ETV Bharat / bharat

MP: BJP कार्यालय पहुंचे 9 राज्यों के युवा मोर्चा के पदाधिकारी, श्रीराम के नारे लगाते हुए VD शर्मा का किया स्वागत

रविवार को बीजेपी युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा भोपाल में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पहुंची. इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जय श्रीराम के नारे से स्वागत किया.

Officials of 9 states reached BJP office
बीजेपी कार्यालय पहुंचे 9 राज्यों के पदाधिकारी
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:20 PM IST

बीजेपी कार्यालय पहुंचे 9 राज्यों के पदाधिकारी

भोपाल। बीजेपी शासित राज्यों में युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पहुंची. इस दौरान 9 राज्यों के पदाधिकारियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जय श्रीराम के नारे से स्वागत किया. इस दौरान पूरा परिसर जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान कर दिया. इस यात्रा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि सुशासन यात्रा विगत 21 तारीख से एमपी में पहुंची है. साथ में कहा कि देश भर के 40 युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एमपी के भ्रमण पर निकले हैं और गुड गवर्नेंस का अनुभव सीएम के साथ साझा किया है.

एमपी के भ्रमण करने को निकले 40 पदाधिकारी और कार्यकर्ताः इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि रविवार को 9 राज्यों के भाजपा युवा मोर्चा के 40 पदाधिकारी और कार्यकर्ता एमपी के भ्रमण करने को निकले हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में शिवराज सरकार का सुशासन व्यवस्था और भाजपा की ओर से किए गए कार्यों को देखा और समझने का प्रयास किया है.

इन राज्यों के युवा कार्यकर्ता शामिलः इस यात्रा में 9 राज्यों के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर, पंजाब ,उत्तर प्रदेश, झारखंड ,बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र राज्य शामिल हैं. यह सभी बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी पहले यह इंदौर भी गए थे और वहां इन्होंने बीजेपी के कई पदाधिकारियों से मुलाकात की थी.

जम्मू युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने की शिवराज सुशासन की तारीफः इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा था कि देश में स्वच्छता के मामले में भले ही इंदौर आगे हो, लेकिन वह सुरक्षा के मामले में भी आगे है. इसये ये देखने को मिल रहा है कि देर रात यहां 56 दुकानों और बाजारों में महिलाएं सुरक्षित भाव से आसानी से निकलती है, जो जम्मू कश्मीर में मुमकिन नहीं है. इस पर जम्मू बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि इस खूबी और शिवराज सरकार के सुशासन व्यवस्था के बारे में जम्मू में जाकर लोगों को हम बताएंगे. बता दें कि प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे. वहीं, प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि इंदौर में पीएम मोदी के कई कार्यक्रम हुए. इसमें उन्होंने जिले की खानपान की तारीफ की हैं और देर रात लगने वाले बाजारों में जिस तरह से आमजन के साथ महिलाएं और बेटियां सुरक्षित भाव से निकलती है. ऐसा ही भाव जम्मू में हर जगह हो. इसके प्रयास युवा मोर्चा कर रहा है. इसके लिए युवा मोर्चा हर राज्यों की खूबियों को दूसरे राज्यों में जाकर जानने का प्रयास भी कर रहा है.

ये भी पढ़ें :-

पंजाब युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने 'आप' पर साधा निशानाः वहीं. युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा में शामिल हुए पंजाब बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी करमवीर सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है. तब से नशे के साथ युवा अन्य गिरफ्त में आ गए हैं. ऐसे में पंजाब जाकर ये मध्यप्रदेश की योजनाओं को वहां के युवाओं के बीच साझा करेंगे.

बीजेपी कार्यालय पहुंचे 9 राज्यों के पदाधिकारी

भोपाल। बीजेपी शासित राज्यों में युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पहुंची. इस दौरान 9 राज्यों के पदाधिकारियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जय श्रीराम के नारे से स्वागत किया. इस दौरान पूरा परिसर जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान कर दिया. इस यात्रा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि सुशासन यात्रा विगत 21 तारीख से एमपी में पहुंची है. साथ में कहा कि देश भर के 40 युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एमपी के भ्रमण पर निकले हैं और गुड गवर्नेंस का अनुभव सीएम के साथ साझा किया है.

एमपी के भ्रमण करने को निकले 40 पदाधिकारी और कार्यकर्ताः इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि रविवार को 9 राज्यों के भाजपा युवा मोर्चा के 40 पदाधिकारी और कार्यकर्ता एमपी के भ्रमण करने को निकले हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में शिवराज सरकार का सुशासन व्यवस्था और भाजपा की ओर से किए गए कार्यों को देखा और समझने का प्रयास किया है.

इन राज्यों के युवा कार्यकर्ता शामिलः इस यात्रा में 9 राज्यों के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर, पंजाब ,उत्तर प्रदेश, झारखंड ,बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र राज्य शामिल हैं. यह सभी बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी पहले यह इंदौर भी गए थे और वहां इन्होंने बीजेपी के कई पदाधिकारियों से मुलाकात की थी.

जम्मू युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने की शिवराज सुशासन की तारीफः इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा था कि देश में स्वच्छता के मामले में भले ही इंदौर आगे हो, लेकिन वह सुरक्षा के मामले में भी आगे है. इसये ये देखने को मिल रहा है कि देर रात यहां 56 दुकानों और बाजारों में महिलाएं सुरक्षित भाव से आसानी से निकलती है, जो जम्मू कश्मीर में मुमकिन नहीं है. इस पर जम्मू बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि इस खूबी और शिवराज सरकार के सुशासन व्यवस्था के बारे में जम्मू में जाकर लोगों को हम बताएंगे. बता दें कि प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे. वहीं, प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि इंदौर में पीएम मोदी के कई कार्यक्रम हुए. इसमें उन्होंने जिले की खानपान की तारीफ की हैं और देर रात लगने वाले बाजारों में जिस तरह से आमजन के साथ महिलाएं और बेटियां सुरक्षित भाव से निकलती है. ऐसा ही भाव जम्मू में हर जगह हो. इसके प्रयास युवा मोर्चा कर रहा है. इसके लिए युवा मोर्चा हर राज्यों की खूबियों को दूसरे राज्यों में जाकर जानने का प्रयास भी कर रहा है.

ये भी पढ़ें :-

पंजाब युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने 'आप' पर साधा निशानाः वहीं. युवा मोर्चा की सुशासन यात्रा में शामिल हुए पंजाब बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी करमवीर सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है. तब से नशे के साथ युवा अन्य गिरफ्त में आ गए हैं. ऐसे में पंजाब जाकर ये मध्यप्रदेश की योजनाओं को वहां के युवाओं के बीच साझा करेंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.