ETV Bharat / bharat

MP Crime News: भोपाल में कलयुगी बेटी की करतूत, 80 साल के माता-पिता और मानसिक विक्षिप्त भाई पर ढाया जुल्म - भोपाल में बेटी ने माता पिता को कमरे में बंधक बनाया

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेटी की ऐसी करतूत सामने आई है. जिसे सुनने को बाद लोग उसे पुत्री नहीं बल्कि कुपुत्री कहेंगे. एक ऐसी बेटी जिसने अपने ही माता-पिता और मानसिक विक्षिप्त भाई को बंधक बनाकर रखा और उनके साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया. (Bhopal Crime News)

crime news
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 5:23 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है. जहां एक बेटी ने अपने 80 साल के माता-पिता पर ऐसा जुल्म ढाया कि उन्हें अस्पताल जाना पड़ा है. इतना ही नहीं यह बेटी अपने मानसिक विक्षिप्त भाई पर भी सितम ढाने से पीछे नहीं रही. यह सब उसने पैसों के लिए किया है. माता-पिता और भाई पर अत्याचार करने में सिर्फ महिला अकेले शामिल नहीं थी, बल्कि उसका बेटा भी इसमें शामिल था. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन महिला और उसके दोनों बेटे अभी फरार हैं.

पति का घर छोड़ पिता के घर पर कब्जा: राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अरेरा कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय सीएस सक्सेना जो कि एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी है. परिवार में उनके अलावा पत्नी कनक सक्सेना और मनसिक विक्षिप्त बेटा विक्की सक्सेना भी उनके साथ ही रहता है. उनकी बेटी निधि सक्सेना की शादी सेना के कर्नल से हुई थी. करीब चार साल पहले निधि अपने पति को छोड़कर अपने दो बेटों के साथ मायके आ गई थी. यहां आने के बाद उसने बेटे निखिल सक्सेना के साथ मिल कर अपने पिता के घर पर जबरन कब्जा कर लिया.

कमरे में माता-पिता और भाई को रखती बंद: बता दें दुर्घटना के बाद निधी के पिता बेड रेस्ट पर ही थे. उसके बाद भी निधि ने पिछले चार महीनों से अपने बीमार पिता सीएस सक्सेना, मां कनक सक्सेना और भाई विक्की सक्सेना को मकान की पहली मंजिल में स्थित एक कमरे में कैद कर रखा था. उन्हें बाहर तक नहीं निकलने दिया जाता था. यहां तक कि खाना देते समय उनके कमरे का ताला खोला जाता था. जानवरों की तरह बचा हुआ खाना निधि अपने मां-बाप और मानसिक विक्षिप्त भाई को दिया करती थी. यदि वह लोग निधि का विरोध करते या बाहर निकलने की कोशिश करने या फिर अन्य जरूरत का सामान मांगते तो निधि उनके साथ मारपीट करती थी. (Bhopal Daughter Treat Parents Like Animals)

यहां पढ़ें...

घर बेचने का बना रही थी दबाव: सीएस सक्सेना ने पुलिस को बतया की निधि उन पर दबाव बना रही थी कि मकान बेचकर तीन करोड़ रुपए उसे दे दे. पड़ोस में रहने वाले लोगों की नजर कई दिनों से निधी और उसके रवैये पर थी. जब उन्हें भरोसा हो गया कि सीएस सक्सेना और उनकी पत्नी व बेटे को प्रताड़ित किया जा रहा है तो पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पर सीएस सक्सेना, उनके पत्नी व मानसिक विक्षिप्त बेटा कमरे में बंद मिले. पुलिस ने निधि सक्सेना और बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

तीनों ही फरार: इस पूरे मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माता-पिता और बेटे को बंधक बनाकर रखने, मारपीट करने सहित भरण पोषण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बता दें पुलिस ने तीनों पीड़ितों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया था. जहां से उनकी जांच करने के बाद उन्हें घर भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मामले में महिला और उसके बड़े बेटे को आरोपी बनाया है, जो आरोपी है. जबकि दूसरा बेटा नाबालिग है. हालांकि तीनों ही फरार चल रहे हैं. (MP Crime News)

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है. जहां एक बेटी ने अपने 80 साल के माता-पिता पर ऐसा जुल्म ढाया कि उन्हें अस्पताल जाना पड़ा है. इतना ही नहीं यह बेटी अपने मानसिक विक्षिप्त भाई पर भी सितम ढाने से पीछे नहीं रही. यह सब उसने पैसों के लिए किया है. माता-पिता और भाई पर अत्याचार करने में सिर्फ महिला अकेले शामिल नहीं थी, बल्कि उसका बेटा भी इसमें शामिल था. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन महिला और उसके दोनों बेटे अभी फरार हैं.

पति का घर छोड़ पिता के घर पर कब्जा: राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अरेरा कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय सीएस सक्सेना जो कि एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी है. परिवार में उनके अलावा पत्नी कनक सक्सेना और मनसिक विक्षिप्त बेटा विक्की सक्सेना भी उनके साथ ही रहता है. उनकी बेटी निधि सक्सेना की शादी सेना के कर्नल से हुई थी. करीब चार साल पहले निधि अपने पति को छोड़कर अपने दो बेटों के साथ मायके आ गई थी. यहां आने के बाद उसने बेटे निखिल सक्सेना के साथ मिल कर अपने पिता के घर पर जबरन कब्जा कर लिया.

कमरे में माता-पिता और भाई को रखती बंद: बता दें दुर्घटना के बाद निधी के पिता बेड रेस्ट पर ही थे. उसके बाद भी निधि ने पिछले चार महीनों से अपने बीमार पिता सीएस सक्सेना, मां कनक सक्सेना और भाई विक्की सक्सेना को मकान की पहली मंजिल में स्थित एक कमरे में कैद कर रखा था. उन्हें बाहर तक नहीं निकलने दिया जाता था. यहां तक कि खाना देते समय उनके कमरे का ताला खोला जाता था. जानवरों की तरह बचा हुआ खाना निधि अपने मां-बाप और मानसिक विक्षिप्त भाई को दिया करती थी. यदि वह लोग निधि का विरोध करते या बाहर निकलने की कोशिश करने या फिर अन्य जरूरत का सामान मांगते तो निधि उनके साथ मारपीट करती थी. (Bhopal Daughter Treat Parents Like Animals)

यहां पढ़ें...

घर बेचने का बना रही थी दबाव: सीएस सक्सेना ने पुलिस को बतया की निधि उन पर दबाव बना रही थी कि मकान बेचकर तीन करोड़ रुपए उसे दे दे. पड़ोस में रहने वाले लोगों की नजर कई दिनों से निधी और उसके रवैये पर थी. जब उन्हें भरोसा हो गया कि सीएस सक्सेना और उनकी पत्नी व बेटे को प्रताड़ित किया जा रहा है तो पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पर सीएस सक्सेना, उनके पत्नी व मानसिक विक्षिप्त बेटा कमरे में बंद मिले. पुलिस ने निधि सक्सेना और बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

तीनों ही फरार: इस पूरे मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माता-पिता और बेटे को बंधक बनाकर रखने, मारपीट करने सहित भरण पोषण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बता दें पुलिस ने तीनों पीड़ितों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया था. जहां से उनकी जांच करने के बाद उन्हें घर भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मामले में महिला और उसके बड़े बेटे को आरोपी बनाया है, जो आरोपी है. जबकि दूसरा बेटा नाबालिग है. हालांकि तीनों ही फरार चल रहे हैं. (MP Crime News)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.