जम्मू : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को भारतीय सेना के टाइगर डिवीजन में बलिदान स्तंभ युद्ध स्मारक का दौरा किया. इस दौरान भट्ट ने बलिदान स्तंभ पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां पहुंचने पर जम्मू के टाइगर डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल गौरव गौतम ने भट्ट का स्वागत किया. उन्होंने सैनिकों के साथ भी बातचीत की और देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए कर्तव्य के प्रति समर्पण और व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए उनके मनोबल की सराहना की.
इससे पहले उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा था कि एनसीसी का फैलाव तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है. अपनी विस्तार योजनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय कैडेट कोर का लक्ष्य तटीय क्षेत्रों, सीमावर्ती इलाकों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित हिस्सों में अपने आयाम को बढ़ाना है. इसमें इन दूरस्थ स्थानों के युवाओं को रूपांतरित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनसीसी 'विविधता में एकता' का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि एनसीसी ने अपने गठन के बाद से अनुशासन, चरित्र, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्श एवं मूल्यों को स्थापित किया है. एनसीसी ने देश के अन्य युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यहां सेना, नौसेना और वायु सेना के तीनों अंगों के एक दल ने रक्षा राज्य मंत्री के आगमन पर एक शानदार 'गार्ड ऑफ ऑनर' प्रस्तुत किया. इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने बैंड की सुंदर प्रस्तुति दी. अजय भट्ट ने विभिन्न सामाजिक जागरूकता विषयों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को दर्शाते हुए एनसीसी कैडेट्स द्वारा तैयार किए गए 'फ्लैग एरिया' का भी दौरा किया. तत्पश्चात कैडेटों ने उन्हें अपने संबंधित राज्य निदेशालयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ें - Ajay Bhatt lauds NCC for its role: अजय भट्ट ने एनसीसी की भूमिका की सराहना की