विदिशा। सिरोंज नगर के रोहिलपुरा चौराहे पर जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेता अशोक जैन खर्चा की 4 लोगों ने बांधकर पिटाई कर दी, इसके बाद आरोपियों ने 60 वर्षीय अशोक जैन को घसीटा भी. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग अशोक जैन को बांधकर पीटते व घसीटते दिखाई दे रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी माने जानें वाले अशोक जैन खर्चा की शिकायत पर 4 आरोपियों पर पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है.
फटे कुर्ते में पहुंचे थाने: घटना के बाद फटे कुर्ते में अशोक जैन थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. प्रधान आरक्षक गोविंद ने बताया कि पुराने जमीनी विवाद के चलते 4 लोगों ने अशोक जैन खर्चा के साथ मारपीट की. पीड़ित की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं 294, 323, 506, 427 व 34 के तहत के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
MP से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें |
जमीन विवाद में हुई पिटाई: जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता अशोक जैन ने कुछ साल पहले राकेश गोहिल, चक्रेश व आलोक जैन कोठा को एक प्लाट बेचा था. जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है. उस प्लाट पर खरीददार कब्जा लेकर टीन शेड करना चाहते हैं, मगर अशोक जैन इन लोगों को बेचे गए प्लाट पर कब्जा नहीं लेने दे रहे हैं. इसी मामले को लेकर मारपीट हुई है.
बताया जा रहा है कि यह जमीन 40 लाख में खरीदी गई थी, जिसकी आज कीमत करोड़ो में हो गई है. फिलहाल इस घटना को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.