एर्नाकुलम : इजरायल में रॉकेट हमले में मारी गईं इडुक्की की रहने वाली सौम्या संतोष का पार्थिव शरीर शनिवार शाम कोच्चि लाया गया. इसे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से कोच्चि लाया गया. शव उसके परिवार को सौंप दिया गया. सौम्या के भाई और बहन सहित उनके रिश्तेदार नेदुंबस्सेरी हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. यहां से शव को सड़क मार्ग से उसके गृहनगर ले जाया गया.
सौम्या संतोष बुधवार को हमास के रॉकेट हमले में मारे गए लोगों में शामिल हैं. इजरायल के शहर अश्केलोन में एक घर की छत पर रॉकेट गिरा, जहां सौम्या एक केयरटेकर का काम करती थीं.
पढ़ें- इज़रायल और फिलिस्तीन के संघर्ष की कहानी है पुरानी, जानिये क्या है वजह
वीडियो कॉल पर पति से बात करने के दौरान सौम्या की दर्दनाक मौत हो गई. इजरायल से विशेष विमान से शनिवार सुबह पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया था.
दिल्ली हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और इजरायल के उप-दूत रोनी येदिदिया क्लेन ने पुष्पांजलि अर्पित की थी. सौम्या का एक नौ साल का बेटा भी है.