भोपाल। साल 2023 का साल बीजेपी के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर रहा है. पहले तो पार्टी से अंदरुनी कलह की खबरें सामने आई. इसके बाद सीधी पेशाब कांड ने प्रदेश सरकारी की काफी किरकरी कराई. इस पेशाब कांड पर ऐसी सियासत गरमाई की बीजेपी नेता के पाप की माफी खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को मांगनी पड़ी. ये मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब एक और वीडियो सामने आया है. इस बार यह वीडियो किसी कार्यकर्ता का नहीं बल्कि विधायक का है. वीडियो में टिमरनी से बीजेपी विधायक संजय शाह आदिवासियों को धमकाते नजर आ रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने आदिवासियों को धमकाया: ऐसा लग रहा कि सावन में बीजेपी पर महाकाल की कृपा बरस नहीं रही है, तभी तो सीधी के बाद अब हरदा से बीजेपी नेता का वीडियो सामने आया है. हरदा की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय शाह ने आदिवासी और कोरकू समाज के लोगों को अपशब्द कहे, इतना ही नहीं हाथ में डंडा लेकर उन्हें धमकाया भी. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो आने के बाद एक बार फिर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है.
कांग्रेस बोली-बीजेपी से आदिवासियों को खतरा: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों से ही आदिवासियों को सबसे ज्यादा खतरा है. "कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी विधायक ने फिर आदिवासियों पर हमला किया. भाजपा विधायक संजय शाह ने आदिवासी और कोरकू समाज के लोगों को हाथ में डंडा लेकर गालियां दी. आदिवासी समाज के लोगों को उठा कर ले जाने की धमकी दी. भाजपा की शिवराज सरकार ने हमेशा से आदिवासियों को अन्याय और अत्याचार करने की मशीन और वोट बैंक समझ रखा है."
सुर्खियो में सीधी पेशाब कांड: बता दें मंगलवार को सामने आया सीधी पेशाब कांड का वीडियो अभी भी सुर्खियो में है. सीधी में बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी पर पेशाब कर दी गई थी. वीडियो सामने आने के बाद मामले में जमकर राजनीति हुई. लिहाजा एमपी सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और एनएसए के तहत कार्रवाई की. इसके साथ ही आरोपी के घर पर बलुडोजर की कार्रवाई की. वहीं इसके बाद पीड़ित को सीएम हाउस बुलाकर मुख्यमंत्री ने पैर धुलकर गलती की माफी मांगी. इसके अलावा गुरुवार शाम को ही पाड़ित को 5 लाख नगद और आवास बनवाने के लिए अलग से डेढ़ लाख की राशि स्वीकृत की.