ETV Bharat / bharat

Wing Commander Hanumantarao Sarathi: गृह ग्राम में हुआ विंग कमांडर हनुमंतराव सारथी का अंतिम संस्कार, विमान दुर्घटना में हुए थे शहीद - लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

मध्य प्रदेश के ग्लालियर में बीते शनिवार को वायु सेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट हनुमंतराव सारथी की मौत हो गई थी. उनके पार्थिव शरीर को उनके मूल निवास स्थान लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Wing Commander Hanumantrao Sarathi
विंग कमांडर हनुमंतराव सारथी
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 9:05 PM IST

गृह ग्राम में हुआ विंग कमांडर हनुमंतराव सारथी का अंतिम संस्कार

बेलगावी: मध्य प्रदेश में ग्वालियर के पास वायु सेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें शहीद हुए पायलट और विंग कमांडर हनुमंतराव सारथी का पार्थिव शरीर कर्नाटक के बेलगावी पहुंच गया है. सेना के विशेष विमान से रविवार दोपहर 12.30 बजे पार्थिव शरीर बेलागवी के सांबरा हवाईअड्डे लाया गया. उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए विधायक अनिल बेनाके, जिलाधिकारी नितेश पाटिल और बेलागवी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ एमबी बोरालिंगैया हवाई अड्डे पर पहुंचे.

इसके अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचवी दर्शन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में उनके पार्थिव शरीर को खुले वाहन से संभाजी नगर, गणेशपुर, बेलगावी भेजा गया. इसके बाद जनता शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद बेलगावी तालुक के बेन्नाकनहल्ली गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: MP: 2023 के पहले माह में ही 2 प्लेन क्रैश हादसे, जिम्मेदार कौन... मौसम, तकनीकी खराबी या कुछ और

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच हादसा हो गया था. इस हादसे में बेलागवी के गणेशपुर के मूल निवासी विंग कमांडर हनुमंता राव आर सारथी शहीद हो गए. 28 अक्टूबर 1987 को जन्मे हनुमंता राव ने बेलगावी में अपनी शिक्षा पूरी की थी और भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के रूप में सेवा दे रहे थे.

गृह ग्राम में हुआ विंग कमांडर हनुमंतराव सारथी का अंतिम संस्कार

बेलगावी: मध्य प्रदेश में ग्वालियर के पास वायु सेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें शहीद हुए पायलट और विंग कमांडर हनुमंतराव सारथी का पार्थिव शरीर कर्नाटक के बेलगावी पहुंच गया है. सेना के विशेष विमान से रविवार दोपहर 12.30 बजे पार्थिव शरीर बेलागवी के सांबरा हवाईअड्डे लाया गया. उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए विधायक अनिल बेनाके, जिलाधिकारी नितेश पाटिल और बेलागवी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ एमबी बोरालिंगैया हवाई अड्डे पर पहुंचे.

इसके अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचवी दर्शन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में उनके पार्थिव शरीर को खुले वाहन से संभाजी नगर, गणेशपुर, बेलगावी भेजा गया. इसके बाद जनता शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद बेलगावी तालुक के बेन्नाकनहल्ली गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: MP: 2023 के पहले माह में ही 2 प्लेन क्रैश हादसे, जिम्मेदार कौन... मौसम, तकनीकी खराबी या कुछ और

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच हादसा हो गया था. इस हादसे में बेलागवी के गणेशपुर के मूल निवासी विंग कमांडर हनुमंता राव आर सारथी शहीद हो गए. 28 अक्टूबर 1987 को जन्मे हनुमंता राव ने बेलगावी में अपनी शिक्षा पूरी की थी और भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के रूप में सेवा दे रहे थे.

Last Updated : Jan 29, 2023, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.