ETV Bharat / bharat

MP Crime News: इंदौर में लूट के शिकार हुए जज, रोड पर गूगल मैप देखते वक्त मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश - एमपी न्यूज

मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर जिले में एक शख्स से मोबाइल लूट की घटना हो गई. घर जाने के लिए गूगल मैप पर लोकेशन देखते वक्त कुछ बदमाश आए और मोबाइल लेकर फरार हो गए. जिस शख्स के साथ यह घटना हुई है, वह कोई और नहीं बल्कि जिला जज है.

MP Crime News
इंदौर में लूट के शिकार हुए जज
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:29 PM IST

इंदौर में लूट के शिकार हुए जज

इंदौर। मध्यप्रदेश के कई जिलों से आए दिन आपराधिक घटनाक्रम सामने आते हैं. बात अगर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की करें तो यहां हर दिन चाहे महिला अपराध, लूटपाट, हत्या या आत्महत्या और साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं आना आम बात है, लेकिन जिले में हुई एक लूट की घटना जरा आम से हटके है. यहां एक व्यक्ति से रास्ते में जाते वक्त कुछ बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया है. आप सोच रहे होंगे, इसमें कौन सी बड़ी बात है, लूट और चोरी की इस तरह की वारदातें होना तो आम बात है, लेकिन यह इसलिए खास है क्योंकि यह घटना जिसके साथ हुई वह कोई आम शख्स नहीं बल्कि न्याय करने वाले जज के साथ हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जज के साथ हुई लूट: घटना इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र की है. एमजी रोड थाना क्षेत्र में तकरीबन देर रात जज यश कुमार जैन जो कि इंदौर की ही जिला कोर्ट में पदस्थ हैं. कहीं जाने के लिए इंदौर नगर निगम के गेट के ठीक सामने चौराहे पर खड़े होकर अपने मोबाइल में गूगल मैप देख रहे थे, लेकिन इसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आए और स्कूटी पर सवार जिला जज का मोबाइल छीन कर फरार हो गए. इसके बाद जज यश कुमार जैन ने मामले की शिकायत इंदौर की एमजी रोड पुलिस में की.

एक्शन में पुलिस, खंगाले 30 सीसीटीवी फुटेज: जज द्वारा शिकायत किए जाने पर एमजी रोड पुलिस तुरंत एक्शन में आई. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं जज यश कुमार जैन ने एमजी रोड पुलिस को बताया कि वह रात को अपने घर से कुछ दूरी पर कुछ काम से स्कूटी से आए हुए थे. इसी दौरान अपना मोबाइल निकाल कर कहीं जाने के लिए गूगल मैप पर सर्च कर रहे थे. तभी एक बाइक पर दो बदमाश आए और अचानक उनके हाथों में से मोबाइल छीन कर फरार हो गए. बता दें पुलिस ने अभी तक आसपास लगे करीब 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन आरोपियों की अभी तक पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. तो वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यहां पढ़ें...

लूट से कुछ मीटर की दूरी पर है थाना: बता दें जज के साथ हुई लूट की वारदात सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वही जिस जगह पर जज के साथ लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है, उससे कुछ ही मीटर की दूरी पर थाना भी मौजूद है, तो वहीं चौराहे पर पुलिसकर्मी सहित कई लोगों का आना जाना लगा रहता है.

इंदौर में लूट के शिकार हुए जज

इंदौर। मध्यप्रदेश के कई जिलों से आए दिन आपराधिक घटनाक्रम सामने आते हैं. बात अगर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की करें तो यहां हर दिन चाहे महिला अपराध, लूटपाट, हत्या या आत्महत्या और साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं आना आम बात है, लेकिन जिले में हुई एक लूट की घटना जरा आम से हटके है. यहां एक व्यक्ति से रास्ते में जाते वक्त कुछ बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया है. आप सोच रहे होंगे, इसमें कौन सी बड़ी बात है, लूट और चोरी की इस तरह की वारदातें होना तो आम बात है, लेकिन यह इसलिए खास है क्योंकि यह घटना जिसके साथ हुई वह कोई आम शख्स नहीं बल्कि न्याय करने वाले जज के साथ हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जज के साथ हुई लूट: घटना इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र की है. एमजी रोड थाना क्षेत्र में तकरीबन देर रात जज यश कुमार जैन जो कि इंदौर की ही जिला कोर्ट में पदस्थ हैं. कहीं जाने के लिए इंदौर नगर निगम के गेट के ठीक सामने चौराहे पर खड़े होकर अपने मोबाइल में गूगल मैप देख रहे थे, लेकिन इसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आए और स्कूटी पर सवार जिला जज का मोबाइल छीन कर फरार हो गए. इसके बाद जज यश कुमार जैन ने मामले की शिकायत इंदौर की एमजी रोड पुलिस में की.

एक्शन में पुलिस, खंगाले 30 सीसीटीवी फुटेज: जज द्वारा शिकायत किए जाने पर एमजी रोड पुलिस तुरंत एक्शन में आई. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं जज यश कुमार जैन ने एमजी रोड पुलिस को बताया कि वह रात को अपने घर से कुछ दूरी पर कुछ काम से स्कूटी से आए हुए थे. इसी दौरान अपना मोबाइल निकाल कर कहीं जाने के लिए गूगल मैप पर सर्च कर रहे थे. तभी एक बाइक पर दो बदमाश आए और अचानक उनके हाथों में से मोबाइल छीन कर फरार हो गए. बता दें पुलिस ने अभी तक आसपास लगे करीब 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन आरोपियों की अभी तक पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. तो वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यहां पढ़ें...

लूट से कुछ मीटर की दूरी पर है थाना: बता दें जज के साथ हुई लूट की वारदात सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वही जिस जगह पर जज के साथ लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है, उससे कुछ ही मीटर की दूरी पर थाना भी मौजूद है, तो वहीं चौराहे पर पुलिसकर्मी सहित कई लोगों का आना जाना लगा रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.