कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में शनिवार को एक मां-बेटे के सुसाइड का मामला सामने आया है. दोनों का शव उनके फ्लैट से बरामद किया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. दोनों शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी. मामला आर्थिक तंगी से जोड़कर देखा जा रहा है.
घर से आ रही थी बदबू : बोरखेड़ा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 80 फीट रोड स्थित पुखराज डिवाइन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट में 58 वर्षीय सतविंदर कौर अपने बेटे 29 वर्षीय रॉबिन के साथ रहती थी. आसपास के लोगों के अनुसार गुरुवार को आखिर बार दोनों को देखा गया था. बताया जा रहा है कि दो दिनों से मां-बेटे परिजन और दोस्तों का फोन भी नहीं उठा रहे थे. लोगों ने उनके फ्लैट पर पहुंचकर, कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला. घर से बदबू भी आ रही थी. इसपर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो घटना का पता चला. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि करीब 2 दिन पहले ही उन्होंने आत्महत्या की है.
पढ़ें. Suicide in Kota : 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- परिवार पर बोझ हूं
पति की भी कोरोना में हुई थी मौत : मृतका के पति की भी कोरोना के दौर में मौत हो गई थी. उनका गुमानपुरा में कपड़े की दुकान और शराब का व्यवसाय था, जो बीमारी और फिर निधन के चलते बंद हो गया था. बताया जा रहा है कि रॉबिन पर भी कुछ कर्ज था, जिसके चलते उन्हें कुछ लोग परेशान कर रहे थे. एक साल पहले इससे परेशान होकर रॉबिन कहीं बाहर चला गया था, लेकिन तब भी लोग परेशान कर रहे थे. कुछ सेटलमेंट होने के बाद 6 महीने पहले ही रॉबिन लौटा था.
एक बुक में लिखी है परिवार की स्टोरी : सीआई शेखावत का कहना है कि आत्महत्या करने वाला परिवार किराए से रहते था. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन रॉबिन ने अपने परिवार की स्टोरी एक नोटबुक में लिखी है. नोटबुक में अधिकांश बातें बिजनेस के संबंध में ही लिखी हुई हैं. उसमें तारीख के साथ जानकारी दी गई है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जांच की जाएगी.