ETV Bharat / bharat

MP: मुंह में सुतली बम फटने से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

एमपी में आर्थिक रूप से कमजोर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक के मुंह में पटाखा फट गया. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

MP college student put twine bomb in his mouth
श्योपुर में युवक के मुंह में फटा सुतली बम
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 7:54 PM IST

श्योपुर। जिले में छात्र की एक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. रविवार दोपहर को युवक के मुंह में पटाखा फट गया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना उसके टॉयलेट में घटी. छात्र के मुंह में पटाखा फटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है. शहर में जाकर पढ़ाई करना चाहता था.

पढ़ाई में था अव्वल: 24 वर्षीय युवक बृजेश प्रजापति बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था. रविवार दोपहर उसका शव घर के टॉयलेट में लहूलुहान हालत में मिला. पटाखे की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोहल्ले के पड़ोसियों ने बताया कि गोलू पढ़ाई में अच्छा था दोनों ही भाइयों का कोई मुकाबला नहीं था. बिना कोचिंग के पढ़ाई करता था फिर भी मोहल्ले में उनके सबसे ज्यादा नंबर आते थे. गोलू कुछ दिन से परेशान था लेकिन किसी को कारण नहीं बताया. वह कहता था कि मैं बड़े शहर के बड़े कॉलेज में पढ़ाई करना चाहता हूं कुछ दिन से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था. पूछने पर कहता था कोई बात नहीं है कम बोलने से काम में मन लगता है.

Also Read

बम से छतिग्रस्त हुआ जबड़ा: जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि युवक की मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है. पोस्टमार्टम के दौरान जबड़े के अंदर बम की सुतली भी निकली है. बम के मुंह में फटने की वजह से पूरा जबड़ा, नाक और उसके आसपास की हड्डियां, नीचे गला तक डैमेज हुआ है. इससे उसकी मौत हुई है. गोलू के चाचा रामअवतार प्रजापति ने बताया कि पटाखे की तेज आवाज आई, जिससे पूरा घर गूंज उठा. आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी इकट्ठे हो गए. आवाज टॉयलेट की तरफ से आई थी सभी लोग उसी तरफ भागे. टॉयलेट का गेट खोलने की कोशिश की लेकिन अंदर से कुंडी लगी थी दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो बृजेश लहूलुहान हालत में पड़ा था आसपास भी काफी खून दिख रहा था उसका मुंह बुरी तरह फंस गया था.

श्योपुर। जिले में छात्र की एक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. रविवार दोपहर को युवक के मुंह में पटाखा फट गया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना उसके टॉयलेट में घटी. छात्र के मुंह में पटाखा फटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है. शहर में जाकर पढ़ाई करना चाहता था.

पढ़ाई में था अव्वल: 24 वर्षीय युवक बृजेश प्रजापति बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था. रविवार दोपहर उसका शव घर के टॉयलेट में लहूलुहान हालत में मिला. पटाखे की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोहल्ले के पड़ोसियों ने बताया कि गोलू पढ़ाई में अच्छा था दोनों ही भाइयों का कोई मुकाबला नहीं था. बिना कोचिंग के पढ़ाई करता था फिर भी मोहल्ले में उनके सबसे ज्यादा नंबर आते थे. गोलू कुछ दिन से परेशान था लेकिन किसी को कारण नहीं बताया. वह कहता था कि मैं बड़े शहर के बड़े कॉलेज में पढ़ाई करना चाहता हूं कुछ दिन से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था. पूछने पर कहता था कोई बात नहीं है कम बोलने से काम में मन लगता है.

Also Read

बम से छतिग्रस्त हुआ जबड़ा: जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि युवक की मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है. पोस्टमार्टम के दौरान जबड़े के अंदर बम की सुतली भी निकली है. बम के मुंह में फटने की वजह से पूरा जबड़ा, नाक और उसके आसपास की हड्डियां, नीचे गला तक डैमेज हुआ है. इससे उसकी मौत हुई है. गोलू के चाचा रामअवतार प्रजापति ने बताया कि पटाखे की तेज आवाज आई, जिससे पूरा घर गूंज उठा. आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी इकट्ठे हो गए. आवाज टॉयलेट की तरफ से आई थी सभी लोग उसी तरफ भागे. टॉयलेट का गेट खोलने की कोशिश की लेकिन अंदर से कुंडी लगी थी दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो बृजेश लहूलुहान हालत में पड़ा था आसपास भी काफी खून दिख रहा था उसका मुंह बुरी तरह फंस गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.