नीमच। राजस्थान-मध्यप्रदेश के कुख्यात ड्रग माफिया व कई अवैध धंधों में लिप्त कमल राणा को आखिरकार राजस्थान की जयपुर क्रांइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि राणा को महाराष्ट्र के शिर्डी से गिरफ्तार किया गया है. जयपुर क्रांइम ब्रांच पिछले 1 महीने से राणा की तलाश कर रही थी. इसके लिए क्रांइम ब्रांच का विशेष दल गठित किया गया था. सादे कपड़ों में राणा की मुवमेंट पर नजर रखी जा रही थी. विशेष टीम ने सोमवार सुबह शिर्डी इलाके से राणा को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है.
राणा के साथ नीमच के चार और आरोपी गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि राणा के साथ उसके और अन्य साथी भी गिरफ्तार हुए हैं. क्राइम ब्रांच पुलिस ने कमल राणा सहित 5 आरोपियों को जब पकड़ा तो उनके पास हथियार थे. इस पूरे मामले में राजस्थान पुलिस खुलासा करेगी. वहीं सूत्रों से बताया जा रहा है कि राणा व उसके 4 साथियों को महाराष्ट्र के शिरडी से गिरफ्तार किया है. कमल राणा के साथ जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी हरकीयखाल जीरन, ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू निवासी गमेरपुरा थाना जीरन वीरेंद्र और चंद्र को गिरफ्तार किया है.
अलग-अलग थानों में करीब 70 हजार का इनाम: राणा पर राजस्थान पुलिस ने 50 हजार व मध्य प्रदेश पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था. साथ ही अन्य थानों में भी इस इनाम पर घोषित कर रखा है. लंबे अर्से से मोस्ट वांटेड ड्रग माफिया कमल राणा मादक पदार्थ सहित अन्य आपराधिक मामलों में लिप्त था. फरार चल रहे राणा की तलाश मध्यप्रदेश सहित राजस्थान पुलिस को थी. बताया जा रहा है कि पिछले 1 माह से जयपुर क्राइम ब्रांच पुलिस कमल राणा को गिरफ्तार करने के लिए पीछे लगी हुई थी. जिसे जयपुर क्राइम ब्राच दफ्तर रखा गया है.
जीरन के पुलिसकर्मियों से सांठगाठ: जीरन थाने के कुछ पुलिसकर्मियों से कमल राणा को उसके गुंडों की सांठगांठ थी. जिससे लंबे समय से वह बचता चला रहा था. हालांकि नीमच के आला पुलिस अधिकारियों ने कमल राणा पर नकेल कस रखी थी, फिर भी कुछ पुलिसकर्मी राणा के सम्पर्क में थे. कमल राणा ने अपने गुर्गों को मीडिया लाइन में भी उतार रखा था. जिसकी पल-पल की जानकारी भी कमल राणा को मिलती रहती थी.
2016 में गिरफ्तार हुआ था राणा: इससे पहले कमल राणा को 2016 में नीमच पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तत्कालीन व वर्तमान TI योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने राणा को तत्कालीन एसपी व वर्तमान रतलााम डीआईजी मनोज सिंह के मार्गदर्शन में गिरफ्तार किया था.
यहां पढ़ें... |
तस्करी, मर्डर सहित 36 मामले है दर्ज: कमल राणा हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, फायरिंग, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस सहित दर्जनों अपराधों में लिप्त है. इसके खिलाफ चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली, बाड़मेर, उदयपुर और राजस्थान के अन्य कई जिले सहित एमपी के कई थानों में मामले दर्ज है. उसके खिलाफ करीब 36 मामले दर्ज हैं. कमल राणा काफी लंबे समय से फरार चल रहा है. इसकी तलाश दो राज्यों की पुलिस कर रही है. इसकी गिरफ्तारी के लिए महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर ने पहले 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. जिसे इसी साल मई में बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया गया था. वहीं, एमपी पुलिस की ओर से भी 20 हजार रुपए की इनामी घोषणा है.