ETV Bharat / bharat

किसान परिवार ने राष्ट्रपति और सीएम शिवराज से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 2:20 PM IST

मध्य प्रदेश के रहने वाले एक किसान परिवार ने राष्ट्रपति और सीएम शिवराज सिंह से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है (gwalior farmer family urge euthanasia). दरअसल आरोप है कि कुछ दबंग इस परिवार की जमीन हड़पने के लिए दबाव बना रहे हैं. पीड़ित परिवार ने जब इसका विरोध किया तो उससे मारपीट की गई. आरोप है कि किसान की पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जान से मारने की कोशिश की गई.

gwalior farmer family urge euthanasia
किसान परिवार

ग्वालियर : पनिहार इलाके में रहने वाले एक किसान ने अपने पूरे परिवार के साथ इच्छा मृत्यू की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार ने इच्छा मृत्यु के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रपति से गुहार लगाई है. पीड़ित किसान परिवार का आरोप है कि गांव का रहने वाला एक दबंग परिवार उसकी जमीन को हड़पने के लिए उनपर लगातार दबाव बना रहा है. पीड़ित परिवार ने जब इसका विरोध किया तो उससे मारपीट की और किसान की पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जान से मारने की कोशिश की.

रसूखदार है दबंग परिवार: पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों के परिवार के लोग आईपीएस और आईएएस भी हैं.परिवार के कई नेताओं और रसूखदार लोगों से संबंध हैं. आरोप है कि ये लोग उसपर जमीन छोड़ने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. अधिकारियों के चलते पुलिस भी इस मामले में पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं कर रही है.

जमीन पर करना चाहते हैं कब्जा: पनिहार में रहने वाले किसान रामकुमार शर्मा का आरोप है कि उसकी जमीन नेशनल हाईवे के पास है. उसकी जमीन के ठीक पीछे ही राजेंद्र तिवारी की जमीन लगी हुई है. हाईवे के पास होने से राजकुमार की जमीन के दाम काफी बढ़ गए हैं. यही वजह है कि तिवारी परिवार उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. दबंगों ने औने-पौने दाम पर जमीन खरीदने की कोशिश की, लेकिन जब किसान राम कुमार शर्मा ने मना किया तो वे लगातार दबाव बना रहे हैं. किसान रामकुमार शर्मा का कहना है कि 1 दिन जब खेत पर आमना-सामना हुआ तो राजेंद्र तिवारी के लोगों ने उसकी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जान से मारने की कोशिश की. किसान रामकुमार शर्मा का कहना है कि राजेंद्र तिवारी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. राजकुमार का कहना है कि राजेंद्र तिवारी का बेटा और बहू उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस हैं. परिवार की कई नेताओं और मंत्रियों से भी साठगांठ है. पुलिस भी इस मामले में पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं कर रही है.

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई: दबंगों से बुरी तरह परेशान पीड़ित परिवार अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटक रहा है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस से कोई मदद ने मिलने के चलते पीड़ित किसान ने परिवार सहित इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. इस मामले में ग्वालियर एसपी अमित सांधी ने बताया कि दोनों परिवारों का कुछ जमीनी विवाद है और थाना पनिहार में 307 का मामला दर्ज भी हुआ था. मामले के कुछ वीडियो फुटेज भी हैं. इन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.

पढ़ें- एमपी में डाटा एंट्री ऑपरेटर्स ने मांगी इच्छामृत्यु, जानें वजह

ग्वालियर : पनिहार इलाके में रहने वाले एक किसान ने अपने पूरे परिवार के साथ इच्छा मृत्यू की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार ने इच्छा मृत्यु के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रपति से गुहार लगाई है. पीड़ित किसान परिवार का आरोप है कि गांव का रहने वाला एक दबंग परिवार उसकी जमीन को हड़पने के लिए उनपर लगातार दबाव बना रहा है. पीड़ित परिवार ने जब इसका विरोध किया तो उससे मारपीट की और किसान की पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जान से मारने की कोशिश की.

रसूखदार है दबंग परिवार: पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों के परिवार के लोग आईपीएस और आईएएस भी हैं.परिवार के कई नेताओं और रसूखदार लोगों से संबंध हैं. आरोप है कि ये लोग उसपर जमीन छोड़ने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. अधिकारियों के चलते पुलिस भी इस मामले में पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं कर रही है.

जमीन पर करना चाहते हैं कब्जा: पनिहार में रहने वाले किसान रामकुमार शर्मा का आरोप है कि उसकी जमीन नेशनल हाईवे के पास है. उसकी जमीन के ठीक पीछे ही राजेंद्र तिवारी की जमीन लगी हुई है. हाईवे के पास होने से राजकुमार की जमीन के दाम काफी बढ़ गए हैं. यही वजह है कि तिवारी परिवार उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. दबंगों ने औने-पौने दाम पर जमीन खरीदने की कोशिश की, लेकिन जब किसान राम कुमार शर्मा ने मना किया तो वे लगातार दबाव बना रहे हैं. किसान रामकुमार शर्मा का कहना है कि 1 दिन जब खेत पर आमना-सामना हुआ तो राजेंद्र तिवारी के लोगों ने उसकी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जान से मारने की कोशिश की. किसान रामकुमार शर्मा का कहना है कि राजेंद्र तिवारी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. राजकुमार का कहना है कि राजेंद्र तिवारी का बेटा और बहू उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस हैं. परिवार की कई नेताओं और मंत्रियों से भी साठगांठ है. पुलिस भी इस मामले में पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं कर रही है.

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई: दबंगों से बुरी तरह परेशान पीड़ित परिवार अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटक रहा है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस से कोई मदद ने मिलने के चलते पीड़ित किसान ने परिवार सहित इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. इस मामले में ग्वालियर एसपी अमित सांधी ने बताया कि दोनों परिवारों का कुछ जमीनी विवाद है और थाना पनिहार में 307 का मामला दर्ज भी हुआ था. मामले के कुछ वीडियो फुटेज भी हैं. इन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.

पढ़ें- एमपी में डाटा एंट्री ऑपरेटर्स ने मांगी इच्छामृत्यु, जानें वजह

Last Updated : Apr 20, 2022, 2:20 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.