गुवाहाटी : असम के नंपुंग पुलिस और 19 असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने छापामारी कर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन) (आईएम) के सक्रिय कैडर अनंग सिंगफौ उर्फ नोंपिओन को गिरफ्तार किया है. मोस्ट वांटेड अपराधी अनंग अपर असम के तिनसुकिया जिला स्थित पेंग्री थानांतर्गत इंथेम गांव का रहने वाला है.
खुफिया सूत्रों से पुलिस को अनंग के खामलांग से थेरिमखान के बीच आवाजाही की खबर मिली थी. जिसके आधार पर जवानों की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर छापामारी की.
सूत्रों के मुताबिक, नंपुंग से 3 किमी दूर थेरिमखान गांव में अनंग ने शरण ली थी. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम की छापामारी अभियान के दौरान, जवानों ने पहले घर को घेर लिया और उसके बाद भीतर से उसकी तलाशी ली गई. उस वक्त अनंग वहां नशे की हालत में था. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ेंः कोविड में कथित अपराधी को अग्रिम जमानत दी जा सकती है : इलाहाबाद हाईकोर्ट
उसके पास से सुरक्षा बल को एक 9एमएम पिस्तौल, 6 राउंड 9 एमएम और 3 (तीन) राउंड एके का जिंदा कारतूस, 1 चीनी हैंड ग्रेनेड, 3 स्मार्टफोन और 1 सामान्य फोन, 1 पावर बैंक, 1000 रुपये नकद, 1 चाकू, 372 ग्राम अफीम और एक ट्रैवेल बैग जब्त किया गया है.
बाद में जब्त सामानों के साथ कैडर को नंपुंग पुलिस को सौंप दिया गया.