ETV Bharat / bharat

MP: हैवान पति, पत्नी सहित 2 बच्चों को मारकर आंगन में दफनाया, 2 महीने बाद दरिंदगी का खुलासा - रतलाम क्राइम समाचार

रतलाम जिले में वहशी पति ने पत्नी सहित 2 बच्चों की हत्या कर दी थी. इसके बाद घर के आंगन में ही सब को दफना दिया था. 2 महीने पुरानी घटना में पुलिस ने घर पहुंचकर खुदाई करके तीनों शवों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया है.

Ratlam Husband Kill Wife and Children
पत्नी और बच्चों को मारकर दफनाया
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 10:26 PM IST

पत्नी और बच्चों को मारकर दफनाया

रतलाम। शहर के विंध्यवासिनी आम्रपाली कालोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मारकर घर के आंगन में दफना दिया. उसने 2 माह पहले तीनों की हत्या की थी. फिर आंगन में गड्ढा खोदकर उन्हें दफना दिया था. गुमशुदा होने के मामले में पुलिस ने जब जांच कर पति से पूछताछ की तो हत्या की घटना पता चली. घर के आंगन में खोदाई करवाकर तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी की यह दूसरी पत्नी थी. पारिवारक कलह की वजह से पहले उसने बच्चों की हत्या की फिर पत्नी को मार दिया था.

पारिवारिक कलह में मौत: सोनू तलवाड़े ने अपनी ही दूसरी पत्नी और सात साल के बालक और 4 साल कि मासूम बालिका को पारिवारिक कलह में मौत के घाट उतार दिया. आरोपी रेलवे में गनमैन है. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आसानी से अपने रोजमर्रा के कामकाज में लगा हुआ था. 2 महीने पुरानी इस घटना का खुलासा रविवार को हुआ है.

आरोपी ने जुर्म कबूला: आसपास के लोगों ने और परिचितों ने मामले की शिकायत रतलाम पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस को महिला के पति पर शक हुआ. पूछताछ करने पर उसने सच बताकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने रविवार शाम आरोपी के घर पहुंचकर खुदाई कर तीनों शवों को बरामद किया है. तीनों शव पूरी तरह डीकंपोज हो चुके थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम जिला अस्पताल पहुंचाया है.

Indore Crime News घरेलू विवाद में पति ने लाइसेंसी बंदूक से मारी पत्नी को गोली

जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना पर एसपी अभिषेक तिवारी सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच शुरू की है. पुलिस शव का डीएनए टेस्ट भी करवाएगी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने दोस्त की मदद से शव को गाड़ने का काम किया था. पुलिस ने आरोपी दोस्त को भी हिरासत में ले लिया है. इस सनसनीखेज हत्या कांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. डीडी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पत्नी और बच्चों को मारकर दफनाया

रतलाम। शहर के विंध्यवासिनी आम्रपाली कालोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मारकर घर के आंगन में दफना दिया. उसने 2 माह पहले तीनों की हत्या की थी. फिर आंगन में गड्ढा खोदकर उन्हें दफना दिया था. गुमशुदा होने के मामले में पुलिस ने जब जांच कर पति से पूछताछ की तो हत्या की घटना पता चली. घर के आंगन में खोदाई करवाकर तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी की यह दूसरी पत्नी थी. पारिवारक कलह की वजह से पहले उसने बच्चों की हत्या की फिर पत्नी को मार दिया था.

पारिवारिक कलह में मौत: सोनू तलवाड़े ने अपनी ही दूसरी पत्नी और सात साल के बालक और 4 साल कि मासूम बालिका को पारिवारिक कलह में मौत के घाट उतार दिया. आरोपी रेलवे में गनमैन है. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आसानी से अपने रोजमर्रा के कामकाज में लगा हुआ था. 2 महीने पुरानी इस घटना का खुलासा रविवार को हुआ है.

आरोपी ने जुर्म कबूला: आसपास के लोगों ने और परिचितों ने मामले की शिकायत रतलाम पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस को महिला के पति पर शक हुआ. पूछताछ करने पर उसने सच बताकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने रविवार शाम आरोपी के घर पहुंचकर खुदाई कर तीनों शवों को बरामद किया है. तीनों शव पूरी तरह डीकंपोज हो चुके थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम जिला अस्पताल पहुंचाया है.

Indore Crime News घरेलू विवाद में पति ने लाइसेंसी बंदूक से मारी पत्नी को गोली

जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना पर एसपी अभिषेक तिवारी सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच शुरू की है. पुलिस शव का डीएनए टेस्ट भी करवाएगी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने दोस्त की मदद से शव को गाड़ने का काम किया था. पुलिस ने आरोपी दोस्त को भी हिरासत में ले लिया है. इस सनसनीखेज हत्या कांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. डीडी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.