलेक्ट्रिक एसी कोच बस सेवा इंदौर-भोपाल के अलावा दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-जयपुर, आगरा-जयपुर, बेंगलुरु-तिरुपति, चेन्नई-तिरुपति, चेन्नई-पुडुचेरी और हैदराबाद से विजयवाड़ा की यात्रा शामिल है.

Also Read:

1 रुपए में सफर, यात्री हुए उत्साहित: फिलहाल 'बस यात्रा 1 रुपए में' अभियान के बाद अब जो यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करा रहे हैं वह पहली बार बस में एक रुपए में यात्रा करने को लेकर उत्साहित हैं. इनमें इंदौर-भोपाल के अप डाउनर के अलावा ऐसे सैकड़ों यात्री हैं जो छुट्टी के दिन या तो भोपाल जाते हैं या भोपाल से इंदौर लौटते हैं.

इलेक्ट्रिक बस का अनुभव करेंगे यात्री: प्रदेश में किसी बस सेवा द्वारा शुरू किए गए अपनी तरह के इस अभियान को लेकर ग्रीन मोबिलिटी के सीईओ और एचडी देवेंद्र चावला बताते हैं कि ''देश में स्वतंत्रता का 75वां उत्सव मनाते हुए इस क्रांतिकारी अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें ₹1 की कीमत वाले टिकट के साथ कोशिश है कि देश के नागरिकों को इलेक्ट्रिक बस का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करने के साथ देश को हरा-भरा बनाए रखने की दिशा में लोगों को प्रेरित करना है.''

जानें क्या है इंदौर से भोपाल के बीच लग्जरी बस सेवा और ट्रेन का किराया: अगर आप वॉल्वो एसी बस से इंदौर से भोपाल या भोपाल से इंदौर जाते हैं तो इसका किराया काफी रीजनेबल है. हालांकि इस 1 रुपए के मुकाबले तो काफी ज्यादा है. बस का सामान्य फेयर - 240 रुपए से लेकर 400 रुपए एक तरफ से है. वहीं टैक्सी कार का किराया - एक तरफ से 480 रुपए है.

वंदे भारत एक्सप्रेस और ट्रेन का एसी फेयर: अगर बात ट्रेन की करें तो इसका किराया - स्लीपर 200 रुपए, AC-थर्ड - 550 रुपए है. वहीं हाल ही में शुरु हुई इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस (Indore Bhopal Vande Bharat express Fair) का फेयर 950 रुपए एसी चेयर कार है जिसमें फूड इन्क्लूड है.

Last Updated : Aug 11, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.