ETV Bharat / bharat

Goons Beaten Up Dalit Youth: बोलो- ठाकुर हमारे बाप हैं...! अब भिंड में अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट फिर कहलवाए अपशब्द - अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट फिर कहलवाए अपशब्द

Bhind Crime News: सीधी पेशाब कांड और ग्वालियर तलवा चटवाने की घटना अभी लोगों के ज़हन से गई भी नहीं कि अब भिंड में दबंगों ने एक अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट और जातिवादी रूढ़ि सोच की हरकत भरी घटना सामने आयी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Goons Beaten Up Dalit Youth
भिंड में अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 5:13 PM IST

भिंड में अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट

भिंड। मध्यप्रदेश में इन दिनों जातिवाद किस कदर हावी है, इस बात के सबूत तस्वीरों के जरिए अक्सर सामने आ रहे हैं, चाहे सीधी का पेशाब कांड हो या ग्वालियर में चलती गाड़ी में मुस्लिम युवक से तलवे चटवाने की घटना. भिंड में भी दो घटनाएं ऐसी देखने को मिली थी, जिनमें पहले अमायन क्षेत्र के एक युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा गया था. इसके बाद मौ क्षेत्र में भी बच्चों को नग्न कर मारपीट की गई थी, इन घटनाओं के बाद FIR तो दर्ज हुई, लेकिन सबक लेने की बजाय इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं कसी. अब एक और घटना भिंड के गोहद क्षेत्र में घटी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

दबंगई और बेरहमी का बनाया वीडियो: वीडियो में अनुसूचित जाति के एक युवक से आरोपी बदमाश दबंगई में यह कहलवाते नजर आ रहे हैं कि "कहो जय श्री राम, कहो- ठाकुर तेरे बाप हैं और रहेंगे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंगों से प्रताड़ित युवक शब्दों को दोहरा रहा है और आरोपी अपने फोन में इस वारदात की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है.

तीन दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो: इस वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो भिंड के गोहद क्षेत्र में बनाया गया है और वीडियो में नजर आ रहा पीड़ित युवक समाज के निचले तबके से है. पुलिस में की शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि "मैं 9 अगस्त को अपनी मां और मौसी को गोहद के ग्राम छरेटा छोड़ने गया था, उनको छोड़कर जब मैं वापस आ रहा था तभी बलदेव सिंह के पुरा के पास अचानक मेरी बाइक खराब हो गई. मैं रोड के किनारे खड़ा ही था, तभी एक काले रंग की स्कूटी से दो लड़के आए और मेरी बाइक पर लिखा मेरा सरनेम मिटाने लगे. इसके बाद जब मैंने उन लोगों को ऐसा करने से मना किया तो वे जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गालीगलौच करने लगे, मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मेरी ही जाति के लिए अपशब्द कहलवाए.

Read More:

शनिवार को दर्ज हुआ मामला, दो आरोपियों पर FIR: मामले की पुष्टि गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने भी कर दी है, उन्होंने बताया कि "पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपी पंचू तोमर और संदीप तोमर के खिलाफ अपराधिक और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है, दोनों आरोपी गोहद के एंडोरी गांव के रहने वाले हैं. यह घटना 9 अगस्त की है लेकिन इस मामले एससी-एसटी एक्ट की धाराएं लगनी थी तो इसकी जांच की गई और वीडियो में स्थिति स्पष्ट होने से जांच के उपरांत 11 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया गया है."

भिंड में अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट

भिंड। मध्यप्रदेश में इन दिनों जातिवाद किस कदर हावी है, इस बात के सबूत तस्वीरों के जरिए अक्सर सामने आ रहे हैं, चाहे सीधी का पेशाब कांड हो या ग्वालियर में चलती गाड़ी में मुस्लिम युवक से तलवे चटवाने की घटना. भिंड में भी दो घटनाएं ऐसी देखने को मिली थी, जिनमें पहले अमायन क्षेत्र के एक युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा गया था. इसके बाद मौ क्षेत्र में भी बच्चों को नग्न कर मारपीट की गई थी, इन घटनाओं के बाद FIR तो दर्ज हुई, लेकिन सबक लेने की बजाय इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं कसी. अब एक और घटना भिंड के गोहद क्षेत्र में घटी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

दबंगई और बेरहमी का बनाया वीडियो: वीडियो में अनुसूचित जाति के एक युवक से आरोपी बदमाश दबंगई में यह कहलवाते नजर आ रहे हैं कि "कहो जय श्री राम, कहो- ठाकुर तेरे बाप हैं और रहेंगे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंगों से प्रताड़ित युवक शब्दों को दोहरा रहा है और आरोपी अपने फोन में इस वारदात की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है.

तीन दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो: इस वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो भिंड के गोहद क्षेत्र में बनाया गया है और वीडियो में नजर आ रहा पीड़ित युवक समाज के निचले तबके से है. पुलिस में की शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि "मैं 9 अगस्त को अपनी मां और मौसी को गोहद के ग्राम छरेटा छोड़ने गया था, उनको छोड़कर जब मैं वापस आ रहा था तभी बलदेव सिंह के पुरा के पास अचानक मेरी बाइक खराब हो गई. मैं रोड के किनारे खड़ा ही था, तभी एक काले रंग की स्कूटी से दो लड़के आए और मेरी बाइक पर लिखा मेरा सरनेम मिटाने लगे. इसके बाद जब मैंने उन लोगों को ऐसा करने से मना किया तो वे जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गालीगलौच करने लगे, मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मेरी ही जाति के लिए अपशब्द कहलवाए.

Read More:

शनिवार को दर्ज हुआ मामला, दो आरोपियों पर FIR: मामले की पुष्टि गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने भी कर दी है, उन्होंने बताया कि "पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपी पंचू तोमर और संदीप तोमर के खिलाफ अपराधिक और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है, दोनों आरोपी गोहद के एंडोरी गांव के रहने वाले हैं. यह घटना 9 अगस्त की है लेकिन इस मामले एससी-एसटी एक्ट की धाराएं लगनी थी तो इसकी जांच की गई और वीडियो में स्थिति स्पष्ट होने से जांच के उपरांत 11 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.