ETV Bharat / bharat

शिवराज ने साधा निशाना, बोले-TMC का मतलब टेरर, मर्डर, करप्शन - शिवराज ने साधा निशाना

गुजरात यात्रा पर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममती बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टीएमसी का मतलब टेरर, मर्डर, करप्शन है. ममता की नंदीग्राम से हार निश्चित है.

शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:47 PM IST

सूरत : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सूरत की यात्रा पर थे. उन्होंने दांडी यात्रा में भाग लेने के बाद ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ममता दीदी बौखलाई हुई हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में मैं कई बार गया हूं जनता नारा लगा रही है कि 'दो मई दीदी गई'. ममता का खेला अब खत्म. उन्होंने कहा कि हिंसा का खेल अब बंगाल में नहीं चलेगा. कटमनी का खेला अब नहीं चलेगा. तोलाबाजी का खेला अब नहीं चलेगा. कमीशन का खेला नहीं चलेगा. अत्याचार और अन्याय का खेला अब नहीं चलेगा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि 'टीएमसी का मतलब ही इन्होंने बनाया है टेरर, मर्डर, करप्शन. ये खेल अब जनता नहीं चलने देगी और नहीं चल रहा है इसलिए दीदी बौखला रही हैं.'

उन्होंने कहा कि 'आपने कोई मुख्यमंत्री देखा है जो अपने विधानसभा में घूम रहा हो. पोलिंग बूथ पर जाकर बैठ रहा हो. इसका मतलब साफ है कि जो संकल्प बंगाल ने किया था ममता बनर्जी और टीएमसी को सत्ता से हटाने का, वह तो आज नंदीग्राम ने ही पूरा कर दिया है. नंदीग्राम में ममता बनर्जी हार रही हैं, इसलिए बौखला रही हैं और ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं.'

ये भी- 'दांडी यात्रा' में शिवराज बोले-देश के प्रति नमक का फर्ज अदा करना है

हाल ही में ममता बनर्जी ने बिहार और यूपी के लोगों को ठग कहा, जिसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'ममता दीदी. मानसिक रूप से बीमार है. उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उनकी हार निश्चित है.'

सूरत : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सूरत की यात्रा पर थे. उन्होंने दांडी यात्रा में भाग लेने के बाद ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ममता दीदी बौखलाई हुई हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में मैं कई बार गया हूं जनता नारा लगा रही है कि 'दो मई दीदी गई'. ममता का खेला अब खत्म. उन्होंने कहा कि हिंसा का खेल अब बंगाल में नहीं चलेगा. कटमनी का खेला अब नहीं चलेगा. तोलाबाजी का खेला अब नहीं चलेगा. कमीशन का खेला नहीं चलेगा. अत्याचार और अन्याय का खेला अब नहीं चलेगा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि 'टीएमसी का मतलब ही इन्होंने बनाया है टेरर, मर्डर, करप्शन. ये खेल अब जनता नहीं चलने देगी और नहीं चल रहा है इसलिए दीदी बौखला रही हैं.'

उन्होंने कहा कि 'आपने कोई मुख्यमंत्री देखा है जो अपने विधानसभा में घूम रहा हो. पोलिंग बूथ पर जाकर बैठ रहा हो. इसका मतलब साफ है कि जो संकल्प बंगाल ने किया था ममता बनर्जी और टीएमसी को सत्ता से हटाने का, वह तो आज नंदीग्राम ने ही पूरा कर दिया है. नंदीग्राम में ममता बनर्जी हार रही हैं, इसलिए बौखला रही हैं और ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं.'

ये भी- 'दांडी यात्रा' में शिवराज बोले-देश के प्रति नमक का फर्ज अदा करना है

हाल ही में ममता बनर्जी ने बिहार और यूपी के लोगों को ठग कहा, जिसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'ममता दीदी. मानसिक रूप से बीमार है. उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उनकी हार निश्चित है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.