नई दिल्ली : कोरोना महामारी से प्रभावित देश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के सरकार के प्रयासों के बीच शिक्षा मंत्रालय को सभी नए मंत्री मिले हैं. ऐसे में नए मंत्रियों के सामने अच्छे प्रदर्शन की चुनौती भी है. देश की नई शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी इसे चुनौती के साथ-साथ एक अवसर के रूप में भी देखती हैं. वहीं टीम मोदी में इस बार महिलाओं को विशेष स्थान मिला है. मंत्रिमंडल में कुल 11 महिला मंत्री भी शामिल की गई हैं. इस पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि न केवल महिलाएं बल्कि मोदी 2.0 का यह मंत्रिमंडल सबका साथ सबका विकास के नारे को बुलंद करता है और इसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व है.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की टीम में काम करने का अवसर मिला है और यह एक बड़ा अवसर है. आज देश की नई शिक्षा नीति के कारण पूरे विश्व में भारत की सराहना हुई है. ऐसे में लक्ष्य यही रहेगा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो देश की शिक्षा के विकास के लिए रोडमैप तैयार हुआ है उसे नीचे तक और जमीन तक उतारना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
पहली बार सांसद बनने के दो साल बाद ही बन गईं मंत्री
झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी भाजपा महिला मोर्चा में उपाध्यक्ष की भूमिका में भी रह चुकी हैं. पहली बार सांसद बनने के 2 वर्ष बाद ही उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल चुकी है. मंत्रिमंडल विस्तार के अगले दिन ही आज प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल देश के सर्वोच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों (IITs) को संबिधित किया बल्कि शिक्षा मंत्रालय के नवनियुक्त मंत्रियों से भी बातचीत की है. इसके बारे में बताते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि किस तरह कोरोना महामारी के बीच बेहतर से बेहतर तरीके से शिक्षा को सभी बच्चों तक पहुंचाया जा सकता है.
जब प्रधामंत्री स्वयं कभी छुट्टी नहीं लेते तो मंत्रीगण भी इस प्रक्रिया में शामिल हों
नए मंत्रिमंडल के बीच एक खबर यह भी आई कि पीएमओ से सभी नवनियुक्त मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहें और अपने संसदीय क्षेत्र में मंत्री बनने के बाद किसी तरह का उत्सव न मनाएं. इस बात पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह एक अच्छी बात है. जब प्रधामंत्री स्वयं कभी छुट्टी नहीं लेते और उनकी प्राथमिकता में हमेशा काम होता है तो मंत्रीगण भी इस प्रक्रिया में शामिल हों यह अच्छी बात है.