भोपाल। शहर में बड़े मीडिया समूह में बीते 2 दिन से पारिवारिक शादी समारोह चल रहा है. इसमें बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इनमें परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान और उनके साथ फिल्म डायरेक्टर किरण राव भी पहुंची. इनके अलावा फेमस कवि और कथावाचक कुमार विश्वास, फेमस टीवी शो के अभिनेता और कवि शैलेष लोढ़ा, मेवाड़ घराने के प्रिंस लक्ष्य राज सिंह भी विवाह आयोजन में पहुंचे. राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए.
![Film Actor Amir Khan and Congress leader Sachin Pilot came to Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-celebrityinwedding-story12-7211590_25012023205528_2501f_1674660328_938.jpeg)
फिल्मी कलाकारों की पसंदीदा जगह: यह आयोजन 24 से 26 जनवरी तक चलेगा. जानकारी के अनुसार भोपाल की यह अब तक की सबसे बड़ी वेडिंग सेरेमनी है. इसके लिए शहर के पास ही में बड़ा आशियाना बनाया गया है. भोपाल इन दिनों फिल्मी कलाकारों की पसंदीदा जगह बनी हुई है. यहां हर सप्ताह कोई ना कोई फिल्म अभिनेता जरूर आता है. करीब 7 फिल्मों की शूटिंग भोपाल और उसके आसपास की लोकेशन पर चल रही है. 32 से अधिक वेबसीरिज की शूटिंग की जा रही है. कुछ दिन पहले फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और कंगना राणावत शूटिंग करके गए हैं.
MP Film Tourism: यहां पर है फिल्म मेंकिंग के लिए बेस्ट लोकेशन, देश का फिल्म डेस्टिनेशन बन रहा MP
एमपी टूरिज्म ने अपनी शूटिंग लोकेशन में किया शामिल: भोपाल और उसके आसपास करीब 150 लोकेशन फिल्म के आर्ट डायरेक्टर द्वारा चिन्हित की गई थी. इन्हें एमपी टूरिज्म ने भी अपनी शूटिंग लोकेशन में शामिल कर लिया है. इनमें गौहर महल, बड़ी झील, वन विहार, कोलार डेम, कलियासोत डेम आदि मुख्य लोकेशन हैं. यह कलाकारों का खास भाती हैं.