ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश :आदिवासी नेताओं ने कहा, आदिवासी को बनाया जाए कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष - एमपी में लागू होगा पेसा एक्ट

मध्य प्रदेश कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए आदिवासी विधायक और नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Madhya Pradesh congress president) कमलनाथ (kamalnath) के सामने ही पार्टी की कमियां गिनाने लगे. आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष (congress national president) किसी आदिवासी को बनाए जाने की मांग उठाई.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 12:46 AM IST

भोपाल: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस (congress) और उसके नेताओं को आदिवासी विधायकों और नेताओं से मुलाकात भारी पड़ गई. पार्टी की बैठक में शामिल हुए आदिवासी विधायक और पार्टी नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Madhya Pradesh congress president) कमलनाथ (kamalnath) के सामने ही पार्टी की कमियां गिनाने लगे. आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी आदिवासी को बनाए जाने की मांग उठाई. मीटिंग के दौरान खरी-खरी सुनाते हुए आदिवासी नेताओं ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पार्टी नेताओं ने जमीनी कार्यकर्ताओं को भुला दिया. हालात यह है कि मंत्री रहे कांग्रेस नेता ही आदिवासी क्षेत्र के नेताओं को नहीं पहचानते.

कमलनाथ को आदिवासी नेताओं ने सुनाई खरी-खरी.

आदिवासी को बनाएं कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष

पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने आदिवासी नेताओं की बैठक के दौरान कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष (congress national president) किसी आदिवासी को बनाए जाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि 3 साल से कांग्रेस का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष (congress national president) ही नहीं है. ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसी आदिवासी को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करे. कांग्रेस विधायक ने कहा कि जिस तरह आदिवासी वोट बैंक को फोकस करके बीजेपी की केंद्रीय लीडरशिप मध्य प्रदेश आ रही है इसे देखते हुए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को भी मध्य प्रदेश में ऐसा करना चाहिए.

बिरसा मुंडा पर बीजेपी ने कार्यक्रम किया, कांग्रेस भूल गई

कार्यक्रम में शामिल हुए आदिवासी नेताओं ने कहा कि बीजेपी ने बड़े स्तर पर आदिवासी समाज के जननायक बिरसा मुंडा की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया. लेकिन कांग्रेस ने इसे लेकर पार्टी स्तर पर कार्यक्रम करने का निर्देश भी जारी नहीं किया.

कांग्रेस ने नहीं किया आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर काम

कांग्रेस विधायक और जयस नेता हीरालाल ने कांग्रेस नेताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में बीजेपी माइक्रोमैनजमेंट के साथ काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस के नेता दूरी बनाए हुए हैं. जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कह रहे थे कांग्रेस के 11 महीने के शासन में कांग्रेस ने आदिवासी समाज को नई दिशा देने का काम किया है. उन्होंने हीरालाल के सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ ध्यान भटकाने का काम कर रही है.इसे रोकने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय सभी संगठनों को इसे समझना होगा.

ये भी पढ़ें - कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस ने भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला

आदिवासी विधायक बोले- आदिवासियों के मुद्दों को गंभीरता से ले पार्टी

जयस (जय आदिवासी युवा संगठन) नेता हीरालाल अलावा ने कहा कि कांग्रेस को यदि आगामी चुनाव में जीत दर्ज करनी है तो बीजेपी की तर्ज पर मिनी माइक्रोमैनेजमेंट के साथ काम करना होगा. इसके लिए आदिवासी क्षेत्रों के मुद्दों को ध्यान में रखकर अपना एजेंडा तैयार करना होगा. हीरालाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से कहा कि बीजेपी का लाया हुआ पेसा एक्ट (pesa act) को लागू करने के बजाए कांग्रेस को मूल पेसा एक्ट लागू करने के लिए सीएम और पीएम को पत्र लिखना चाहिए. इस मुद्दे को पार्टी अपने एजेंडे में प्रमुखता से शामिल करे.

कांग्रेस के नाम से नहीं जुटते आदिवासी

उन्होंने कहा कि जय आदिवासी युवा संगठन बिना पैसे खर्च कर एक आवाज पर 50,000 आदिवासियों को एकजुट कर लेता है. लेकिन कांग्रेस के नाम पर एक भी आदमी नहीं जुटता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ आदिवासी युवा नहीं जुड़ रहा जो चिंता की बात है. आदिवासी युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस नेता बीजेपी नेताओं की तरह आदिवासी क्षेत्रों में जाएं और उनके साथ बैठकर चर्चा करें और खाना खाए. मनावर के डुबरी से आए आदिवासी नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद हमारे आदिवासी नेता जमीनी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनते. वे अपने आसपास कुछ लोगों को रखते हैं और उन्हीं की बातों सुनते भी हैं.

भोपाल: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस (congress) और उसके नेताओं को आदिवासी विधायकों और नेताओं से मुलाकात भारी पड़ गई. पार्टी की बैठक में शामिल हुए आदिवासी विधायक और पार्टी नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Madhya Pradesh congress president) कमलनाथ (kamalnath) के सामने ही पार्टी की कमियां गिनाने लगे. आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी आदिवासी को बनाए जाने की मांग उठाई. मीटिंग के दौरान खरी-खरी सुनाते हुए आदिवासी नेताओं ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पार्टी नेताओं ने जमीनी कार्यकर्ताओं को भुला दिया. हालात यह है कि मंत्री रहे कांग्रेस नेता ही आदिवासी क्षेत्र के नेताओं को नहीं पहचानते.

कमलनाथ को आदिवासी नेताओं ने सुनाई खरी-खरी.

आदिवासी को बनाएं कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष

पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने आदिवासी नेताओं की बैठक के दौरान कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष (congress national president) किसी आदिवासी को बनाए जाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि 3 साल से कांग्रेस का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष (congress national president) ही नहीं है. ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसी आदिवासी को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करे. कांग्रेस विधायक ने कहा कि जिस तरह आदिवासी वोट बैंक को फोकस करके बीजेपी की केंद्रीय लीडरशिप मध्य प्रदेश आ रही है इसे देखते हुए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को भी मध्य प्रदेश में ऐसा करना चाहिए.

बिरसा मुंडा पर बीजेपी ने कार्यक्रम किया, कांग्रेस भूल गई

कार्यक्रम में शामिल हुए आदिवासी नेताओं ने कहा कि बीजेपी ने बड़े स्तर पर आदिवासी समाज के जननायक बिरसा मुंडा की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया. लेकिन कांग्रेस ने इसे लेकर पार्टी स्तर पर कार्यक्रम करने का निर्देश भी जारी नहीं किया.

कांग्रेस ने नहीं किया आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर काम

कांग्रेस विधायक और जयस नेता हीरालाल ने कांग्रेस नेताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में बीजेपी माइक्रोमैनजमेंट के साथ काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस के नेता दूरी बनाए हुए हैं. जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कह रहे थे कांग्रेस के 11 महीने के शासन में कांग्रेस ने आदिवासी समाज को नई दिशा देने का काम किया है. उन्होंने हीरालाल के सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ ध्यान भटकाने का काम कर रही है.इसे रोकने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय सभी संगठनों को इसे समझना होगा.

ये भी पढ़ें - कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस ने भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला

आदिवासी विधायक बोले- आदिवासियों के मुद्दों को गंभीरता से ले पार्टी

जयस (जय आदिवासी युवा संगठन) नेता हीरालाल अलावा ने कहा कि कांग्रेस को यदि आगामी चुनाव में जीत दर्ज करनी है तो बीजेपी की तर्ज पर मिनी माइक्रोमैनेजमेंट के साथ काम करना होगा. इसके लिए आदिवासी क्षेत्रों के मुद्दों को ध्यान में रखकर अपना एजेंडा तैयार करना होगा. हीरालाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से कहा कि बीजेपी का लाया हुआ पेसा एक्ट (pesa act) को लागू करने के बजाए कांग्रेस को मूल पेसा एक्ट लागू करने के लिए सीएम और पीएम को पत्र लिखना चाहिए. इस मुद्दे को पार्टी अपने एजेंडे में प्रमुखता से शामिल करे.

कांग्रेस के नाम से नहीं जुटते आदिवासी

उन्होंने कहा कि जय आदिवासी युवा संगठन बिना पैसे खर्च कर एक आवाज पर 50,000 आदिवासियों को एकजुट कर लेता है. लेकिन कांग्रेस के नाम पर एक भी आदमी नहीं जुटता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ आदिवासी युवा नहीं जुड़ रहा जो चिंता की बात है. आदिवासी युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस नेता बीजेपी नेताओं की तरह आदिवासी क्षेत्रों में जाएं और उनके साथ बैठकर चर्चा करें और खाना खाए. मनावर के डुबरी से आए आदिवासी नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद हमारे आदिवासी नेता जमीनी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनते. वे अपने आसपास कुछ लोगों को रखते हैं और उन्हीं की बातों सुनते भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.