गोंडाः जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गोंडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों पर फिर से हमला बोला. कहा कि अगर कोई झूठ बोलने पर उतारू हो जाए तो किसी की जिंदगी को बर्बाद कर सकता है, मेरे इशारा समझो. सांसद ने 5 जून को अयोध्या चलने का आह्नान किया. सांसद लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.
शनिवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि 'एक आकड़े में सामने आया है कि यौन शोषण के आरोप के चलते प्रति घंटे 200 नौजवान आत्महत्या करते हैं. यौन शोषण के कानून में बदलाव की जरूरत है.' उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर कोई जिद कर ले कि मैं झूठ बोलने पर उतारू हो जाऊं तो उसकी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है, मेरे भाइयों मेरा इशारा समझो.'
सांसद बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि यौन शोषण कानून में बदलाव की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में होने वाले जनचेतना महारैली को लेकर लोगों से जन समर्थन मांगा. कहा कि '5 जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में पूरे देश के संत होंगे. हम सब लोगों ने मिलकर यह तय किया है, संतों के आह्नान पर वहां कम से कम 11 लाख लोग इकट्ठा होंगे. संत उस दिन बोलेंगे और पूरा देश सुनेगा. संत जो भी बोलेंगे आपके लिए, आपके कल्याण के लिए और आपके भविष्य के लिए ही बोलेंगे. हमारी आवाज को कोई नकार सकता है, लेकिन देश के संतों की आवाज कोई दबा नहीं सकता है.'
राजनीति से संन्यास लेने की बात का जिक्र करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा 'मैं 2014 में ही राजनीति से संन्यास लेना चाहता था. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान बहराइच में अमित शाह से मिलकर उन्हें ये बात बताई भी थी, लेकिन उन्होंने मुझे संन्यास नहीं लेने दिया था. उन्होंने कहा कि आप चुनाव लड़िए'.
ये भी पढ़ेंः मोदी-योगी की जोड़ी ने बदली बनारस के साथ पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर, किए 115 दौरे