Madhya Pradesh Mantrimandal Vistar: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के मंत्रिमंडल की शपथ समारोह में 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. बताया जा रहा है कि मोहन कैबिनेट में ओबीसी कोटे से 12 मंत्री, जनरल से 7 और एसटी वर्ग से 4 मंत्री बने हैं. मोहन यादव की कैबिनेट में सीनियर और जूनियर मंत्रियों का कॉन्बिनेशन दिखाई देगा. मंत्रिमंडल में हर लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से प्रतिनिधित्व दिखाई देगा, बता दें कि मध्य प्रदेश में नए मंत्रिमंडल को लेकर पिछले करीब 12 दिनों से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी.
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इंदौर रवाना होंगे सीएम मोहन यादव: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव और दो उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को शपथ दिलाई जाने के बाद से लगातार मंत्रिमंडल को लेकर मशक्कत चल रही थी. मंत्रिमंडल को लेकर पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हाईकमान के साथ मंथन चल रहा था, इसमें सांसद से विधायक और सीनियर नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने और उनकी प्रोफाइल को लेकर पेंच भी सुलझाया गया. दरअसल बताया जा रहा है कि पूर्व में प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए अपनी असहमति जाता दी थी, बाद में पार्टी आलाकमान के निर्देश पर सांसद से विधायक बने सीनियर नेता मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार हुए. यही कारण है कि इस बार के मंत्रिमंडल में नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों का समावेश दिखाई देगा. (Madhya Pradesh Cabinet Expansion)
ये भी पढ़ें.. |
इन नेताओं को मिली मंत्रिमंडल में जगह: बताया जा रहा है कि मोहन यादव कैबिनेट में कई सीनियर नेताओं के अलावा नए चेहरों को भी जगह मिलने जा रही है, राज्यपाल को मंत्रियों की सूची दिए पर जाने के बाद मंत्रियों को फोन पहुंचना शुरू हो गए हैं. कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, राकेश शुक्ला, नारायण सिंह कुशवाहा, प्रदुम्न सिंह तोमर, कृष्णा गौर, इंदल सिंह कंसाना, संपतिया उईके, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, चेतन कश्यप, इंदर सिंह परमार, अर्चना चिटनिस का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. इसके अलावा गोपाल भार्गव, गायत्री पवार, संजय पाठक, हेमंत खंडेलवाल, निर्मला भूरिया, रीति पाठक, नागर सिंह चौहान, शैलेंद्र जैन और नारायण सिंह कुशवाह, हरिशंकर खटीक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.