ETV Bharat / bharat

Datia Crime News: 2 सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ के बाद रेप, 4 आरोपियों में से एक BJP नेता का बेटा - स्कूल से घर जा रही नाबालिग बहनों से छेड़छाड़

MP Crime News: एमपी के दतिया में 2 सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटना घटित हुई, फिलहाल एक पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसका गंभीर हालत में इलाज जारी है. वहीं दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में एक भाजपा नेता के बेटे का भी नाम सामने आ रहा है.

Datia Crime News
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 3:16 PM IST

2 सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ के बाद रेप

दतिया। दतिया जिले के उनाव थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है, जिस नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई, उसने खुदकुशी की भी कोशिश की है. इसके बाद पीड़ित परिवार और आक्रोशित भीड़ ने देर रात थाना घेराव भी किया, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

एक ओर जहां मध्य प्रदेश में लगातार महिला अपराधों की संख्या बढ़ रही है, वहीं सरकार अब तक इन्हें नकारती आयी है. फिलहाल अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले में 2 बच्चियों के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ हुई बल्कि एक के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना भी घटित हुई है. दरअसल दोनों बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने के बाद आरोपियों ने छोटी बहिन के सामने ही बड़ी बहन का बलात्कार किया, वो परिवार जो अपनी बच्चियों को हर रोज पढ़ने लिखने के लिए स्कूल भेजा करते थे, उनकी बच्ची आज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

स्कूल से घर जा रही थी नाबालिग बहनें: जानकारी के मुताबिक दतिया जिले के उन्नाव थाना क्षेत्र में कस्बे की दो स्कूली छात्राएं हर रोज की तरह शुक्रवार को भी पढ़ाई करने के बाद अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में स्कूल के 4 छात्रों ने इन मासूम बच्चियों को रोक लिया और उनसे छेड़छाड़ करने लगे. बात सिर्फ छेड़-छाड़ तक सीमित नहीं रही, उन्होंने उन दोनों सगी बहनों में से एक मासूम को उठाया और अपने साथ ले गए, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके बाद फरार हो गए. इस घटना से आहत यह छात्रा जिसके साथ यह सामूहिक दुष्कर्म हुआ, उसमें खुदकुशी की भी कोशिश की. छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आक्रोशित भीड़ ने थाने पर किया हंगामा: मामला पुलिस की जानकारी में आते ही पतासाजी शुरू कर दी गई, लेकिन देर रात तक जब कोई ठोस कार्रवाई न हो सकी तो कस्बे के लोगों ने आक्रोशित होकर परिजनों के साथ थाने का घेराव कर दिया. करीब एक-डेढ़ घंटे चले हंगामे के बाद उस एक्शन में आई और मामले में 4 छात्रों पर एफआइआर दर्ज की गई. इस बारे में जानकारी देते हुए दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि "इस घटना की पीड़ित छात्राएं आपस में सगी बहनें हैं, जिस छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ उसने अपनी जान देने की कोशिश की. वहीं जिस छात्रा के साथ सिर्फ छेड़छाड़ हुई, उसने पुलिस को बताया कि चारों आरोपी लड़के उसकी बहन को उठाकर एक घर के कमरे में लेकर गए थे, जहां उन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था."

इन खबरों पर भी एक नजर:

चारों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज: पीड़ित नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही SP ने यह भी बताया कि "चारों आरोपियों का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, जिनमें दो आरोपी छात्रों के नाबालिग होने की पुष्टि हुई है. वहीं दो अन्य आरोपी छात्रों की जानकारी भी स्कूल से निकलवाई जा रही है, खुदकुशी की कोशिश करने वाली छात्रा को गंभीर हालत में झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. इस मामले में दो आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिए है. दो की तलाश जारी है."

आरोपियों में भाजपा नेता के बेटे के नाम: इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में एक आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष का बेटा भी शामिल बताया जा रहा है, फिलहाल सत्ता के दवाब के चलते पुलिस कुछ भी स्पष्ट कहने से बचती हुई नजर आ रही है.

2 सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ के बाद रेप

दतिया। दतिया जिले के उनाव थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है, जिस नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई, उसने खुदकुशी की भी कोशिश की है. इसके बाद पीड़ित परिवार और आक्रोशित भीड़ ने देर रात थाना घेराव भी किया, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

एक ओर जहां मध्य प्रदेश में लगातार महिला अपराधों की संख्या बढ़ रही है, वहीं सरकार अब तक इन्हें नकारती आयी है. फिलहाल अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले में 2 बच्चियों के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ हुई बल्कि एक के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना भी घटित हुई है. दरअसल दोनों बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने के बाद आरोपियों ने छोटी बहिन के सामने ही बड़ी बहन का बलात्कार किया, वो परिवार जो अपनी बच्चियों को हर रोज पढ़ने लिखने के लिए स्कूल भेजा करते थे, उनकी बच्ची आज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

स्कूल से घर जा रही थी नाबालिग बहनें: जानकारी के मुताबिक दतिया जिले के उन्नाव थाना क्षेत्र में कस्बे की दो स्कूली छात्राएं हर रोज की तरह शुक्रवार को भी पढ़ाई करने के बाद अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में स्कूल के 4 छात्रों ने इन मासूम बच्चियों को रोक लिया और उनसे छेड़छाड़ करने लगे. बात सिर्फ छेड़-छाड़ तक सीमित नहीं रही, उन्होंने उन दोनों सगी बहनों में से एक मासूम को उठाया और अपने साथ ले गए, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके बाद फरार हो गए. इस घटना से आहत यह छात्रा जिसके साथ यह सामूहिक दुष्कर्म हुआ, उसमें खुदकुशी की भी कोशिश की. छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आक्रोशित भीड़ ने थाने पर किया हंगामा: मामला पुलिस की जानकारी में आते ही पतासाजी शुरू कर दी गई, लेकिन देर रात तक जब कोई ठोस कार्रवाई न हो सकी तो कस्बे के लोगों ने आक्रोशित होकर परिजनों के साथ थाने का घेराव कर दिया. करीब एक-डेढ़ घंटे चले हंगामे के बाद उस एक्शन में आई और मामले में 4 छात्रों पर एफआइआर दर्ज की गई. इस बारे में जानकारी देते हुए दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि "इस घटना की पीड़ित छात्राएं आपस में सगी बहनें हैं, जिस छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ उसने अपनी जान देने की कोशिश की. वहीं जिस छात्रा के साथ सिर्फ छेड़छाड़ हुई, उसने पुलिस को बताया कि चारों आरोपी लड़के उसकी बहन को उठाकर एक घर के कमरे में लेकर गए थे, जहां उन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था."

इन खबरों पर भी एक नजर:

चारों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज: पीड़ित नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही SP ने यह भी बताया कि "चारों आरोपियों का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, जिनमें दो आरोपी छात्रों के नाबालिग होने की पुष्टि हुई है. वहीं दो अन्य आरोपी छात्रों की जानकारी भी स्कूल से निकलवाई जा रही है, खुदकुशी की कोशिश करने वाली छात्रा को गंभीर हालत में झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. इस मामले में दो आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिए है. दो की तलाश जारी है."

आरोपियों में भाजपा नेता के बेटे के नाम: इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में एक आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष का बेटा भी शामिल बताया जा रहा है, फिलहाल सत्ता के दवाब के चलते पुलिस कुछ भी स्पष्ट कहने से बचती हुई नजर आ रही है.

Last Updated : Jul 15, 2023, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.