ETV Bharat / bharat

PM Modi Visit MP: आज मध्यप्रदेश में पीएम मोदी की चुनावी रैली, 3 जिलों में करेंगे जनता को संबोधित - मध्यप्रदेश में पीएम मोदी की चुनावी रैली

MP Election 2023: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में रहेंगे, जहां वे चुनावी रैलियां करेंगे. बता दें कि आज पीएम एमपी के बैतूल, झाबुआ और इंदौर में रोड शो करके जनता को संबोधित करेंगे.

PM Modi Visit MP
मालवा निमाड़ दौरे पर पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 7:22 AM IST

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री इंदौर में विधानसभा 1, 4 और तीन में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे, इस दौरान वे विधानसभा क्रमांक 1 में कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में रोड शो करेंगे, जबकि चार में भाजपा प्रत्याशी मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के समर्थन में रोड शो करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नरेंद्र मोदी 14 नवंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे.

मालवा निमाड़ दौरे पर पीएम मोदी: पीएम मोदी का इंदौर रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर राजबाड़ा पर समाप्त होगा. इस दौरान सुरक्षा को लेकर चौक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. 2 हजार से ज्यादा पुलिस बल पूरे समय तैनात रहेगा, इसके अलावा रोड शो के दौरान ही पीएम देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. बता दें कि पीएम का इंदौर दौरा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि मालवा-निमाड़, भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी ये जरूरी भूमिका निभाएगा.

आज इंदौर में रहेगी ऐसी ट्रैफिक व्यवस्था: प्रधानमंत्री के रोड शो कार्यक्रम के दौरान इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बांटा गया है, ट्रैफिक व्यवस्था निम्नलिखित होगी जो कि प्रातः से कार्यक्रम समाप्ती तक लागू रहेगी.

  1. एयरपोर्ट से राजवाड़ा व्हिव्हिआईपी रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
  2. उज्जैन रोड एवं विजयनगर की और से एयरपोर्ट के आवागमन हेतु सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करें.
  3. उज्जैन से आने वाली समस्त बसें बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से रेलवे क्रॉसिग लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से एम.आर. -04 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टेण्ड आ सकेंगी.

Read More:

सिटी बसों के लिए प्रतिबंधित मार्ग एवं रूट/पार्किंग प्लान:

  1. धार रोड एवं राऊ की तरफ से चंदन नगर होकर आने वाली बसे कारें आदि गंगवाल तिराहे से मुड़कर खालसा स्टेडियम में बसें खड़ी कर उतारेंगे जो लोग अंतिम चौराहा एवं मालगंज , लोहारपट्टी होकर कार्यक्रम हेतु जा सकेंगे.
  2. महू , राऊ, पीथमपुर, खण्डवा से आने वाली बसें कार महू नाका से कलेक्ट्रेट मोती तबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगों को उतारेंगे एवं दशहरा मैंदान तथा लालबाग पैलेस मैंदान में वाहन पार्क करेंगे. यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  3. गांधीनगर, हातोद, देपालपुर की तरफ से आने वाली बसें, कारें सुपर कोरिडोर चौराहा से दाहिने मुड़कर टाटा स्टील से दाहिने मुड़कर दलाल बाग मैंदान में पार्क करेंगे, यात्री दलाल बाग पुल से होगर महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  4. उज्जैन रोड से आने वाली बसें कारें लवकुश चौराहा, टीसीएस चौराहा, बांगड़दा चौराहा से बाये मुड़कर दलाल बाग में वाहनों को पार्क करेंगे एवं यात्री महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  5. खंडवा रोड से आने वाली बसें आईटीपार्क, चौइथराम चौराहा से माणिकबाग कलेक्ट्रेट, मोतीतबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगो को उतारेंगे एवं दशहरा मैंदान तथा लालबाग पैलेस मैंदान में वाहन पार्क करेंगे, यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  6. बाणगंगा की तरफ से आने वाली बस/कार मरीमाता चौराहा क्रॉस करके सदर बाजार थाने के सामने वाले मैंदान में पार्क करेंगे, इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  7. शहर से आने वाली कारें डीआरपी लाईन चौराहा, शिवालय मार्ग, भागीरथपुरा तिराहा से पोलोग्राउंड से वायें मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  8. बाणगंगा की तरफ से आने वाली कारें मरीमाता चौराहा से बांए मुड़कर पोलो ग्राउण्ड चौराहा से दाहिने मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और दर्शक रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बांए मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  9. लसूड़िया, बापट चौराहा, परदेशी पुरा, नंदानगर, एलआईजी की तरफ से आने वाली बसें कारें परदेशी पुरा चौराहा से भण्डारी ब्रिज या राजकुमार ब्रिज से डीआरपी लाईन से चिमनबाग मैदान में पार्क करेंगे. यात्री नगर निगम चौराहा, रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बांए मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे.

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री इंदौर में विधानसभा 1, 4 और तीन में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे, इस दौरान वे विधानसभा क्रमांक 1 में कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में रोड शो करेंगे, जबकि चार में भाजपा प्रत्याशी मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के समर्थन में रोड शो करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नरेंद्र मोदी 14 नवंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे.

मालवा निमाड़ दौरे पर पीएम मोदी: पीएम मोदी का इंदौर रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर राजबाड़ा पर समाप्त होगा. इस दौरान सुरक्षा को लेकर चौक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. 2 हजार से ज्यादा पुलिस बल पूरे समय तैनात रहेगा, इसके अलावा रोड शो के दौरान ही पीएम देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. बता दें कि पीएम का इंदौर दौरा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि मालवा-निमाड़, भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी ये जरूरी भूमिका निभाएगा.

आज इंदौर में रहेगी ऐसी ट्रैफिक व्यवस्था: प्रधानमंत्री के रोड शो कार्यक्रम के दौरान इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बांटा गया है, ट्रैफिक व्यवस्था निम्नलिखित होगी जो कि प्रातः से कार्यक्रम समाप्ती तक लागू रहेगी.

  1. एयरपोर्ट से राजवाड़ा व्हिव्हिआईपी रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
  2. उज्जैन रोड एवं विजयनगर की और से एयरपोर्ट के आवागमन हेतु सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करें.
  3. उज्जैन से आने वाली समस्त बसें बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से रेलवे क्रॉसिग लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से एम.आर. -04 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टेण्ड आ सकेंगी.

Read More:

सिटी बसों के लिए प्रतिबंधित मार्ग एवं रूट/पार्किंग प्लान:

  1. धार रोड एवं राऊ की तरफ से चंदन नगर होकर आने वाली बसे कारें आदि गंगवाल तिराहे से मुड़कर खालसा स्टेडियम में बसें खड़ी कर उतारेंगे जो लोग अंतिम चौराहा एवं मालगंज , लोहारपट्टी होकर कार्यक्रम हेतु जा सकेंगे.
  2. महू , राऊ, पीथमपुर, खण्डवा से आने वाली बसें कार महू नाका से कलेक्ट्रेट मोती तबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगों को उतारेंगे एवं दशहरा मैंदान तथा लालबाग पैलेस मैंदान में वाहन पार्क करेंगे. यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  3. गांधीनगर, हातोद, देपालपुर की तरफ से आने वाली बसें, कारें सुपर कोरिडोर चौराहा से दाहिने मुड़कर टाटा स्टील से दाहिने मुड़कर दलाल बाग मैंदान में पार्क करेंगे, यात्री दलाल बाग पुल से होगर महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  4. उज्जैन रोड से आने वाली बसें कारें लवकुश चौराहा, टीसीएस चौराहा, बांगड़दा चौराहा से बाये मुड़कर दलाल बाग में वाहनों को पार्क करेंगे एवं यात्री महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  5. खंडवा रोड से आने वाली बसें आईटीपार्क, चौइथराम चौराहा से माणिकबाग कलेक्ट्रेट, मोतीतबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगो को उतारेंगे एवं दशहरा मैंदान तथा लालबाग पैलेस मैंदान में वाहन पार्क करेंगे, यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  6. बाणगंगा की तरफ से आने वाली बस/कार मरीमाता चौराहा क्रॉस करके सदर बाजार थाने के सामने वाले मैंदान में पार्क करेंगे, इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  7. शहर से आने वाली कारें डीआरपी लाईन चौराहा, शिवालय मार्ग, भागीरथपुरा तिराहा से पोलोग्राउंड से वायें मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  8. बाणगंगा की तरफ से आने वाली कारें मरीमाता चौराहा से बांए मुड़कर पोलो ग्राउण्ड चौराहा से दाहिने मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और दर्शक रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बांए मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
  9. लसूड़िया, बापट चौराहा, परदेशी पुरा, नंदानगर, एलआईजी की तरफ से आने वाली बसें कारें परदेशी पुरा चौराहा से भण्डारी ब्रिज या राजकुमार ब्रिज से डीआरपी लाईन से चिमनबाग मैदान में पार्क करेंगे. यात्री नगर निगम चौराहा, रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बांए मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.