कडपा: वाईएस विवेका हत्याकांड में आरोपी कडपा सांसद अविनाश रेड्डी ने सीबीआई के नोटिस पर एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने सीबीआई अधिकारियों को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि वह कल (इस महीने की 22 तारीख) सुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगे.
पत्र में कहा गया है कि वह अपनी मां की बीमारी के कारण कल की सुनवाई में शामिल नहीं हो रहे हैं. वह और समय चाहते हैं. फिलहाल अविनाश रेड्डी की मां श्रीलक्ष्मी कुरनूल का सीने में दर्द के कारण इस महीने की 19 तारीख से विश्वभारती अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहां डॉक्टरों ने सीने में दर्द को लेकर तरह-तरह के टेस्ट किए. डॉक्टरों ने कहा कि अविनाश रेड्डी की मां श्रीलक्ष्मी की एंजियोग्राम भी किया गया था. अविनाश रेड्डी भी अपनी मां के साथ अस्पताल में मौजूद हैं. उन्होंने एक पत्र लिखा कि वह कल सुनवाई में शामिल नहीं हो सकते क्योंकि डॉक्टरों ने कहा कि मां की हालत चिंताजनक है और वह मां को ऐसी मुश्किल स्थिति में नहीं छोड़ सकते.
पत्र में कहा गया है कि जब मां को विश्व भारती अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी तो वह आएंगे और जांच में सहयोग करेंगे. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मां को डिस्चार्ज होने में कम से कम दस दिन लगेंगे.
पूर्व में दो बार जारी नोटिस की तारीखों पर भी अविनाश रेड्डी सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुए. जैसा कि अविनाश रेड्डी ने जवाब दिया कि वह तीसरी बार जारी नोटिस में भी नहीं आ पाएंगे, इस बात पर काफी उत्सुकता है कि आखिर सीबीआई अधिकारियों की प्रतिक्रिया क्या होगी.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री बंडारू सत्यनारायणमूर्ति ने एनटी रामाराव के लिए की भारत रत्न की मांग