मुरैना। वैसे तो मध्यप्रदेश में आए दिन जबरन धर्मांतरण के कई मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम परिवार अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाना चाहता है. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि खुद मुस्लिम संप्रदाय के कुछ लोग हैं. जिले के जौरा कस्बे में जुमे की नमाज के बाद एकजुट हुए मुसलमानों ने अपने ही धर्म के एक व्यक्ति का घर तोड़ दिया. पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि मस्जिद कमेटी के लोग जबरन उसके घर को तोड़कर मस्जिद की जगह में मिलाने का प्रयास कर रहे हैं. वे पिछले 30 साल से उसको प्रताड़ित कर रहे हैं. अपने ही धर्म के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर धर्म परिवर्तन कर हिन्दू बनना चाहता है. उधर मस्जिद के धर्म गुरु ने आज मुरैना एसपी को ज्ञापन देते हुए पीड़ित पर जबरन मस्जिद की जगह पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है.
मस्जिद में मिलने के लिए तोड़ा घर: जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के जौरा कस्बे में मस्जिद के ठीक सामने यूसुफ खान नामक व्यक्ति का घर बना हुआ है. उसका यह घर पुश्तैनी बना हुआ है. इसमें वह पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि जुमे की नमाज के बाद एकजुट होकर मुसलमान भाइयों ने उसका घर तोड़ दिया. जो की पास में लगे CCTV कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है. उसने बताया की मुसलमानों ने यह काम मस्जिद के धर्मगुरु हाजी चौधरी नूर मोहम्मद के इशारे पर किया. धर्म गुरु मेरा मकान तोड़कर इस जगह पर कब्जा कर मस्जिद की जगह में मिलाना चाहते हैं. पीड़ित ने कहा कि घर टूटने के बाद वह सड़क पर आ गया है.
मंदसौर में फिर आया धर्म परिवर्तन का मामला, अफसर खान इस्लाम छोड़ बने कृष्णा सनातनी
30 साल से परेशान यूसुफ परिवार: पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों तक कर दी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यूसुफ का कहना है कि, उसके अपने धर्म के लोग ही उसे पिछले 30 साल से परेशान कर रहे हैं. वह अपने ही धर्म के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनना चाहता है. यही नहीं वह अपने मकान की जगह मंदिर के लिए दान करने को भी तैयार है. उधर मस्जिद के धर्मगुरु हाजी चौधरी नूर मोहम्मद ने आज मुरैना एसपी आशुतोष बागरी से मुलाकात कर एक शिकायती आवेदन दिया है. इस आवेदन में उसने यूसुफ पर मस्जिद की जगह पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. हाजी नूर मोहम्मद का कहना है कि, यूसुफ ने मस्जिद की दो बिस्वा जगह पर अवैध कब्जा कर घर बना लिया है. यह जगह जुमे की नमाज के लिए मस्जिद की है. उन्होंने कोर्ट से स्थगन आदेश भी लिया है, लेकिन तहसीलदार ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए यूसुफ को घर बनाने की परमिशन दे दी. अब वे एसपी के यहां न्याय मांगने के लिए आये हुए हैं.
इश्क ना जाने कोई मजहब...इस्लाम छोड़कर नाजनीन बनीं नैंसी, मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाकर की शादी
धर्म परिवर्तन का मामला निजी: जब इस मामले को लेकर जिले के ADM नरोत्तम भार्गव से बात की गई तो उनका कहना था की पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत की थी. जिस पर से जौरा SDM से जांच कराई थी तो सामने आया की यूसुफ खान की जमीन पट्टे की जमीन है और शासकीय है. बगल से मस्जिद है, तो उन्ही के लोगों ने पीड़ित व्यक्ति के घर पर तोड़फोड़ कर दी है, जो की अपराध की श्रेणी में आता है. एडीएम ने कहा कि जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रहा सवाल धर्म परिवर्तन का तो उनका ये निजी मामला है, उसमे हम कुछ नहीं कर सकते हैं.