छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के अन्य इलाकों में भले ही कांग्रेस चुनाव प्रचार के खर्च में बीजेपी से पीछे हो लेकिन छिंदवाड़ा में तस्वीर अलग है. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कांग्रेस के कुल खर्च 15.34 लाख रुपए में सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर पर खर्च 5.29 लाख रुपए हुआ. इसके अलावा हैंडबिल, पोस्टर, लाउडस्पीकर पर 1.42 लाख, वाहनों पर 3 लाख, कार्यकर्ताओं पर 1.69 लाख तथा विविध व्यय श्रेणी में 3.75 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. वहीं भाजपा के कुल कुल 4.13 लाख रुपए में सबसे अधिक वाहनों पर 2.19 लाख रुपए खर्च हुए. इसके बाद हैंडबिल, पोस्टर, लाउडस्पीकर पर 28 हजार 310 रुपए, द्वार तोरण कट आउट में 2820 रुपए, हेलीकॉप्टर 10 हजार रुपए, कार्यकर्ताओं पर 37 हजार तथा अन्य खर्च 1.15 लाख रुपए है.
ये है खर्च का आंकड़ा : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस की ओर से अब तक चुनाव प्रचार खर्च का पहला आंकड़ा सामने आया है. इसमें भाजपा 4.13 लाख रुपए खर्च कर पाई है तो वहीं कांग्रेस ने 15.34 लाख रुपए खर्च कर लिए हैं. 09 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने राजनीतिक दल भाजपा-कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की ओर से किए जा रहे चुनावी ख़र्चे का आकलन करना शुरू कर दिया था. इनमें हैंडबिल, पोस्टर, वीडियो, ऑडियो, लाउडस्पीकर, वाहन, नेताओं और पदाधिकारियों के दौरे, हेलीकॉप्टर और कार्यकर्ताओं के ख़र्चे शामिल हैं.
ये खबरें भी पढ़े... |
एक तरफ हेलीकॉप्टर तो दूसरी तरफ चारपहिया वाहन : पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा जिले के गांव-गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचकर प्रचार कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के सभी प्रत्याशी चौपहिया के सहारे ही प्रचार कर रहे हैं. हालांकि भाजपा का प्रचार करने पहुंच रहे स्टार प्रचारक प्रह्लाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा हेलीकॉप्टर से ही छिंदवाड़ा पहुंचे थे, जिनका खर्च भी जोड़ा गया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में हर उम्मीदवार के खर्च की सीमा 40 लाख रुपए निर्धारित है. प्रत्याशियों ने जैसे ही नामांकन दाखिल किया वैसे ही उनके खर्च का मीटर शुरू हो जाता है. जिन उम्मीदवारों ने फार्म भरा प्रशासन की ओर से उनके चुनाव खर्च की निगरानी शुरू कर दी गई.