ETV Bharat / bharat

चंद्रपुर में 3 साल की बच्ची को बचाने तेंदुए से भिड़ी मां, डंडे से मारकर नरभक्षी को भगाया - महाराष्ट्र के चंद्रपुर की घटना

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक मां अपनी तीन साल की बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई और उसके जबड़े से बच्ची को छुड़ा लिया. महिला ने डंडे से मारकर तेंदुए को भगा दिया. घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Mother clashed with leopard to save 3-year-old girl in Chandrapur
चंद्रपुर में 3 साल की बच्ची को बचाने तेंदुए से भिड़ी मां
author img

By

Published : May 11, 2022, 9:35 PM IST

Updated : May 11, 2022, 10:49 PM IST

चंद्रपुर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के चंद्रपुर के दुर्गापुर गांव में तीन साल की बच्ची घर के बाहर बैठ खाना खा रही थी, इसी बीच एक तेंदुआ आ गया और वह उसे अपने जबड़े में दबोचकर भागने लगा. इतने में मां की नजर बच्ची पर पड़ी और वह तेंदुए के सामने कूद गई और डंडे से हमला कर तेंदुए के मुंह से बच्ची को छुड़ा लिया. इस हमले में बच्ची की जान बच गई है. हालांकि, वह घायल है और उसका चंद्रपुर के जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

चंद्रपुर में 3 साल की बच्ची को बचाने तेंदुए से भिड़ी मां,

घटना मंगलवार रात की बताई गई है. वहीं घटना के बाद मामले की जांच करने पहुंचे वन विभाग के 10 अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. ग्रामीण तेंदुए को जान से मारने की मांग कर रहे थे.बताया जाता है कि तेंदुए पर डंडे से हमले के बाद उसने बच्ची को तो छोड़ दिया, लेकिन मां ज्योति पुप्पलवार पर हमला करने के लिए झपटा. हालांकि, ज्योति डरी नहीं और डंडे से कई प्रहार तेंदुए पर कर दिए. मां के आक्रामक रुख को देख तेंदुए को हार माननी पड़ी और वह भाग गया.

इस बारे में ज्योति पुप्पलवार ने बताया, मेरी बेटी घर के आंगन में खाना खा रही थी और मैं नहाने गई थी. नहाकर जैसे ही मैं बाहर निकली तो देखा कि तेंदुए मेरी बेटी को घसीटते हुए ले जा रहा है. मैंने बिना कुछ सोचे समझे उस पर डंडे से हमला कर दिया. हमले के बाद तेंदुए ने बच्ची को छोड़ दिया. लेकिन वह फिर से हमला करने की फिराक में था. मैंने उस पर लगातार डंडे से वार किए तो वह से भाग गया. मां ने बताया कि तेंदुए के मुंह में बच्ची को देख न जाने उसे कहां से हिम्मत आ गई और उसने डंडे से कई बार प्रहार कर दिया.

ये भी पढ़ें- MP girl rescue operation : बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाया गया

गुस्साए लोगों ने जब 10 वन अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बनाया और तेंदुए को मारने की मांग की तो वन विभाग ने भी देर रात तेंदुए को मारने के आदेश जारी कर दिए. तब जाकर लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़ा. अब तेंदुए को पकड़कर मारने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

चंद्रपुर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के चंद्रपुर के दुर्गापुर गांव में तीन साल की बच्ची घर के बाहर बैठ खाना खा रही थी, इसी बीच एक तेंदुआ आ गया और वह उसे अपने जबड़े में दबोचकर भागने लगा. इतने में मां की नजर बच्ची पर पड़ी और वह तेंदुए के सामने कूद गई और डंडे से हमला कर तेंदुए के मुंह से बच्ची को छुड़ा लिया. इस हमले में बच्ची की जान बच गई है. हालांकि, वह घायल है और उसका चंद्रपुर के जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

चंद्रपुर में 3 साल की बच्ची को बचाने तेंदुए से भिड़ी मां,

घटना मंगलवार रात की बताई गई है. वहीं घटना के बाद मामले की जांच करने पहुंचे वन विभाग के 10 अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. ग्रामीण तेंदुए को जान से मारने की मांग कर रहे थे.बताया जाता है कि तेंदुए पर डंडे से हमले के बाद उसने बच्ची को तो छोड़ दिया, लेकिन मां ज्योति पुप्पलवार पर हमला करने के लिए झपटा. हालांकि, ज्योति डरी नहीं और डंडे से कई प्रहार तेंदुए पर कर दिए. मां के आक्रामक रुख को देख तेंदुए को हार माननी पड़ी और वह भाग गया.

इस बारे में ज्योति पुप्पलवार ने बताया, मेरी बेटी घर के आंगन में खाना खा रही थी और मैं नहाने गई थी. नहाकर जैसे ही मैं बाहर निकली तो देखा कि तेंदुए मेरी बेटी को घसीटते हुए ले जा रहा है. मैंने बिना कुछ सोचे समझे उस पर डंडे से हमला कर दिया. हमले के बाद तेंदुए ने बच्ची को छोड़ दिया. लेकिन वह फिर से हमला करने की फिराक में था. मैंने उस पर लगातार डंडे से वार किए तो वह से भाग गया. मां ने बताया कि तेंदुए के मुंह में बच्ची को देख न जाने उसे कहां से हिम्मत आ गई और उसने डंडे से कई बार प्रहार कर दिया.

ये भी पढ़ें- MP girl rescue operation : बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाया गया

गुस्साए लोगों ने जब 10 वन अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बनाया और तेंदुए को मारने की मांग की तो वन विभाग ने भी देर रात तेंदुए को मारने के आदेश जारी कर दिए. तब जाकर लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़ा. अब तेंदुए को पकड़कर मारने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Last Updated : May 11, 2022, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.