ETV Bharat / bharat

ग्रामीणों ने पांच बच्चे की मां को प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में पकड़ा, अर्द्धनग्न अवस्था में घुमाया - झारखंड के दुमका अर्द्धनग्न अवस्था में युगल

झारखंड के दुमका स्थित मसिलया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की हैवानियत सामने आई है. यहां पांच बच्चों की मां को प्रेमी के साथ पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की और अर्द्धनग्न अवस्था में गांव में घुमाया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

objectionable condition with lover in dumka
ग्रामीणों ने पांच बच्चे की मां को प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में पकड़ा, अर्द्धनग्न अवस्था में घुमाया
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 11:33 AM IST

दुमकाः जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच बच्चे की मां को ग्रामीणों ने अधेड़ प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पहले दोनों की पिटाई की फिर अर्धनग्न अवस्था में गांव में घुमाया . इसमें प्रेमी युगल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. इधर पुलिस ने मारपीट के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि गांव से किसी ने पुलिस को खबर कर दी थी कि एक महिला को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद ग्रामीण दोनों की पिटाई कर अर्द्ध नग्न स्थिति में घुमा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तो आरोपियों के कब्जे से प्रेमी युगल को छुड़ाया और दोनों को अपने कब्जे में लिया. पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इससे घायल अवस्था में इलाज के लिए उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का सिर फट गया है,जबकि अधेड़ के चेहरे पर चोट लगी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का 54 वर्षीय सुनील मंडल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों को इसकी जानकारी थी और वे लोग उन दोनों पर नजर बनाए हुए थे. इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों को साथ पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पिटाई कर दी. मसलिया पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों के नाम नीरज हेम्ब्रम, नुसि्सल हेम्ब्रम, कालेश्वर हेम्ब्रम, महेश्वर हेम्ब्रम, नरेश मुर्मू और रामधन टूडू बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मानवता शर्मसार : नवजात शिशु का सिर मुंह में दबाकर जा रहा था कुत्ता

क्या कहते हैं जिले के एसपीः इस पूरे मामले पर दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि ग्रामीणों को दोनों के संबंध की जानकारी थी. इस बीच दोनों को साथ पकड़ने के बाद मारपीट करने लगे. जानकारी पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. कानून अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

दुमकाः जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच बच्चे की मां को ग्रामीणों ने अधेड़ प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पहले दोनों की पिटाई की फिर अर्धनग्न अवस्था में गांव में घुमाया . इसमें प्रेमी युगल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. इधर पुलिस ने मारपीट के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि गांव से किसी ने पुलिस को खबर कर दी थी कि एक महिला को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद ग्रामीण दोनों की पिटाई कर अर्द्ध नग्न स्थिति में घुमा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तो आरोपियों के कब्जे से प्रेमी युगल को छुड़ाया और दोनों को अपने कब्जे में लिया. पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इससे घायल अवस्था में इलाज के लिए उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का सिर फट गया है,जबकि अधेड़ के चेहरे पर चोट लगी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का 54 वर्षीय सुनील मंडल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों को इसकी जानकारी थी और वे लोग उन दोनों पर नजर बनाए हुए थे. इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों को साथ पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पिटाई कर दी. मसलिया पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों के नाम नीरज हेम्ब्रम, नुसि्सल हेम्ब्रम, कालेश्वर हेम्ब्रम, महेश्वर हेम्ब्रम, नरेश मुर्मू और रामधन टूडू बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मानवता शर्मसार : नवजात शिशु का सिर मुंह में दबाकर जा रहा था कुत्ता

क्या कहते हैं जिले के एसपीः इस पूरे मामले पर दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि ग्रामीणों को दोनों के संबंध की जानकारी थी. इस बीच दोनों को साथ पकड़ने के बाद मारपीट करने लगे. जानकारी पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. कानून अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.