कोरबा: जिले के मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल में गुरुवार को एक ऐसा मामला आया, जिसने पुलिस के साथ ही चिकित्सकों को भी सकते में डाल दिया है. दरअसल शहर से लगे हुए दादरकला निवासी देवानंद अपनी पत्नी के साथ रहता है. जिनकी 4 दिन की एक बच्ची है. बच्ची को लगातार खांसी आ रही थी. इसके इलाज के लिए नवजात की मां ने ही उसे दवा समझकर कीटनाशक पिला दिया.
बच्ची को खांसी की थी शिकायत: खांसी से निजात पाने के लिए ही बच्चे की मां ने गलती से कीटनाशक दवा बच्ची को पिला दिया. बोतल के ढक्कन से काफी कम मात्रा में कीटनाशक दवा बच्ची को पिलाया था. जब बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी, तब उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची फिलहाल एसएनसीयू वार्ड में भर्ती है.
बच्ची का इलाज जारी : मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मान्यता मिलने के बाद जिला अस्पताल कोरबा में व्यवस्था भी दुरुस्त हुई है. एसएनसीयू वार्ड में शिशु रोग विशेषज्ञ भी मौजूद हैं. जिनकी विशेष निगरानी में 4 दिन के नवजात का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई है.
यह भी पढ़ें: ASI Murder in Korba: विधानसभा में एएसआई हत्याकांड की गूंज, पांचवे दिन भी हत्यारे का सुराग तलाशती रही पुलिस
बच्ची की हालत खतरे से बाहर: इस विषय में सिविल लाइन थाना प्रभारी शौर्य प्रताप उपाध्याय ने बताया कि "दादरकाला निवासी देवानंद की पत्नी ने गलती से अपने बच्चे को कीटनाशक पिला दिया था. बच्ची का इलाज फिलहाल जारी है. जोकि कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है. मौके पर पहुंचकर हमने आवश्यक कार्रवाई की है. फिलहाल बच्ची की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है."