केंद्रेपाड़ा : शादी समारोह में खाना खाने से 70 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. सभी पीड़ितों को पट्टामुंडई अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पढ़ें : श्रीनगर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल चलाने वाले संगठन पर आईटी का छापा
सूत्रों के अनुसार, केंद्रपुर के मटिया गांव पट्टामुंडई के कुणाल मल्लिक निमपुर में बारात आई थी. यहीं पर दूल्हे कुणाल समेत 70 से अधिक बाराती बीमार पड़ गए. वहीं पट्टामुंडई अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने पुष्टि की कि बाराती फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए हैं.