भोपाल। राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में एक परिवार हाथ में बैनर लिए पैदल चलता आ रहा था. इस परिवार में एक बुजुर्ग मां, बुजुर्ग पिता और नौजवान बेटा शामिल थे. तीनों के हाथ में एक बैनर था, जिस पर लिखा था कि 'पैदल न्याय यात्रा'...ग्राम बोरधी रेहटी बुधनी विधानसभा से मुख्यमंत्री निवास भोपाल तक. फिर लिखा था कि मामाजी हमें न्याय दिलाओ, दबंगों से जमीन मुक्त कराओ. ईटीवी भारत ने इस परिवार के मुखिया रामस्वरूप सेन से बात की तो उन्होंने कहा कि ''हमारी जमीन को पहले गलत ढंग से नाम करवाकर दूसरों को बेच दिया. जब बुधनी न्यायालय में केस चला तो उसे माननीय कोर्ट ने उनकी गलत रजिस्ट्री को शून्य घोषित कर दिया. इसके बाद हम कब्जा लेने गए तो हमें डरा धमका दिया. अब भी जमीन पर वे ही लोग काबिज हैं. हमने थाना प्रभारी को आवेदन दिया तो भी हमें मदद नहीं मिली. इसीलिए मामा यानी सीएम शिवराज सिंह से गुहार लगाने आए हैं.''
जमीन मुक्त कराने के लिए मां बेटे चढ़ गए थे टंकी पर: इसके पहले 29 मार्च 2023 को भोपाल में गांव की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने से परेशान मां बेटे ने पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय की गुहार लगाई थी. यह मामला भोजपुरा कलां नजीराबाद निवासी श्यामबाई पति दौलतराम का था. श्यामबाई का कहना था कि ''पति दौलतराम के स्वामित्व की 5 एकड़ जमीन ग्राम भुजपुरा कला तहसील बैरसिया में है. जिसका पट्टा मेरे पति दौलत राम के नाम से शासन ने दे रखा है. 3 एकड़ में गेहूं, 2 एकड़ में सरसों की फसल लगी हैं. गांव के रहने वाले मोती लाल गौर, राधेश्याम गौर, पूर्व सरपंच गया प्रसाद, कल्लू गौर, प्रकाश गौर, बाबूलाल गौर, देवा गौर, रामस्वरूप गौर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. वह धारदार हथियार लेकर जमीन पर पहुंच जाते हैं. गया प्रसाद बंदूक दिखाकर धमकाता है. वह लोग फसल नहीं काटने देते, पुलिस सुनवाई नहीं करती.''
एक परिवार जमीन के लिए दो बार चढ़ चुका है टंकी पर: भोपाल के गोविंदपुरा स्थित कस्तूरबा नगर में एक परिवार अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर दो बार पानी की टंकी पर चढ़ चुका है. टंकी पर चढ़े पति-पत्नी औबेदुल्लागंज में अपनी जमीन पर हुए कब्जे को हटाने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार टंकी पर चढ़ने वाले परिवार के मुखिया का नाम रीतेश गोस्वामी था और वह भोजपुर, रायसेन का निवासी था. वह अपनी पत्नी सीमा और 3 बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया था.