ETV Bharat / bharat

MP: बस-बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर किया पथराव - धार सड़क हादसा

धार में आज एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपति और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल बस को थाने ले जाया गया, वहीं हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर पथराव किया. (dhar road accident) (mp accident news) (bus hit bike 4 people died) (4 people died in dhar road accident)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 11:51 AM IST

धार। जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में एबी रोड पर एक बस द्वारा मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी, इस भीषण हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई. फिलहाल घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर पथराव किया.(dhar road accident) (mp accident news)

बस-बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

ऐसे हुआ हादसा: धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाकानेर घाट के एक परिवार के 4 लोगों की मौत दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई. मृतक धामनोद की ओर से गणेश घाट बाकानेर अपने गांव जा रहे थे, तभी भाटी ढाबे के सामने चौराहे से टर्न लेते समय तेज गति से सामने से बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर पति-पत्नी और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर घायल अवस्था में एक बच्चे को धामनोद अस्पताल लाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया. (bus hit bike 4 people died)

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत, जनता ने हाईवे जाम किया

आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर किया पथराव: जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9712 ने बाइक को टककर मारी, जिसके बाद धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं काकड़दा चौकी का बल घटनास्थल पर पहुंचा. हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में देवी सिंह, अनीता, चेतन, व चिंटू निवासी बाकानेर शामिल हैं. हादसे के बाद धामनोद पुलिस ने तत्परता से बस को धामनोद खलघाट टोल के आगे विनायक ढाबे पर रोक लिया, जिसे धामनोद थाने ले जाया गया. वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हादसे के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर पथराव किया. (4 people died in dhar road accident)

धार। जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में एबी रोड पर एक बस द्वारा मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी, इस भीषण हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई. फिलहाल घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर पथराव किया.(dhar road accident) (mp accident news)

बस-बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

ऐसे हुआ हादसा: धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाकानेर घाट के एक परिवार के 4 लोगों की मौत दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई. मृतक धामनोद की ओर से गणेश घाट बाकानेर अपने गांव जा रहे थे, तभी भाटी ढाबे के सामने चौराहे से टर्न लेते समय तेज गति से सामने से बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर पति-पत्नी और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर घायल अवस्था में एक बच्चे को धामनोद अस्पताल लाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया. (bus hit bike 4 people died)

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत, जनता ने हाईवे जाम किया

आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर किया पथराव: जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9712 ने बाइक को टककर मारी, जिसके बाद धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं काकड़दा चौकी का बल घटनास्थल पर पहुंचा. हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में देवी सिंह, अनीता, चेतन, व चिंटू निवासी बाकानेर शामिल हैं. हादसे के बाद धामनोद पुलिस ने तत्परता से बस को धामनोद खलघाट टोल के आगे विनायक ढाबे पर रोक लिया, जिसे धामनोद थाने ले जाया गया. वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हादसे के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने एबी रोड पर पथराव किया. (4 people died in dhar road accident)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.